Last Updated:December 21, 2025, 22:13 IST
केरल के स्कूलों में क्रिसमस सेलिब्रेशन को लेकर विवाद हो गया है. (सांकेतिक तस्वीर)तिरुवनंतपुरम. केरल सरकार ने रविवार को उन खबरों की कड़ी निंदा की जिसमें कहा गया था कि कुछ निजी स्कूलों ने क्रिसमस समारोह पर रोक लगा दी है और छात्रों से ली गई रकम वापस कर दी है. सरकार ने चेतावनी दी कि स्कूलों को ‘सांप्रदायिक प्रयोगशाला’ बनने नहीं दिया जाएगा. माकपा के मुखपत्र ‘देशाभिमानी’ में छपी खबर के मुताबिक, संघ परिवार से जुड़े कुछ स्कूलों और एक हिंदू प्रबंधन वाले स्कूल ने क्रिसमस समारोह पर रोक लगाई है. हालांकि, आरएसएस और स्कूल प्रबंधन ने इसका खंडन किया है.
सरकार ने कहा कि केरल जैसे राज्य में, जहां लोकतांत्रिक सोच और धर्मनिरपेक्षता की परंपरा है, ऐसा पहले कभी नहीं हुआ. मामले की तुरंत जांच के आदेश दिए गए हैं. सामान्य शिक्षा मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने कहा कि धर्म या आस्था के नाम पर लोगों को बांटने वाले ‘उत्तर भारतीय मॉडल’ को केरल के स्कूलों में लागू नहीं होने देंगे. उन्होंने कहा कि स्कूल ऐसी जगह हैं जहां बच्चे जाति-धर्म से ऊपर उठकर साथ पढ़ते और बढ़ते हैं. छात्रों के बीच विभाजन फैलाने की कोई भी कोशिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी. अधिकारियों को तुरंत जांच कर रिपोर्ट देने को कहा गया है.
आरएसएस के एक पदाधिकारी ने कहा कि उनकी जानकारी में ऐसा कोई फैसला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, ‘हम किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के खिलाफ नहीं हैं.’ वहीं, जिस हिंदू प्रबंधन स्कूल का जिक्र खबर में है, उसके अधिकारियों ने भी साफ किया कि उनके यहां क्रिसमस समारोह पर कोई रोक नहीं है. प्रबंधन ने कहा कि खाने में ज़हर की आशंका को देखते हुए केक काटने पर रोक है, लेकिन क्रिसमस समारोह होंगे.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Thiruvananthapuram,Kerala
First Published :
December 21, 2025, 22:13 IST

2 hours ago
