एयर इंडिया हादसे के बाद अकासा ने की फ्यूल स्विच की जांच, क्‍या आई रिपोर्ट

9 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 06:57 IST

Air India Plane Crash : 12 जून को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सभी एयरलाइंस ने अपने-अपने विमानों की जांच शुरू कर दी थी. इस कड़ी में अकासा एयर ने अपनी जांच पूरी करके रिपोर्ट डीजीसीए को सौंप दी है. कंपनी के ...और पढ़ें

एयर इंडिया हादसे के बाद अकासा ने की फ्यूल स्विच की जांच, क्‍या आई रिपोर्टअकासा एयर के पास बोइंग के 30 विमान हैं.

हाइलाइट्स

अकासा एयर ने फ्यूल स्विच की जांच पूरी की.अकासा एयर के 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों में कोई खराबी नहीं.डीजीसीए को जांच रिपोर्ट सौंप दी गई है.

नई दिल्‍ली. अहमदाबाद में पिछले महीने हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सभी एयरलाइंस को अपने विमानों की जांच करने के लिए कहा गया था. इस कड़ी अकासा एयर ने भी अपने सभी विमानों की जांच के बाद रिपोर्ट तैयार कर ली है. एयरलाइंस के वरिष्‍ठ अधिकारी ने बताया कि अकासा एयर ने अपने बोइंग 737 मैक्स विमानों के फ्यूल स्विच की जांच पूरी कर ली है और उनमें कोई खराबी नहीं पाई गई है. गौतलब है कि एयर इंडिया विमान के हादसे का कारण फ्यूल स्विच का बंद होना ही बताया जा रहा है, जिसके बाद सभी कंपनियों ने इसकी जांच शुरू की थी.

कंपनी ने बताया कि अकासा एयर के पास 30 बोइंग 737 मैक्स विमानों का बेड़ा है. आने वाले वर्षों में कुल 196 ऐसे विमान एयरलाइन को सौंपे जाने हैं. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने पिछले हफ्ते एयरलाइन कंपनियों से 21 जुलाई तक अपने बोइंग 787 और 737 विमानों में ईंधन स्विच को बंद करने की प्रणाली की जांच करने का निर्देश दिया था.

क्‍या आया जांच रिपोर्ट में
विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (एएआईबी) ने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट में कहा था कि पिछले महीने एयर इंडिया के विमान में दुर्घटना से पहले ईंधन स्विच बंद कर दिए गए थे. इसके बाद डीजीसीए ने जांच के आदेश दिए थे. अकासा एयर के मुख्य वित्त अधिकारी अंकुर गोयल ने कहा कि एयरलाइन विमान निर्माता के रूप में बोइंग या सुरक्षा नियामक के रूप में डीजीसीए की ओर से आने वाले सभी सुझावों और निर्देशों का पालन करती है.

कंपनी ने जताई जांच पर खुशी
गोयल ने बताया कि निरीक्षण पूरा हो चुका है. हमने डीजीसीए को अपने निष्कर्षों की सूचना दे दी है. यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि स्विच में कोई भी खराबी नहीं मिली. इससे पहले, एयर इंडिया ने कहा था कि उसने अपने बोइंग 787 और 737 विमानों के बेड़े में ईंधन नियंत्रण स्विच (एफसीएस) को बंद करने की प्रणाली की जांच पूरी कर ली है और कोई समस्या नहीं पाई गई. अन्‍य एयरलाइंस ने भी फ्यूल स्विच सहित अन्‍य तरह की खराबी की जांच प्रक्रिया भी पूरी कर ली है.

क्‍या था एयर इंडिया का हादसा
पिछले महीने 12 जून को अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान उड़ान के 2 मिनट के भीतर ही जमीन पर गिरकर ध्‍वस्‍त हो गया था. हादसे में करीब 262 लोगों की जान गई थी. कंपनी की शुरुआती जांच में हादसे का कारण विमान का फ्यूल स्विच बंद होना बताया जा रहा है. पहले तो यह भी कहा गया था कि दोनों पायलट में से किसी एक ने फ्यूल स्विच ही बंद कर दिया था, जिसके बाद विमान तक ईंधन नहीं पहुंचा और वह हादसे का शिकार बन गया.

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

homebusiness

एयर इंडिया हादसे के बाद अकासा ने की फ्यूल स्विच की जांच, क्‍या आई रिपोर्ट

Read Full Article at Source