Last Updated:May 28, 2025, 10:04 IST
संजय झा के नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल ने सिंगापुर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई. उन्होंने पाकिस्तान पर निशाना साधते हुए कहा कि उसकी सैन्य व्यवस्था आतंकवाद पर आधारित है.

जेडीयू नेता ने सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान पर जोरदार निशाना भी साधा.
हाइलाइट्स
भारत ने ऑपरेशन सिंदूर रात में किया ताकि नागरिकों को नुकसान न हो.संजय झा ने सिंगापुर में आतंकवाद के खिलाफ एकजुटता दिखाई.संजय झा ने पाकिस्तान की सैन्य व्यवस्था को आतंकवाद पर आधारित बताया.सिंगापुर सिटी. सिंगापुर में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता संजय झा ने बुधवार को कहा कि हम आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट हैं और इस दिशा में सिंगापुर की भूमिका अहम है. इस संबंध में उन्होंने सोशल मीडिया एक्स हैंडल पर पोस्ट भी किया.
संजय झा ने कहा कि जिस तरह से आपने (सिंगापुर) हमारे सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया, उसके प्रति हम आपका आभार प्रकट करते हैं. दुनिया में शांति स्थापित करने के लिए हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होना होगा. तभी जाकर हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाएंगे.
जेडीयू नेता ने सिंगापुर में प्रवासी भारतीयों को संबोधित करने के दौरान पाकिस्तान पर जोरदार निशाना भी साधा और कहा, पाकिस्तान की पूरी व्यवस्था ही आतंकवाद पर टिकी हुई है. उन्होंने कहा, ‘पाकिस्तान की पूरी सैन्य व्यवस्था का आधार ही आतंकवाद है. जिसके तहत ये लोग आतंकवाद को वित्त पोषित करते हैं, उन्हें प्रशिक्षित करते हैं और इसके बाद उन्हें सीमापार में अपने नापाक मंसूबों को भारत के खिलाफ धरातल पर उतारने के लिए भेजते हैं. पाकिस्तान अपनी नीति के तहत लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है, लेकिन अब हम ऐसा होने नहीं देंगे, क्योंकि अब हमने आतंकवाद के खात्मे को अपना लक्ष्य बना लिया है और अब हम इस लक्ष्य को किसी भी कीमत पर पूरा करके रहेंगे.’
‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर उन्होंने कहा, ‘कुछ लोग यह कह रहे हैं कि आखिर भारत ने ऑपरेशन को रात में ही क्यों अंजाम दिया, क्योंकि हम नहीं चाहते थे कि इस ऑपरेशन के दौरान किसी आम नागरिक को नुकसान पहुंचे. हमारा एकमात्र लक्ष्य आतंकवादियों और उनके ठिकाने को नेस्तनाबूद करना था, इसलिए हमने इस ऑपरेशन को अंजाम देने के लिए रात का समय चुना.’
संजय झा की अगुवाई वाले सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में भाजपा सांसद प्रदन बरूआ, बृज लाल, डॉ. हेमांग जोशी और अपराजिता सारंगी, तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी, सीपीआई (एम) सांसद जॉन ब्रिटास और पूर्व राजदूत मोहन कुमार शामिल हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें