इस शहर में आज भी मौजूद हैं एलियंस! मरे हुए शख्स के गले पर मिला था ये रहस्यमयी निशान

4 weeks ago

Alien: UK के एक शहर में आज भी लोग यू.एफ.ओ. (Unidentified flying object) हॉटस्पॉट होने की उम्मीद करते हैं. टोडमॉर्डेन शहर अपनी कपास मिलों के लिए जाना जाता था. यहां पर कुछ ऐसी घटनाएं हुई जिसके बाद ये कहा जाता है कि यहां एलियंस भी हैं.  जिनमें से कुछ वाकई बहुत ही डरावने हैं. यहां एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके गर्दन पर रहस्यमयी निशान मिले थे. जिसे लेकर कहा जा रहा था कि ये एलियंस के निशान हो सकते हैं. 

रिपोर्ट के मुताबिक 1980 में, पास के शहर टिंगली के कोयला खनिक ज़िग्मंड एडमस्की का शव लापता होने के सात दिन बाद टोडमॉर्डेन में कोयले के ढेर पर मिला था. उसके सिर, कंधों और गर्दन पर रहस्यमयी जलन के निशान थे. आज तक, जलन के स्रोत की पहचान नहीं हो पाई है. जिसके बाद टोडमॉर्डेन के निवासियों ने एलियंस को दोषी ठहराया. वहीं पुलिस कांस्टेबल एलन गॉडफ्रे ने दावा किया था कि एडमस्की को ऐसा लग रहा था जैसे वह डर के मारे मर गया हो.

इसे लेकर मीडिया ने जब सेवानिवृत्त हो चुके चीफ कॉपर से पूछा कि क्या उन्हें खुद लगता है कि यह एलियंस हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि मैं खुले विचारों वाला व्यक्ति हूं और इसे खारिज नहीं कर सकता हूं. छह महीने बाद, एलन को खुद भी एक यूएफओ का अनुभव हुआ. वह स्थानीय काउंसिल एस्टेट के आसपास घूम रहे मवेशियों के बारे में कॉल का जवाब दे रहा था और यह देखने गया कि क्या हो रहा है. वहां, उसने देखा कि सड़क के ऊपर एक 'घूमती हुई हीरे के आकार की वस्तु' बहुत तेज रोशनी दे रही थी. उन्होंने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन वस्तु अचानक गायब हो गई.

इसके बाद एलन ने खुद को अचानक सड़क से 30 गज नीचे पाया. उसका जूता फटा हुआ था और उसके पैर पर खुजली वाला लाल निशान था. उसने अपनी घड़ी देखी और उसे बहुत बुरा लगा, यूएफओ को देखे हुए आधा घंटा बीत चुका था. उसे इसके बारे में बिल्कुल भी याद नहीं था.बाद में, एलन ने उस आधे घंटे में जो कुछ हुआ था उसे याद करने के लिए उन्होंने सहारा लिया. उसने ऐसा किया और शायद उसने चाहा होगा कि उसने ऐसा न किया होता. 

डेली स्टार रिपोर्ट के मुताबिक उसने दावा किया कि उसे एक कमरे के अंदर होने की याद है, जहां उसके चारों ओर एलियन जैसे प्राणी थे. वे उसकी मेडिकल जांच कर रहे थे. एलन ने आगे कहा कि उसे एक ऐसे व्यक्ति से मिलवाया गया जिसने दावा किया कि वह मंत्रालय से है. उसे याद है कि उस व्यक्ति ने उसे कसम दिलाई थी कि वह जो कुछ भी उसने देखा उसके बारे में किसी को नहीं बताएगा और वह व्यक्ति कई बार उसे यह बताने के लिए आया था.

Read Full Article at Source