Live now
Last Updated:October 04, 2025, 10:22 IST
Today LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गई है. चुनाव आयोग की टीम पटना पहुंच चुकी है. वहीं, कर्नाटक में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलें बढ़ गई हैं.

मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुआई में चुनाव आयोग की टीम बिहार की राजधानी पटना पहुंच चुकी है.
Today LIVE: बिहार में विधानसभा चुनाव की तिथियों का ऐलान आने वाले कुछ दिनों में हो सकता है. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की अगुआई में इलेक्शन कमीशन ऑफ इंडिया की टीम बिहर की राजधानी पटना पहुंच चुकी है. आयोग की टीम चुनाव आयोग की तैयारियों की समीक्षा करेगी. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार शनिवार 4 अक्टूबर को विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही पुलिस के आलाधिकारियों संग बैठक करेंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार के साथ चुनाव आयुक्त सुखबीर सिंह संधू और विवेक जोशी भी दो दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंचे हैं.
उधर, कर्नाटक में साल के अंत तक मुख्यमंत्री बदले जाने की अटकलों के बीच, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इन अफवाहों को खारिज करते हुए कहा कि कांग्रेस अपने प्रदेश नेतृत्व से जुड़े फैसले लेने में पूरी तरह सक्षम है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस यह तय करने में सक्षम है कि पार्टी में क्या होना चाहिए. कृपया यह निर्णय हमारी पार्टी पर छोड़ दें. आप चिंता न करें. जब भी कोई निर्णय लेने की आवश्यकता होगी, पार्टी वह निर्णय लेने में सक्षम है. अटकलों के बारे में उन्होंने कहा कि आप लोगों का एक ही एजेंडा होता है जब भी मैं यहां आता हूं – बस यही सवाल कि पांच साल, ढाई साल…उनकी यह टिप्पणी कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन को लेकर राजनीतिक हलकों में जारी अटकलों की पृष्ठभूमि में आई है.
ओडिशा सरकार को एनजीटी का नोटिस
एनजीटी ने ओडिशा सरकार, जिला कलेक्टर और झारसुगुड़ा के पुलिस अधीक्षक सहित अन्य को नोटिस जारी किया है. यह नोटिस उन आरोपों के संबंध में जारी किया गया है कि झारसुगुड़ा जिले में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र ने 5 हेक्टेयर से अधिक वन भूमि पर अतिक्रमण किया है. सामाजिक कार्यकर्ता सत्रुघन मेहर द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए न्यायाधिकरण ने सभी संबंधित सरकारी प्राधिकारियों के साथ-साथ उक्त स्टील कंपनी के प्रतिनिधियों को आदेश प्राप्त होने के एक महीने के भीतर अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है. सामाजिक कार्यकर्ता ने अपनी याचिका में दावा किया कि आयरन एंड स्टील कंपनी झारसुगुड़ा गांव के मारकुटा में एक एकीकृत इस्पात संयंत्र, एक कैप्टिव पावर प्लांट और एक सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट चला रही है.
October 4, 2025 10:22 IST
Today Live: करूर भगदड़ पर बड़ा अपडेट, SIT करेगी घटनास्थल का दौरा
आज की बड़ी खबर लाइव: करूर भगदड़ मामले की जांच के लिए मद्रास हाईकोर्ट के आदेश पर गठित एक विशेष जांच दल (एसआईटी) जल्द घटनास्थल का दौरा कर सकता है. आईपीएस अधिकारी असरा गर्ग के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. 27 सितंबर को हुई इस घटना में 41 लोगों की जान चली गई थी. जानकारी सामने आई है कि एसआईटी को शनिवार को करूर पुलिस की तरफ से केस फाइलें मिलने की उम्मीद है. इसके बाद जांच शुरू करते हुए एसआईटी घटनास्थल पर जाएगी और गवाहों को भी पूछताछ के लिए बुला सकती है. इस एसआईटी में आईजी असरा गर्ग के अलावा नमक्कल की पुलिस अधीक्षक विमला और सीएससीआईडी पुलिस अधीक्षक श्यामला देवी शामिल हैं. इसी बीच, भगदड़ मामले में फरार संदिग्धों, आनंद और निर्मल कुमार की सक्रिय रूप से तलाश की जा रही है.
October 4, 2025 09:34 IST
Today Live: तमिलनाडु में कोल्ड्रिफ कफ सिरप बैन, मार्केट से हटाने का आदेश
आज की बड़ी खबर लाइव: मध्य प्रदेश और राजस्थान में बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने कोल्ड्रिफ कफ सिरप की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया है. चेन्नई की कंपनी द्वारा निर्मित इस सिरप को बाजार से हटाने के निर्देश दिए गए हैं. दिल्ली और चेन्नई के औषधि नियंत्रण अधिकारियों ने दवा संयंत्र की जांच की है. राजस्थान सरकार ने औषधि नियंत्रक को निलंबित कर दिया और केसन्स फार्मा की दवाओं पर रोक लगाई.
