'कई सालों की मेहनत लाई रंग...',भारत- ब्रिटेन में हुई ऐतिहासिक डील, क्यों खास है FTA?

1 month ago
'कई सालों की मेहनत लाई रंग...',भारत- ब्रिटेन में हुई ऐतिहासिक डील, क्यों खास है FTA?

Zee News एनबीडीए //एनबीडीएसए द्वारा निर्धारित स्वतंत्र नियमन एवं मानकों का पालन करता है. अगर आपको Zee News पर दिखाई गई किसी खबर या कार्यक्रम से शिकायत है तो न्यूज़ ब्रॉडकॉस्टिंग एंड डिजिटल स्टेंडर्ड अथॉरिटी को लिखें. ज्यादा जानकारी के लिए www.nbanewdelhi.com पर लॉग ऑन करें.

trendingNow12853503

Free Trade Agreement: भारत और ब्रिटेन के लिए आज का दिन काफी ज्यादा अहम है. क्योंकि दोनों ने आज एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) पर हस्ताक्षर किए. समझौते को लेकर पीएम मोदी ने भी खुशी जताई है.

'कई सालों की मेहनत लाई रंग...',भारत- ब्रिटेन में हुई ऐतिहासिक डील, क्यों खास है FTA?

PM Modi: देशवासियों के लिए आज का दिन काफी ज्यादा ऐतिहासिक है क्योंकि भारत और ब्रिटेन ने आज एक ऐतिहासिक मुक्त व्यापार समझौते (FTA) पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते की वजह से सालाना 34 अरब अमेरिकी डॉलर की वृद्धि होने की उम्मीद है. साल 2020 में यूरोपीय संघ छोड़ने के बाद यह ब्रिटेन के साथ किया हुआ किसी देश का सबसे बड़ा समझौता है. इसे लेकर पीएम मोदी ने कहा आज हमारे संबंधों में एक ऐतिहासिक दिवस है. मुझे खुशी है कि कई वर्षों की मेहनत के बाद, आज दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और व्यापार समझौता संपन्न हुआ.

;
Read Full Article at Source