इस कॉलेज में मिल गया दाखिला, तो लाइफ हो जाएगी चकाचक, 32 लाख का मिलता है पैकेज

1 month ago

 यहां एडमिशन मिलने पर लाइफ सेट

IIM Placement: यहां एडमिशन मिलने पर लाइफ सेट

IIM Placement: ग्रेजुएशन के बाद MBA करने की पीछे लोगों का मकसद अच्छी सैलरी पैकेज वाली नौकरी (Job) पाना होता है. आज एक ऐ ...अधिक पढ़ें

News18 हिंदीLast Updated : March 29, 2024, 10:20 ISTEditor picture

IIM Placement: अक्सर देखा गया है कि अच्छी सैलरी वाली नौकरी (Job) की चाहत में लोग ग्रेजुएशन के बाद MBA की पढ़ाई करते हैं. इसके लिए लगभग हर उम्मीदवारों की पहली पसंद ऐसे कॉलेज की होती है, जहां प्लेसमेंट में अच्छा पैकेज मिलता हो. अच्छी सैलरी पैकेज के लिए उम्मीदवार IIM के कॉलेजों में एडमिशन लेना चाहते हैं. उम्मीदवारों को यहां एडमिशन पाने के लिए CAT की परीक्षा को पास करना होता है. इसे पास करने के बाद भी लोग असमंजस्य में होते हैं कि IIM के किस कॉलेज में दाखिला लें. आइए एक ऐसे ही कॉलेज के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां प्लेसमेंट के जरिए 32 लाख रुपये सैलरी पैकेज मिला है.

भारतीय प्रबंधन संस्थान, बैंगलोर (IIMB) ने PGP-BA और PGP 2024 के लिए प्लेसमेंट पूरा कर लिया है. 7 फरवरी को समाप्त हुए प्लेसमेंट सप्ताह के दौरान IIM बैंगलोर में 516 छात्रों ने 163 फर्मों से नौकरी के ऑफर मिले हैं. कुल 503 छात्रों को प्लेसमेंट दिया गया, जबकि 13 छात्रों को बाद की रोलिंग प्लेसमेंट प्रक्रिया में रखा गया. आईआईएम बैंगलोर ने बताया कि औसत वार्षिक पैकेज 32.5 लाख रुपये रही है.

संस्थान द्वारा उपलब्ध कराए गए आंकड़ों के अनुसार, इन्फोसिस कंसल्टिंग (7), स्ट्रैटेजी एंड मिडिल ईस्ट (6), जिंदल शदीद (5), ट्रांसफॉर्मेशनएक्स (3), ईवाई पार्थेनन सिंगापुर (2), जेपी के साथ रिकॉर्ड 29 छात्रों को विदेश में नौकरी मिली है. मॉर्गन चेज़ लंदन (2), हेल्थ सिटी केमैन आइलैंड्स (2), फास्ट रिटेलिंग, जापान (1) और लैंडमार्क ग्रुप, मध्य पूर्व (1) जबकि 487 छात्र भारत में काम करेंगे.

संस्थान ने बताया कि वर्ष 2024 प्लेसमेंट ड्राइव के मामले में एक चुनौतीपूर्ण वर्ष रहा है. प्रोफेसर गणेश एन प्रभु ने कहा, “चैलेंजिंग प्लेसमेंट वर्ष में हम एक्सेंचर के बहुत आभारी हैं क्योंकि उन्होंने अपनी तीन इकाइयों – ग्लोबल नेटवर्क्स, इंडिया मार्केट्स यूनिट और डेटा एंड एआई – में 58 ऑफर का रिकॉर्ड बनाकर आईआईएमबी के छात्रों पर भरोसा जताया हैं.”

इस बार कंसल्टेंट फर्मों ने सबसे अधिक ऑफर 218 ऑफर दिए हैं, जबकि फाइनेंस, बैंकिंग और इंवेस्टमेंट में ऑफर 81 थे. आईटी फर्मों और ई-कॉमर्स फर्मों ने 49 ऑफर दिए हैं. मैन्युफैक्चरिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर फर्मों ने 36 ऑफर दिए हैं, ग्रुप ने 30 ऑफर दिए और उपभोक्ता सामान और रिटेल फर्मों ने 28 ऑफर दिए हैं. इसके अलावा, एनालिटिक्स और एआई फर्मों ने 13 ऑफर दिए और हेल्थकेयर से संबंधित फर्मों ने 12 ऑफर दिए हैं.

ये भी पढ़ें…
67000 से अधिक की चाहिए सैलरी, तो बिना देर किए तुरंत यहां करें आवेदन, बिना परीक्षा होगा चयन
बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट का इंतजार जल्द होने वाला है खत्म, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपडेट्स

.

Tags: IIM, Iim average package

FIRST PUBLISHED :

March 29, 2024, 10:20 IST

Read Full Article at Source