October 4, 2025 08:26 IST
Today Live: समृद्ध लद्दाख के निर्माण के लिए शांति और विकास दोनों जरूरी: उपराज्यपाल गुप्ता
आज की बड़ी खबर लाइव: लद्दाख के उपराज्यपाल कविंदर गुप्ता ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश को समृद्ध बनाने के लिए शांति और विकास दोनों जरूरी हैं तथा इस बात पर बल दिया कि सामान्य स्थिति बहाल करने के साथ-साथ विकास पर भी जोर दिया जाएगा. उपराज्यपाल ने प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क, जवाबदेह और जनता के प्रति सहयोगी रवैया अपनाने का निर्देश भी दिया. केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख की मौजूदा स्थिति की समीक्षा के लिए सुरक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपराज्यपाल गुप्ता ने लेह को पूर्ण राज्य बनाने और इसे छठे अनुसूची में शामिल करने की मांग को लेकर 24 सितंबर को हुए विरोध-प्रदर्शनों का जिक्र किया, जिनमें चार लोगों की मौत हो गई थी और 90 घायल हुए थे. गुप्ता ने हाल में पाबंदियों में छूट मिलने के दौरान लोगों द्वारा प्रदर्शित किये गए संयम और जिम्मेदारी की भावना की तारीफ की और कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखने में लोगों की भूमिका बहुत अहम रही है. उन्होंने आश्वासन दिया कि केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन नागरिकों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और विकास और सद्भाव की उनकी आकांक्षाओं की रक्षा के लिए अथक प्रयास कर रहा है.
October 4, 2025 08:24 IST
Today Live: राहुल गांधी में भारत विरोधी आत्मा है: आचार्य प्रमोद कृष्णम
आज की बड़ी खबर लाइव: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने हाल ही में कोलंबिया यात्रा के दौरान भारत के लोकतंत्र को खतरे में बताया था. उनके बयान पर सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. इसी कड़ी में कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी के बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर की. उन्होंने राहुल गांधी के बयान को भारत विरोधी करार देते हुए कहा, ‘लोकतंत्र का दुर्भाग्य है कि राहुल गांधी जैसे नेता विपक्ष के नेता बन बैठे हैं. विपक्षी दलों ने उन्हें अपना नेता स्वीकार किया, लेकिन वह बार-बार विदेश जाकर भारत का अपमान करते हैं. कभी-कभी लगता है कि उनके भीतर भारत विरोधी आत्मा बस चुकी है. यह उनकी आदत और फितरत बन गई है.’
October 4, 2025 08:22 IST
Today Live: ओडिशा में लैंडस्लाइड से भारी तबाही
आज की बड़ी खबर लाइव: ओडिशा के गजपति ज़िले में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है, जहां भूस्खलन की चपेट में आकर दो लोगों की मौत हो गई. मृतकों की पहचान बस्त्रिगुड़ा ग्राम पंचायत के त्रिनाथ नायक और मेरिपल्ली ग्राम पंचायत के लक्ष्मण नायक के रूप में हुई है. गजपति जिला कलेक्टर मधुमिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी पुष्टि की. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री ने स्थिति का जायजा लेने के लिए ज़िला कलेक्टर से बातचीत की और वाणिज्य एवं परिवहन मंत्री बिभूति भूषण जेना को गजपति जाने और राहत व बचाव कार्यों की निगरानी करने के निर्देश दिए. बस्त्रिगुड़ा क्षेत्र में, जो आर. उदयगिरि थाने के अंतर्गत आता है, भूस्खलन हुआ। इस दौरान लोग घर लौट रहे थे, तभी ग्रामीण इलाके में बड़े-बड़े पत्थर गिर पड़े.
October 4, 2025 08:19 IST
Today Live: महाराष्ट्र में पिकनिक मनाने गए एक ही परिवार के तीन सदस्य समंदर में बहे
आज की बड़ी खबर लाइव: महाराष्ट्र के सिंधुदुर्ग ज़िले में पिकनिक के दौरान अरब सागर में एक ही परिवार के कम से कम तीन सदस्यों की डूबकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य लापता हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि समूह में शामिल 16 वर्षीय एक लड़की को बचा लिया गया. यह घटना शुक्रवार शाम करीब 4 बजे शिरोदा-वेलाघर बीच पर हुई, जो मुंबई से 490 किलोमीटर से अधिक दूर है. अधिकारी ने बताया कि परिवार के आठ लोग पिकनिक पर आए थे. इनमें से दो कुडाल (सिंधुदुर्ग) के रहने वाले थे, जबकि छह अन्य कर्नाटक के बेलगावी से आए थे. सभी आठ लोग तैरने के लिए समुद्र में उतरे थे, लेकिन पानी की गहराई का अंदाज़ा न लगा पाने के कारण वे डूबने लगे. पुलिस और स्थानीय आपदा प्रबंधन टीमों ने बचाव अभियान चलाया और तीन शव बरामद किए, जबकि चार अन्य अब भी लापता हैं. अधिकारी ने बताया कि 16 वर्षीय एक लड़की को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया. शेष चार की तलाश देर शाम तक जारी रही. मृतकों की पहचान फरीन इरफान कित्तर (34), इबाद इरफान कित्तर (13) और नामीरा आफताब अख्तर (16) के रूप में हुई है. लापता लोगों की पहचान इरफान मोहम्मद कित्तर (36), इकवान इमरान कित्तर (15), फरहान मणियार (25) और जाकिर निसार मणियार (13) के रूप में हुई है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 04, 2025, 08:13 IST

1 month ago
