Last Updated:August 24, 2025, 19:05 IST देशवीडियो
Jammu Kashmir Flood Video: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बीती रात मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी. रातभर हुई बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और हालात बिगड़ गए. सबसे हैरान करने वाला नजारा कठुआ की एक नदी में दिखा, जहां बना हुआ सुलभ शौचालय तेज धारा में खिलौने की तरह बह गया. आसपास मौजूद लोगों ने इस नजारे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया Jammu Kashmir Flood Video: जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में बीती रात मूसलाधार बारिश ने तबाही मचा दी. रातभर हुई बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए और हालात बिगड़ गए. सबसे हैरान करने वाला नजारा कठुआ की एक नदी में दिखा, जहां बना हुआ सुलभ शौचालय तेज धारा में खिलौने की तरह बह गया. आसपास मौजूद लोगों ने इस नजारे का वीडियो बना लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. बारिश की वजह से जम्मू-पठानकोट नेशनल हाइवे पर यातायात भी ठप हो गया. गाड़ियां जगह-जगह फंस गईं और लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए और बारिश की चेतावनी दी है. प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और नदी-नालों के किनारे न जाने की सलाह दी है.