Last Updated:January 02, 2026, 08:41 IST
दिल्ली मेट्रो के फेज-V में अब एयरपोर्ट से राजीव चौक तक के लिए सीधा सफर संभव होगा. दिल्ली मेट्रो के राजीव चौक से शिवाजी स्टेडियम के बीच में एक सबवे बनाने का प्रस्ताव है, जिस पर जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है. इसके साथ ही इस फेज में मैजेंटा लाइन मेट्रो भी 76.6 किमी में बनी सबसे लंबी मेट्रो लाइन बन जाएगी.
दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन को एयरपोर्ट लाइन से जोड़ने के लिए प्रस्ताव तैयार किया गया है. Delhi Metro news: दिल्ली मेट्रो से एयरपोर्ट तक सफर करने वाले यात्रियों को जल्द ही अच्छी खबर मिलने वाली है. अब यात्री एयरपोर्ट से सीधे राजीव चौक पहुंच सकेंगे और उन्हें मेट्रो लाइन और स्टेशन भी नहीं बदलने पड़ेंगे. अभी तक एयरपोर्ट से शिवाजी स्टेडियम या नई दिल्ली आने की सुविधा थी, लेकिन अब एक नए सबवे से लोगों की मुश्किल हल हो जाएगी और लोग सीधे राजीव चौक पहुंच सकेंगे या राजीव चौक पहुंचकर सीधे एयरपोर्ट लाइन में सफर कर सकेंगे.
बता दें कि एयरपोर्ट लाइन से ब्लू लाइन पर जाने के लिए इंटरचेंज की सुविधा दी जाएगी. इसके लिए शिवाजी स्टेडियम और राजीव चौक के बीच में एक सबवे बनाने का प्रस्ताव है. लिहाजा लोग अब एयरपोर्ट लाइन से शिवाजी स्टेडियम उतरकर सबवे से सीधे राजीव चौक पहुंच सकेंगे और वहां से ब्लू लाइन और येलो लाइन के लिए मेट्रो पकड़ सकेंगे.
इस सबवे के बनने से न केवल एयरपोर्ट आने-जाने वालों को अतिरिक्त इंटरचेंज नहीं करना पड़ेगा बल्कि उनके सफर का समय भी घट जाएगा. साथ ही राजीव चौक पर होने वाली भीड़ से भी राहत मिलेगी.
पांचवे फेज में हो सकता है काम
दिल्ली मेट्रो के 4 फेज पूरे होने के बाद पांचवे फेज का काम शुरू हो गया है. इसी में सबवे पर काम भी हो सकता है. फिलहाल मैजेंटा लाइन के विस्तार से एक और अच्छी बात ये होने वाली है कि पिंक लाइन को पीछे छोड़कर मैजेंटा लाइन कॉरिडोर दिल्ली मेट्रो का सबसे लंबा कॉरिडोर बन जाएगा. यह 77 किमी लंबा कॉरिडोर होगा, जिसमें 56 स्टेशन होंगे.
हाल ही में केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा रामकृष्ण आश्रम मार्ग से इंद्रप्रस्थ तक 9.9 किमी के नए खंड को हाल मंजूरी मिलने के बाद, इस कॉरिडोर की कुल लंबाई बढ़कर 76.6 किमी हो जाएगी. अभी तक पिंक लाइन (मजलिस पार्क–शिव विहार) सबसे लंबा कॉरिडोर था लेकिन अब मैजेंटा लाइन होगी.
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन की ओर से दी गई जानकारी में बताया गया कि रामकृष्ण आश्रम मार्ग–इंद्रप्रस्थ कॉरिडोर पूरी तरह भूमिगत है और इसमें नौ स्टेशन बनेंगे. फेज़-V-A का यह कॉरिडोर पहले से चालू (कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से बॉटनिकल गार्डन, 39.2 किमी) और निर्माणाधीन (कृष्णा पार्क एक्सटेंशन से आरके आश्रम, 27.4 किमी) हिस्सों को आगे बढ़ाते हुए इंद्रप्रस्थ तक जोड़ता है, जिससे सेंट्रल विस्टा क्षेत्र को मेट्रो कनेक्टिविटी मिलने वाली है.
ये होंगे स्टेशन
पांचवे फेज में आरके आश्रम मार्ग, शिवाजी स्टेडियम, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट, कर्तव्य भवन, इंडिया गेट, वॉर मेमोरियल–हाई कोर्ट, बड़ौदा हाउस, भारत मंडपम और इंद्रप्रस्थ मेट्रो स्टेशन होंगे.
इन लाइनों से सीधे होगा कनेक्ट
दिल्ली मेट्रो का यह निर्माणाधीन खंड येलो या वायलेट लाइन (सेंट्रल सेक्रेटेरियट),
ब्लू लाइन (इंद्रप्रस्थ) और एयरपोर्ट लाइन (शिवाजी स्टेडियम) के लिए इंटरचेंज की सुविधा प्रदान करेगा.
बता दें कि डीएमआरसी के फेज-IV में कुल 112.4 किमी लंबाई के छह नए कॉरिडोर और 94 नए स्टेशन प्रस्तावित किए गए थे. इनमें से मजलिस पार्क–मौजपुर मेट्रो कॉरिडोर, आरके आश्रम मार्ग–जनकपुरी पश्चिम कॉरिडोर और एयरोसिटी–तुगलकाबाद कॉरिडोर (नई गोल्डन लाइन) को इस वर्ष जनता के लिए खोलने की योजना है.
जल्द बनेंगे ये तीन कॉरिडोर
. इंद्रलोक से इंद्रप्रस्थ (ग्रीन लाइन का विस्तार)
. रिठाला–नरेला–कुंडली (रेड लाइन का विस्तार)
. साकेत जी ब्लॉक–लाजपत नगर कॉरिडोर (गोल्डन लाइन का विस्तार)
About the Author
प्रिया गौतमSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
January 02, 2026, 08:41 IST

1 hour ago
