Last Updated:May 23, 2025, 14:42 IST
Odisha New Liquor Policy: ओडिशा की भाजपा सरकार नई शराब नीति लाने जा रही है. पूर्व की बीजेडी सरकार की तुलना में इसमें एक अहम और बड़ा बदलाव करने की घोषणा की गई है.

ओडिशा सरकार नई शराब नीति ला रही है. (सांकेतिक तस्वीर)
भुवनेश्वर. ओडिशा सरकार नई आबकारी या शराब नीति लाने जा रही है. इसमें कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने की घोषणा की जा रही है. ओडिशा सरकार 20 जून तक नई शराब नीति की घोषणा कर देगी. यह जानकारी शुक्रवार को प्रदेश के एक्साइज मिनिस्टर पृथ्वीराज हरिचंदन ने दी. उन्होंने बताया कि यह नीति तीन सालों के लिए प्रभावी रहेगी और इसे चरणबद्ध ढंग से लागू किया जाएगा.
मंत्री हरिचंदन ने कहा कि हम तीन साल के लिए एक ठोस और दीर्घकालिक शराब नीति लाने जा रहे हैं. इसके लिए विभिन्न राज्यों की आबकारी नीतियों का अध्ययन किया जा रहा है. हमने इसके लिए कई टीमों का गठन किया है, जो विभिन्न राज्यों का दौरा कर रही हैं. उन्होंने बताया कि एक टीम, जिसकी अगुवाई आबकारी सचिव कर रहे हैं, जल्द ही आंध्र प्रदेश का दौरा करेगी. उस दौरे के बाद नीति को अंतिम रूप देकर 15 जून से 20 जून के बीच इसे घोषित कर दिया जाएगा.
गौरतलब है कि पूर्ववर्ती बीजेडी सरकार हर फाइनेंसियल ईयर के लिए अलग आबकारी नीति बनाती थी. पिछले साल भाजपा सरकार ने भी ऐसी ही नीति अपनाई थी, लेकिन अब तीन साल की नीति लागू करने की योजना बनाई गई है. मंत्री हरिचंदन ने यह भी घोषणा की कि राज्य में व्यापक स्तर पर नशामुक्ति अभियान चलाया जाएगा. यह अभियान विशेष रूप से छात्रों, समुदायों, युवाओं और महिलाओं को शामिल कर जागरूकता बढ़ाने के लिए तैयार किया गया है. मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर इस अभियान की शुरुआत करेंगे. यह अभियान 26 जून, जो कि अंतर्राष्ट्रीय मादक पदार्थों के दुरुपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ दिवस है, तक जारी रहेगा.
नशामुक्ति अभियान के तहत नुक्कड़ नाटक, लोक कला, निबंध और वाद-विवाद प्रतियोगिताएं, जागरूकता कार्यक्रम आदि आयोजित किए जाएंगे. इसका आयोजन आबकारी विभाग द्वारा मिशन शक्ति, संस्कृति विभाग, स्कूल एवं जन शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग और अन्य संबद्ध विभागों के सहयोग से किया जाएगा. सरकार के इस दोहरे प्रयास (नई नीति निर्माण और नशामुक्ति अभियान) से उम्मीद है कि राज्य में शराब और नशीली दवाओं की समस्या पर प्रभावी नियंत्रण पाया जा सकेगा.
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें
बिहार, उत्तर प्रदेश और दिल्ली से प्रारंभिक के साथ उच्च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
Bhubaneswar,Khordha,Odisha