कमल हासन आज से हो जाएंगे माननीय, राज्‍यसभा की सदस्‍यता की लेंगे शपथ

1 month ago

Live now

Last Updated:July 25, 2025, 10:45 IST

Sansad Ka Monsoon Session LIVE: संसद के मानसून सत्र के चार दिन बीत चुके हैं, पर विपक्षी दलों का हंगामा अभी तक समाप्‍त नहीं हुआ है. बिहार में वोटर लिस्‍ट को लेकर जारी कवायद पर संसद के दोनों सदनों में विरोध-प्रदर...और पढ़ें

कमल हासन आज से हो जाएंगे माननीय, राज्‍यसभा की सदस्‍यता की लेंगे शपथ

संसद के मानसून सत्र के पहले चार दिन विपक्षी दलों के नेताओं के विरोध और हंगामे की भेंट चढ़ चुके हैं. (फोटो: ANI)

Sansad Ka Monsoon Session LIVE: संसद के मानसून सत्र के शुरू हुए चार दिन बीत चुके हैं, लेकिन सार्थक चर्चा और बहस अभी तक संभव नहीं हो सका है. गुरुवार को संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही विपक्ष के जोरदार विरोध और नारेबाज़ी के चलते पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई थी. संसद के अंदर और बाहर विरोध-प्रदर्शन का दौर जारी रहा. लोकसभा में उस समय हंगामा शुरू हुआ जब सदन में गोवा राज्य की विधानसभा सीटों में अनुसूचित जनजातियों से जुड़े विधेयक (Readjustment of Representation of Scheduled Tribes in Assembly Constituencies of the State of Goa Bill, 2024) पर चर्चा चल रही थी. इस दौरान विपक्षी सदस्य वेल में आकर नारेबाज़ी करने लगे. कार्यवाही की अध्यक्षता कर रहे कृष्ण प्रसाद टेनेटी ने बढ़ते हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी थी.

दूसरी ओर, राज्यसभा में The Carriage of Goods by Sea Bill पर चर्चा चल रही थी, लेकिन वहां भी विपक्षी सांसदों ने बिहार में मतदाता सूची की Special Intensive Revision (SIR) प्रक्रिया को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. राज्यसभा की अध्यक्षता कर रहे सांसद भुवनेश्वर कालिता ने शोर-शराबे को देखते हुए सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले गुरुवार सुबह लोकसभा की कार्यवाही जैसे ही 11 बजे शुरू हुई विपक्षी हंगामे के कारण अध्यक्ष ओम बिरला को सदन को दोपहर 2 बजे तक स्थगित करना पड़ा. सदन में नारेबाज़ी और बैनर लहराने पर अध्यक्ष ने नाराजगी जताते हुए कहा कि सांसदों का यह व्यवहार सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. उन्होंने विशेष रूप से कांग्रेस की ओर संकेत करते हुए कहा, ‘इस तरह का आचरण किसी पार्टी के संस्कार में नहीं होता, लेकिन नई पीढ़ी जिस तरह से व्यवहार कर रही है, वह पूरे देश द्वारा देखा जा रहा है.’

बिहार में वोटर लिस्‍ट संशोधन पर सियासत गरम

कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि लोकसभा में शांति तभी लौटेगी जब केंद्र सरकार बिहार में वोटर लिस्ट की SIR प्रक्रिया पर चर्चा के लिए तैयार होगी. उन्होंने कहा, ‘पिछले तीन दिनों से हम सिर्फ इतना पूछ रहे हैं कि क्या इस विषय पर चर्चा होगी या नहीं. हमें सिर्फ एक ‘हां’ या ‘ना’ चाहिए. उसके बाद सदन की कार्यवाही सामान्य हो सकती है.’ गोगोई ने यह भी कहा कि केवल चुनाव आयोग का बयान काफी नहीं है. उन्‍होंने कहा कि यहां हर कोई जनता का प्रतिनिधि है और हम संसद में जनता की आवाज़ रखना चाहते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी जनता सुनना चाहती है. इसलिए सरकार को अपनी बात रखनी चाहिए और हम अपनी सच्चाई सामने रखेंगे, ताकि देश दोनों पक्षों को सुन सके.

प्रक्रिया की पारदर्शिता पर सवाल

बिहार में मतदाता सूची की विशेष पुनरीक्षण प्रक्रिया को लेकर विपक्ष का आरोप है कि यह प्रक्रिया पारदर्शी नहीं है और इससे मतदाता सूची में गड़बड़ी की आशंका है. विपक्ष इसी विषय पर संसद में खुली चर्चा चाहता है, लेकिन सरकार की ओर से अब तक कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है. इस मुद्दे पर लगातार टकराव के चलते संसद की कार्यवाही बाधित हो रही है और महत्वपूर्ण विधेयकों पर चर्चा नहीं हो पा रही है. अब निगाहें शुक्रवार को होने वाली कार्यवाही पर हैं, जहां यह देखा जाएगा कि क्या गतिरोध समाप्त होता है या संसद का गतिरोध और गहराता है.

