Last Updated:December 20, 2025, 23:59 IST
Satwiksairaj Rankireddy Chirag Shetty: सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स में शानदार सफर सेमीफाइनल में खत्म हो गया. भारतीय जोड़ी को चीन के लियांग वेई केंग और वांग चांग के खिलाफ तीन गेम में हार का सामना करना पड़ा. सात्विक-चिराग साल 2025 का अंत बिना कोई खिताब जीते कर रहे हैं.
वर्ल्ड टूर फाइनल्स से बाहर हुए सात्विक-चिरागनई दिल्ली. सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर फाइनल्स का सफर समाप्त हो चुका है. सेमीफाइनल में इस भारतीय जोड़ी को चीनी जोड़ी से हार का सामना करना पड़ा. हांगझोऊ में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में सात्विक और चिराग ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय जोड़ी ने पहला गेम आसानी से जीत लिया और वे इस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय जोड़ी बनने की कोशिश कर रहे थे.
About the Author
नवंबर 2025 से नेटवर्क 18 ग्रुप में सब एडिटर के पद पर कार्यरत. पत्रकारिता में 3 साल का अनुभव. जी न्यूज से खेल पत्रकारिता में डेब्यू किया. क्रिकेट के साथ-साथ हॉकी और बैडमिंटन के बारे में भी लिखने में दिलचस्पी. मा...और पढ़ें
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
December 20, 2025, 23:59 IST

1 hour ago
