Last Updated:January 02, 2026, 13:37 IST
IIT Hyderabad Placement: आईआईटी हैदराबाद के प्लेसमेंट सीजन में एडवर्ड नाथन वर्गीज को 2.5 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज ऑफर किया गया है. इस आईआईटी के किसी छात्र को पहली बार 2.5 करोड़ का पैकेज मिला है.
IIT Hyderabad Placement: आईआईटी हैदराबाद के प्लेसमेंट में काफी सुधार हुआ हैनई दिल्ली (IIT Hyderabad Placement). आईआईटी हैदराबाद के प्लेसमेंट सीजन 2025-26 ने शानदार रिकॉर्ड स्थापित किया है. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग के स्टूडेंट एडवर्ड नाथन वर्गीस ने नीदरलैंड स्थित ग्लोबल ट्रेडिंग फर्म Optiver से ₹2.5 करोड़ का वार्षिक पैकेज हासिल किया है. 2008 में स्थापित इस संस्थान के इतिहास में यह अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. एडवर्ड ने यह उपलब्धि केवल 1 इंटरव्यू के जरिए हासिल की. उनके पैकेज ने IIT दिल्ली और बॉम्बे जैसे पुराने दिग्गजों के प्लेसमेंट आंकड़ों को कड़ी चुनौती दी है.
एडवर्ड की सफलता ग्लोबल लेवल पर आईआईटी स्टूडेंट्स की बढ़ती मांग का प्रमाण है. 21 वर्षीय एडवर्ड ने अपनी 2 महीने की समर इंटर्नशिप को प्री-प्लेसमेंट ऑफर (PPO) में बदलकर यह मुकाम पाया. उन्होंने बताया कि पहले साल से ही उनकी रुचि कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग में थी और वह देश के टॉप 100 कोडर्स में शामिल रहे हैं. उनके माता-पिता भी इंजीनियर हैं. इन दिनों ग्लोबल स्तर पर जॉब मार्केट में मंदी की चर्चा है. एडवर्ड नाथन वर्गीज को मिले ऑफर से साबित होता है कि हाई स्किल्ड उम्मीदवारों के लिए अवसरों की कोई कमी नहीं है.
रिकॉर्ड तोड़ उपलब्धि: ₹2.5 करोड़ का पैकेज
आईआईटी हैदराबाद के प्लेसमेंट सेल के अनुसार, एडवर्ड नाथन वर्गीस को मिला यह ऑफर संस्थान की स्थापना के बाद से अब तक का सबसे बड़ा पैकेज है. एडवर्ड जुलाई 2026 से नीदरलैंड के एम्सटर्डम ऑफिस में सॉफ्टवेयर इंजीनियर के रूप में काम संभालेंगे. पिछले तीन वर्षों के आंकड़ों पर नजर डालें तो 2023-24 में उच्चतम पैकेज ₹90 लाख और 2024-25 में ₹66 लाख था. इस छलांग ने आईआईटी हैदराबाद को देश के टॉप प्लेसमेंट वाले संस्थानों की सूची में बहुत ऊपर ला खड़ा किया है.
इंटर्नशिप से PPO तक का सफर
एडवर्ड की सफलता का राज उनकी समर इंटर्नशिप में छिपा है. Optiver ने इंटर्नशिप के लिए दो छात्रों को चुना था, लेकिन केवल एडवर्ड ही अपनी तकनीकी गहराई और दबाव में निर्णय लेने की क्षमता के बल पर PPO हासिल करने में सफल रहे. उनकी इंटर्नशिप में दो हफ्तों की गहन ट्रेनिंग और 6 हफ्तों का कॉम्प्लेक्स प्रोजेक्ट शामिल था. एडवर्ड ने बताया कि उन्होंने सिर्फ इसी कंपनी के लिए इंटरव्यू दिया था. ऐसे में जब उनके मेंटर ने ऑफर के बारे में बताया तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
कैट टॉपर लिस्ट में भी शामिल नाम
हैदराबाद में जन्मे और बेंगलुरु में पले-बढ़े एडवर्ड नाथन वर्गीज ने अपनी सक्सेस का श्रेय कॉम्पिटिटिव प्रोग्रामिंग को दिया. उनका नाम देश के टॉप कोडर्स में लिया जाता है. इसके साथ ही उन्होंने कैट यानी कॉमन एडमिशन टेस्ट में भी 99.96 परसेंटाइल हासिल कर अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया है. एडवर्ड नाथन वर्गीज का मानना है कि ‘आईआईटी टैग’ और संस्थान के फ्लेक्सिबल सिलेबस ने उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में अपनी रुचि तलाशने की आजादी दी.
संस्थान के एवरेज पैकेज में भारी उछाल
इस साल आईआईटी हैदराबाद से सिर्फ एडवर्ड नाथन वर्गीज ने ही नाम रोशन नहीं किया है. इस प्लेसमेंट पैकेज में पूरे संस्थान का रिकॉर्ड सुधरा है. आईआईटी हैदराबाद प्लेसमेंट सेल से मिले आंकड़ों के अनुसार, आईआईटी हैदराबाद का औसत वार्षिक पैकेज (Average CTC) पिछले साल के ₹20.8 लाख से बढ़कर अब ₹36.2 लाख हो गया है. यह लगभग 75% की ऐतिहासिक वृद्धि है. पहले चरण के प्लेसमेंट में आईआईटी हैदराबाद के स्टूडेंट्स को 24 अंतर्राष्ट्रीय ऑफर मिले हैं.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 02, 2026, 13:37 IST

1 hour ago