Sansad Monsoon Session LIVE: बिहार में वोटर लिस्‍ट रिवीजन पर क्‍या बोलीं प्रियंका गांधी वाड्रा

संसद का मानसून सत्र लाइव: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, ‘उन्हें आरोपों का जवाब देना चाहिए. उन्हें हमें मतदाता सूची उपलब्ध करानी चाहिए, जिसकी हम मांग कर रहे हैं. इसमें पारदर्शिता होनी चाहिए. यह लोकतंत्र है. सभी राजनीतिक दलों को उस जानकारी तक पहुंच होनी चाहिए. यह जानकारी क्यों नहीं दी जा रही है?’

#WATCH | Delhi: Congress MP Priyanka Gandhi Vadra says, "… They should respond to the allegations. They should provide us with the voters' list, which we have been asking for. There should be transparency. It is a democracy. All political parties should have access to that… pic.twitter.com/AMhJfkKQUe

— ANI (@ANI) July 25, 2025

Sansad Monsoon Session LIVE: संसद तक पहुंची हिन्‍दी बनाम मराठी की लड़ाई

संसद का मानसून सत्र लाइव: महाराष्ट्र में जारी हिंदी बनाम मराठी विवाद दिल्ली की संसद तक पहुंच गया है. संसद की लॉबी में निशिकांत दुबे को मराठी सांसदों ने घेरा था. इसके बाद निशिकांत दुबे जय महाराष्ट्र बोले थे. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड़ ने यह दावा किया है. कांग्रेस सांसद वर्षा गायकवाड ने कहा ‘कल संसद भवन की लॉबी में निशीकांत दुबे को हमने रोका. हमने दुबे से पूछा कि आपने महाराष्ट्र के खिलाफ आपत्तीजनक बयान क्यों दिया बताओ, किस-किस को पटक-पटक कर मारोगे? निशिकांत दुबे कांग्रेस की महिला सांसदों के आक्रामक तेवर को देखकर अचंभित हो गए. उन्होंने सहमे हुए अंदाज में कहा- नहीं..नहीं..जय महाराष्ट्र. इतना कहकर वो वहां से बचकर निकल गए.’

Sansad Monsoon Session LIVE: अखिलेश और डिंपल यादव से मौलाना नाराज

संसद का मानसून सत्र लाइव: ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी रामपुर से सांसद मोहिबुल्ला नदवी और अखिलेश यादव पर हमलावर हैं. इतना ही नहीं मौलाना ने सांसद डिंपल यादव के मस्जिद में जाने को लेकर बेहद तीखी प्रतीक्रिया दी है. मौलाना ने एक ताजा बयान में कहा कि सपा सांसद डिम्पल यादव ने मस्जिद की तौहीन की है, डिम्पल यादव एक राजनीतिक हिंदू महिला है , उनको इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो इस्लाम की सबसे पवित्र जगह मस्जिद में जा रही हैं. उन्होंने अपने पहनावे के जरिए और तौर तरीकों के जरिए मस्जिद की तौहीन की है, वो पूरी मुस्लिम कौम से माफी मांगे, उनके इस कार्य से मुसलमान सख्त नाराज हैं.

Sansad Monsoon Session LIVE: राज्‍यसभा में विपक्ष की मांग खारिज

संसद का मानसून सत्र लाइव: राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने विपक्षी दलों द्वारा विभिन्न मुद्दों पर दिए गए लगभग 30 स्थगन नोटिसों को खारिज कर दिया, जिनमें राज्यसभा के सभापति और पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अप्रत्याशित इस्तीफे पर चर्चा करने का नोटिस भी शामिल था. इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के सांसद अब्दुल वहाब ने नियम 267 के तहत ‘माननीय राज्यसभा के सभापति के अप्रत्याशित इस्तीफे’ पर चर्चा की मांग की थी. कई विपक्षी नेताओं ने जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर बार-बार सवाल उठाए हैं और दावा किया है कि नेताओं के बीच मतभेदों के कारण पूर्व उपराष्ट्रपति को इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया होगा.

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

कमल हासन आज से हो जाएंगे माननीय, राज्‍यसभा की सदस्‍यता की लेंगे शपथ

Read Full Article at Source