ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच पहली बात, मुनीर के देश पर दिखाया बड़ा दिल

1 month ago

Last Updated:August 25, 2025, 09:12 IST

India-Pakistan News: तमाम विवाद और टेंशन के बावजूद भारत ने मानवता दिखाते हुए पाकिस्तान को बाढ़ के लेकर आगाह किया है. ऑपरेशन सिंदूर के बाद दोनों देशों के बीच पहली बात हुई है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच पहली बातचीत, इंडिया ने दिखाया बड़ा दिल?भारत ने दिखाया बड़ा दिल, बाढ़ का अलर्ट भेजा

India Alert Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच पहली बार बात हुई. भारत ने मुनिर के देश को बचाने के लिए बड़ा दिल दिखाया है. कश्मीर में हाल में हुई बारिश से नदियां उफान पर है. बाढ़ के खतरे को देखते हुए भारत मानवता का फर्ज निभाते हुए आसिम मुनीर के देश को बचाने के लिए आगे आया. पाकिस्तान में बाढ़ का अलर्ट जारी किया है. 24 अगस्त को इस्लामाबाद स्थित भारतीय दूतावास के जरिए पाकिस्तान को अलर्ट भेजा गया. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच ये पहली बातचीत है.

हालांकि, भारत के बड़े कदम के बाद भी पाकिस्तान ने अपना असली रंग दिखा दिया. पाकिस्तानी मीडिया में ये खबर चल रही है कि भारत ने सिंधु जल संधि को बहाल कर दिया है. हालांकि, पाकिस्तान के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए जानकारी देते हुए कहा, सिंधु जल समझौते को लेकर कोई बात नहीं हुई. ये अभी भी निलंबित है. सिंधु जल समझौते को लेकर कोई बात नहीं हुई. ये अभी भी निलंबित है.

भारत ने बाढ़ की चेतावनी जारी की

सूत्रों के अनुसार, नई दिल्ली ने पाकिस्तान को जम्मू में तवी नदी में संभावित भीषण बाढ़ की चेतावनी दी. मई में पाकिस्तान-भारत युद्ध के बाद यह अपनी तरह का पहला बड़ा संपर्क है. इस चेतावनी के बाद, पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारत द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर चेतावनी जारी की.

पाकिस्तान के बाढ़ की तबाही

पिछले छह हफ्ते में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में भारी मानसूनी बारिश और अचानक आई बाढ़ के कारण 120 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. बाढ़ ने ग्रामीण और शहरी दोनों इलाकों को जलमग्न कर दिया है. द एक्सप्रेस ट्रिब्यून के अनुसार प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (पीडीएमए) के हवाले से चेतावनी दी है कि जारी मानसूनी गतिविधि कम से कम 27 अगस्त तक जारी रहने की उम्मीद है. नदियों में बाढ़, शहरी जलभराव और अचानक बाढ़ का खतरा बना रहेगा, खासकर निचले इलाकों में. आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, मानसून का मौसम शुरू होने के बाद से राष्ट्रीय स्तर पर 700 से ज़्यादा मौतें और लगभग 1,000 घायल होने की सूचना मिली है, जिनमें से ज़्यादातर पीड़ित महिलाएं और बच्चे हैं.

क्या है सिंधु जल संधि

भारत ने अप्रैल 2025 में पाहलगाम आतंकी हमले के जवाब में सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया. यह निर्णय भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव खासकर मई 2025 में ऑपरेशन सिंदूर के बाद लिया गया.

निलंबन के कारण:

आतंकवाद का मुद्दा: भारत ने लंबे समय से आरोप लगाया है कि पाकिस्तान आतंकवादी गतिविधियों को समर्थन देता है और पाहलगाम हमला इसका ताजा उदाहरण था. भारत ने इसी आधार पर सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया.

रणनीतिक दबाव: संधि का निलंबन पाकिस्तान पर कूटनीतिक और आर्थिक दबाव डालने का भारत का प्रयास माना जा रहा है, क्योंकि पाकिस्तान की कृषि और जल आपूर्ति पश्चिमी नदियों पर निर्भर है.

जल परियोजनाओं पर विवाद: भारत की जम्मू-कश्मीर में जलविद्युत परियोजनाएं (जैसे किशनगंगा, रतले) पहले से ही पाकिस्तान के साथ विवाद का विषय रही हैं. भारत ने इन परियोजनाओं को तेज करने का संकेत दिया है.

निलंबन का प्रभाव:

जल डेटा साझा करना बंद: संधि के तहत जल-संबंधी डेटा साझा करना बंद हो गया है, जिससे पाकिस्तान में बाढ़ पूर्वानुमान और जल प्रबंधन प्रभावित हो सकता है.

कूटनीतिक तनाव: यह कदम दोनों देशों के बीच तनाव को और बढ़ा सकता है, खासकर जब भारत ने 24 अगस्त 2025 को मानवीय आधार पर तवी नदी में बाढ़ की चेतावनी दी. ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहला महत्वपूर्ण संपर्क था.

वैश्विक चिंता: विश्व बैंक और अन्य अंतरराष्ट्रीय संगठनों ने इस निलंबन पर चिंता जताई है, क्योंकि यह क्षेत्रीय स्थिरता को प्रभावित कर सकता है.

Deep Raj Deepak

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें

दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 25, 2025, 08:40 IST

homenation

ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत-पाक के बीच पहली बातचीत, इंडिया ने दिखाया बड़ा दिल?

Read Full Article at Source