इधर प्रियंका पहुंचीं वायनाड, उधर हो गया कांड, मुश्किल में घिरी केरल कांग्रेस

8 hours ago

Last Updated:September 14, 2025, 06:03 IST

Priyanka Gandhi Wayanad: प्रियंका गांधी इन दिनों अपने संसदीय क्षेत्र वायनाड में मौजूद हैं. हालांकि इसी दौरान सामने आए दो बड़े मामलों ने पार्टी को बैकफुट पर ला खड़ा किया है. कांग्रेस को इन मामलों पर जवाब देते नहीं बन रहा. वहीं सत्ताधारी सीपीएम उसे खूब रही है.

इधर प्रियंका पहुंचीं वायनाड, उधर हो गया कांड, मुश्किल में घिरी केरल कांग्रेसवायनाड में कांग्रेस बैकफुट पर आ गई है. (फाइल फोटो)

केरल के वायनाड ज़िले में कांग्रेस पार्टी दो कार्यकर्ताओं की कथित आत्महत्या के मामलों से बैकफुट पर आ गई है. खासतौर पर यह मामला तब और गंभीर हो गया जब कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी अपने संसदीय क्षेत्र में मौजूद हैं.

वायनाड के मुल्लनकोली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पंचायत सदस्य जोस नेल्लेडम ने शुक्रवार को कथित तौर पर जहर खाकर और अपनी कलाई काटकर आत्महत्या कर ली. उनका शव घर के पास तालाब में मिला. एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि झूठे आरोप लगाकर उन्हें निशाना बनाया गया और उनके बच्चों का भविष्य बर्बाद किया जा रहा है.

नेल्लेडम का कहना था कि उन्होंने साथी नेता कनट्टुमलायिल थान्काचन के घर से शराब और विस्फोटक मिलने की सूचना पुलिस को दी थी. हालांकि बाद में खुलासा हुआ कि यह सामान दूसरे कार्यकर्ता ने वहां रखवाया था. नेल्लेडम ने वीडियो में कहा, ‘उन्होंने मेरा खून देखने और मेरे बच्चों का भविष्य बर्बाद करने की साज़िश रची. मैं इसे सहन नहीं कर सकता.’

इससे पहले, कांग्रेस के पूर्व ज़िला कोषाध्यक्ष एनएम विजयन और उनके बेटे ने कर्ज़ के बोझ से आत्महत्या कर ली थी. परिवार का आरोप है कि विजयन ने पार्टी की ज़रूरतों के लिए कर्ज़ लिया था, लेकिन कांग्रेस ने वादा करने के बावजूद अब तक कर्ज़ नहीं चुकाया. परिवार पर अब भी दो करोड़ रुपये से अधिक का बोझ है.

विजयन की बहू पद्मजा ने शनिवार को प्रेस से कहा कि पार्टी ने जिम्मेदारी लेने का वादा किया था, लेकिन अभी तक वादा पूरा नहीं किया. इसके बाद उन्होंने अपनी कलाई काटकर आत्महत्या की कोशिश की, हालांकि उन्हें अस्पताल में भर्ती कर स्थिर कर लिया गया. उन्होंने चेतावनी दी है कि परिवार कांग्रेस कार्यालय के सामने प्रदर्शन करेगा और मुख्यमंत्री से भी गुहार लगाएगा.

कांग्रेस सांसद राजमोहन उन्नीथन ने कहा कि विजयन की मौत पर पार्टी की जांच चल रही है. उन्होंने कहा, ‘जांच पूरी होने के बाद ही पैसा दिया जाएगा. जांच के दौरान पार्टी भुगतान कैसे कर सकती है?’

इधर, वायनाड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एनडी अप्पाचन ने नेल्लेडम की मौत पर संदेह जताते हुए कहा कि उनकी आत्महत्या नोट को सार्वजनिक किया जाना चाहिए. उन्होंने पुलिस पर राजनीतिक दबाव में कार्रवाई करने का आरोप लगाया.

दूसरी ओर, सीपीएम ने कांग्रेस को घेरते हुए कहा है कि पार्टी आंतरिक कलह में उलझी है. केरल के मंत्री वी. शिवनकुट्टी ने आरोप लगाया कि ‘कांग्रेस आज हत्या, आत्महत्या के लिए उकसाने, हिंसक घटनाओं और घोटालों का पर्याय बन चुकी है.’ उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं पर लगे यौन शोषण के आरोपों को ढकने की कोशिश की जा रही है और जो लोग आलोचना करते हैं, उन्हें साइबर हमलों का शिकार बनाया जाता है.

वायनाड में कांग्रेस के भीतर जारी संकट और आत्महत्याओं के सिलसिले ने पार्टी की मुश्किलें और बढ़ा दी हैं. प्रियंका गांधी की मौजूदगी में उठे ये सवाल कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकते हैं.

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 14, 2025, 06:03 IST

homenation

इधर प्रियंका पहुंचीं वायनाड, उधर हो गया कांड, मुश्किल में घिरी केरल कांग्रेस

Read Full Article at Source