इस सरकारी स्कूल में रहने-खाने से लेकर पढ़ाई तक है फ्री, नहीं लगेगा 1 भी रुपया

1 month ago

होम

/

न्यूज

/

education

/

JNV Fees: देश में हैं 661 जवाहर नवोदय विद्यालय, 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स, फीस के नाम पर नहीं लगता है 1 भी रुपया

 यह टॉप रेजिडेंशियल सरकारी स्कूल है

JNV Fees Structure: यह टॉप रेजिडेंशियल सरकारी स्कूल है

JNV Fees Structure: जवाहर नवोदय विद्यालय को देश का टॉप सरकारी स्कूल माना जाता है. इसमें दाखिले के लिए कठिन प्रवेश परीक् ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 12, 2024, 14:41 ISTEditor picture

नई दिल्ली (JNV Fees Structure). भारत के विभिन्न राज्यों में नवोदय विद्यालय समिति के स्कूल हैं. प्रवेश परीक्षा में हासिल किए गए अंकों के आधार पर नवोदय विद्यालय में एडमिशन मिलता है. एनवीएस एडमिशन फॉर्म, फीस स्ट्रक्चर व अन्य संबंधित डिटेल्स ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर चेक कर सकते हैं. फ्री एजुकेशन (Free Education) की वजह से भी लोग अपने बच्चे का दाखिला यहां करवाने के लिए तत्पर रहते हैं.

जवाहर नवोदय विद्यालय एक रेजिडेंशियल स्कूल है (Residential School). कम फीस और बेहतरीन सुविधाओं के चलते इसकी गिनती देश के टॉप सरकारी स्कूलों में की जाती है (Top Govt School). नवोदय विद्यालय की फीस प्राइवेट स्कूलों के कई महीनों की फीस से भी कम है. भारत में कुल 661 जवाहर नवोदय विद्यालय हैं. यह मुख्य तौर पर ग्रामीण इलाकों के टैलेंटेड बच्चों को बेहतर जीवन देने के लिए स्थापित किए गए हैं.

JNV Admission: जवाहर नवोदय विद्यालय में हैं 2 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स
31 मार्च, 2023 तक के आंकड़ों पर नजर डालें तो जवाहर नवोदय विद्यालय में 2 लाख 93 हजार 588 स्टूडेंट्स रजिस्टर्ड हैं. इनमें से सबसे ज्यादा संख्या भोपाल क्षेत्र में है. वहां 54633 स्टूडेंट्स पढ़ाई कर रहे हैं. इसके बाद लखनऊ का नंबर है, जहां 41862 स्टूडेंट्स पंजीकृत हैं. जवाहर नवोदय विद्यालयों को 8 regions में बांटा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें, किसी भी क्षेत्र में स्टूडेंट्स की संख्या 25 हजार से कम नहीं है.

JNV Fees Structure: जवाहर नवोदय विद्यालय की फीस कितनी है?
नवोदय विद्यालय समिति के सभी स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं (CBSE Board Schools). यहां क्लास 6 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को मुफ्त में शिक्षा मुहैया करवाई जाती है. हर नवोदय विद्यालय को-एजुकेशनल रेजिडेंशियल संस्थान है, जहां रहना-खाना, स्कूल यूनिफॉर्म, किताबें, कॉपी, स्टेशनरी, आना-जाना, सब मुफ्त है. हालांकि, क्लास 9 से 12वीं तक के स्टूडेंट्स से विद्यालय विकास निधि (VVN) के तौर पर 600 रुपये मासिक लिए जाते हैं.

Free Education: जवाहर नवोदय विद्यालय में कौन मुफ्त में पढ़ सकता है?
जवाहर नवोदय विद्यालय एससी/ एसटी वर्ग के बच्चों व लड़कियों की शिक्षा के अधिकार के पक्ष में है (Jawahar Navodaya Vidyalaya Fees Structure). इसलिए एससी/ एसटी कैटेगरी के स्टूडेंट्स, लड़कियों और गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले परिवारों के बच्चों से किसी भी प्रकार की कोई फीस नहीं ली जाती है. किसी भी विभाग में सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) में कार्यरत अभिभावकों के बच्चों से फीस के तौर पर 1500 रुपये प्रति महीने लिए जाते हैं.

JNV Fees Structure: नवोदय विद्यालय में मुफ्त में क्या सुविधाएं मिलती हैं?
जवाहर नवोदय विद्यालय में कई ऐसी सुविधाओं का कोई चार्ज नहीं लिया जाता है, जिनके लिए अन्य स्कूलों में लाखों रुपये खर्च करने पड़ते हैं.

1- शिक्षा

2- हॉस्टल में रहना- खाना

3- यूनिफॉर्म

4- कॉपी

5- स्टेशनरी (पेन, पेंसिल, इरेजर, स्केल, ज्योमेट्री बॉक्स, नोट बुक्स, स्कूल बैग)

6- रोजाना इस्तेमाल किया जाने वाला सामान (नहाने का साबुन, कपड़े धोने का साबुन, टूथपेस्ट, टूथ ब्रश, तेल, कपड़े धोने व प्रेस करने की सुविधा, लड़कियों के लिए सैनिटरी नैपकिन)

जवाहर नवोदय विद्यालय में पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स के ये खर्च भी नवोदय विद्यालय समिति ही वहन करती है-

1- ट्रेन के थर्ड एसी/ एसी बस में सफर का किराया

2- चिकित्सीय खर्च

3- सीबीएसई परीक्षा फीस

ये भी पढ़ें:
देश की टॉप यूनिवर्सिटी, 500 रुपये से भी कम है फीस, CUET से मिलेगा एडमिशन

देश का टॉप सरकारी स्कूल, UP में हैं 118 ब्रांचेस, देखिए शहरों की लिस्ट

.

Tags: Jawahar Navodaya Vidyalaya, School Admission, School education

FIRST PUBLISHED :

March 12, 2024, 14:41 IST

Read Full Article at Source