कर्नाटक में मुस्लिम कोटा...क्या राहुल गांधी ने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला?

3 weeks ago

Last Updated:April 15, 2025, 14:34 IST

Karnataka Muslim Quota News: कर्नाटक में कास्‍ट सेंसस का डाटा कथित तौर पर लीक हो गया है. इससे कर्नाटक में जातिगत स्थितियों की तस्‍वीर सामने आई है. साथ ही जनसंख्‍या के आधार पर आरक्षण की बात भी की गई है. खासकर मु...और पढ़ें

कर्नाटक में मुस्लिम कोटा...क्या राहुल गांधी ने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला?

कर्नाटक में जातिगत जनगणना का डाटा लीक होने के बाद राहुल गांधी की 'कास्‍ट एंड रिजर्वेशन पॉलिटिक्‍स' पर सवाल उठने लगे हैं. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

कास्‍ट सेंसस का डाटा लीक होने के बाद कर्नाटक की राजनीति में भूचालमुस्लिम समुदाय को 8 फीसद तक आरक्षण देने की सिफारिश की गई हैवोक्‍कालिगा और लिंगायत में इसको लेकर बेचैनी, उल्‍टा न पड़ जाए दांव

नई दिल्‍ली. कर्नाटक में जातिगत जनगणना (Caste Census) का डाटा लीक होने के बाद प्रदेश के साथ ही कांग्रेस पार्टी में तूफान आ गयाा है. कास्‍ट सेंसस में जनसंख्‍या के आधार पर आरक्षण का कोटा भी निर्धारित किया गया है. जनसंख्‍या के आधार किसको कितना फीसद रिजर्वेशन दिया जाए, इसकी भी सिफारिश की गई है. इसको लेकर बवाल मचा हुआ है. दरअसल, कर्नाटक की दो प्रभावशाली जातियों की आबादी मुसलमानों से कम है. रिपोर्ट में मुसलमानों की मौजूदा आरक्षण की सीमा (4 फीसद) को बढ़ाकर सीधे दोगुना यानी 8 प्रतिशत करने का सुझाव दिया गया है. बता दें कि देश में हिन्‍दू फर्टिलिटी और पॉपुलेशन रेट में लगातार गिरावट देखी जा रही है. दूसरी तरफ, मुस्लिम समुदाय के फर्टिलिटी रेट में भी गिरावट आई है, लेकिन वह अभी भी हिन्‍दुओं से ज्‍यादा है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 15, 2025, 14:34 IST

homenation

कर्नाटक में मुस्लिम कोटा...क्या राहुल गांधी ने मधुमक्खी के छत्ते में हाथ डाला?

Read Full Article at Source