Last Updated:January 04, 2026, 12:27 IST
Rock Collapse In Odisha: ओडिशा धेनकानल के गोपालपुर गांव की स्टोन क्वारी में धमाके के बाद चट्टान ढहने से कई मजदूर की मौत की खबर है. इस हादसे में मलबे में कई अन्य मजदूर दबे हुए हैं. स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में जुटा हुआ है.
प्रतीकात्मक तस्वीर. फोटो- एआई.Rock Collapse In Odisha: ओडिशा के धेनकानल जिले में एक स्टोन क्वारी में हुए शक्तिशाली धमाके के बाद बड़े पैमाने पर चट्टानों के ढहने से कई मजदूरों के मलबे में दबकर मरने की आशंका है. कुछ रिपोर्ट्स में कम से कम चार मजदूरों की मौत की पुष्टि की गई है, जबकि कई अन्य के फंसे होने की खबर है. घटना मोतंगा पुलिस स्टेशन क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित क्वारी में हुई, जब मजदूर ड्रिलिंग और पत्थर निकालने का काम कर रहे थे.
अधिकारियों के अनुसार धमाके के बाद क्वारी का एक बड़ा हिस्सा ढह गया, जिससे मौके पर मौजूद मजदूर मलबे में दब गए. फंसे मजदूरों की सटीक संख्या और हादसे का सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है. कुछ सूत्रों ने इसे अवैध ब्लास्टिंग से जोड़ा है, क्योंकि क्वारी को ब्लास्टिंग की अनुमति नहीं थी और सितंबर 2025 में इसे बंद करने का नोटिस जारी किया गया था.
रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया
रेस्क्यू ऑपरेशन तुरंत शुरू कर दिया गया है. स्थानीय फायर सर्विस टीम, ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की टीमें, डॉग स्क्वॉड और भारी मशीनों की मदद से मलबा हटाने का काम जारी है. धेनकानल कलेक्टर अशीष ईश्वर पाटिल और एसपी अभिनव सोनकर खुद मौके पर पहुंचकर ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं. एक फायर अधिकारी ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन जोर-शोर से चल रहा है.
राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने एक्स पर पोस्ट कर गहरा दुख व्यक्त किया. उन्होंने लिखा कि धेनकानल में स्टोन क्वारी में धमाके के बाद रॉकफॉल से मजदूरों की जान जाने की खबर से गहरा दुख हुआ. इस दुखद समय में मैं परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं. हादसे की परिस्थितियों, मजदूरों की सुरक्षा उपायों की उचित जांच हो और सरकार रेस्क्यू को तुरंत तेज करने का निर्देश दे.
About the Author
न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें
First Published :
January 04, 2026, 11:51 IST

18 hours ago
