इंडिगो को अल्‍टीमेटम, कल तक किराया करो वापस, बैगेज भेजो घर, नहीं तो होगा एक्शन

42 minutes ago

Last Updated:December 06, 2025, 18:06 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE : इंडिगो क्राइसि‍स से खफा नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो को अल्‍टीमेटम दे दिया है. अल्‍टीमेटम में इंडिगो को कल शाम 8 बजे तक पैसेंजर्स का एयर फेयर वापस करने के लिए कहा है. साथ ह...और पढ़ें

इंडिगो को अल्‍टीमेटम, कल तक किराया करो वापस, बैगेज भेजो घर, नहीं तो होगा एक्शन

कई एयरपोर्ट पर आज भी इंडिगो की फ्लाइट्स कैंसल हैं.

Indigo Flight Cancellation Crisis LIVE Updates: फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से मची अफरा-तफरी और इंडिगो के रुख से केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्रालय बेहद खफा है. स्थिति में लगातार सुधार नहीं दिखने के चलते मंत्रालय में अब टाइम बाउंड अल्‍टीमेटम दिया है. इस अल्‍टीमेटम में इंडिगो को रविवार रात आठ बजे तक उन सभी पैसेंजर्स का किराया वापस करने के लिए कहा है, जिनकी बीते दिनों फ्लाइट कैंसल हुई हैं. साथ ही, जिन पैसेंजर्स का बैगेज अभी भी एयरपोर्ट पर फंसा हुआ है, उसे 48 घंटे के भीतर घर पहुंचाने के लिए कहा गया है.

आपको बता दें कि इंडिगो संकट के चलते बीते चार दिनों से जारी फ्लाइट कैंसलेशन्‍स ने पैसेंजर्स को बेहाल कर दिया है. हालात इस कदर बिगड़ गए कि गृहमंत्री अम‍ित शाह को हस्‍तक्षेप करते हुए नागरिक उड्डयन मंत्रालय से बात करनी पड़ी. इसके बाद, फ्लाइट कैंसलेशन, घंटों लंबे डिले, रूट डिसरप्शन और एयरपोर्ट्स पर मची अफरा-तफरी को पटरी में लाने के लिए खुद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू को खुद मोर्चा संभालना पड़ा. इसके बाद, इंडिगो के ऑफिशियल्‍स को एक बार फिर ताब किया गया. मीटिंग में उड्डयन मंत्री इंडिगो के रुख से असंतुष्‍ट नजर आए. मीटिंग में हालात को सामान्‍य करने के लिए आवश्‍यक दिशानिर्देश दिए गए.

इस बीच उड्डयन मंत्री ने यह भी साफ कर दिया कि हमें कोई मजबूर नहीं कर सकता है. हालात सामान्‍य होने के बाद इंडिगो पर कार्रवाई भी होगी और मोटा जुर्माना भी लगेगा. इसके बाद, इंडिगो के सीईओ पीटर एल्बर्स सामने आए और माफी मांगते हुए उन्‍होंने माना कि 5 दिसंबर को एयरलाइन की 1000 से अधिक फ्लाइट कैंसल हुईं. इंडिगो सीईओ ने माना कि उसकी ऑपरेशनल चेन में एक साथ आई कई तकनीकी और स्टाफिंग चुनौतियों के कारण फ्लाइट ऑपरेशंस में प्रॉब्‍लम आईं. एयरलाइन ने कहा कि कुछ दिन का समय लग सकता है.

संकट खत्‍म करने के लिए डीजीसीए के ताबड़तोड़ एक्शन

नई फ्लाइट ड्यूटी टाइम लिमिटेशन्‍स (FDTL) पॉलिसी को अस्थायी तौर पर ताक में रख दिया गया है, जिससे इंडिगो फ्लाइट ऑपरेशंस को सामान्‍य किया जा सके सभी एयरलाइन्‍स खासकर इंडिगो को यह निर्देश दिए गए हैं कि वे हर पैसेंजर को सही समय पर सही अपडेट दें, जिससे किसी भी तरह की भ्रम की स्थिति न बन पाए. रद्द फ्लाइट्स का पूरा ऑटोमेटिक रिफंड अनिवार्य कर दिया गया है. अब पैसेंजर्स को अपने एयर फेयर रिफंड के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. लंबे समय से एयरपोर्ट पर फंसे पैसेंजर्स खासकर सीनियर सिटिजन और दिव्यांग पैसेंजर्स को तुरं होटल, फूड और स्‍पेशल असिस्‍टेंस उपलब्‍ध कराया जाए. एक हाईलेवल कमेटी भी गठित की गई है, जो यह पता लगाएगी कि सिस्टम ब्रेकडाउन के असली वजह क्‍या थी.

बीते 48 घंटे से जारी कवायद के बीच पैसेंजर्स की स्थिति जस की तस बनी हुई है. देश के कई एयरपोर्ट्स पर पैसेंजर्स की भारी भीड़ अलग-अलग तरह की परेशानियों से जूझ रही हैं. ऐसे आज इंडिगो, डीजीसीए, उड्डयन मंत्रालय से जुड़ी हर LIVE अपडेट जानने के लिए पढ़ते रहें.

December 6, 202518:05 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: रेलवे ने जयपुर से मुंबई के बीच चलाईं दो स्‍पेशल ट्रेन

देश में हाल ही में कई फ्लाइट्स के कैंसल होने से पैसेंजर्स की दिक्कतें बढ़ गई हैं. बढ़ते पैसेंजर लोड को देखते हुए रेलवे ने दो स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है. ये ट्रेनें दुर्गापुरा (जयपुर) से बांद्रा टर्मिनस और हिसार से खडकी के बीच एक-एक ट्रिप के लिए चलाई जाएंगी.

नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे के सीपीआरओ शशि किरण ने बताया कि पहली स्पेशल ट्रेन 09729 दुर्गापुरा (जयपुर)-बांद्रा टर्मिनस 07 दिसंबर 2025, रविवार को दोपहर 12.25 बजे दुर्गापुरा से रवाना होगी और अगले दिन सुबह 07.00 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. वापसी में 09730 बांद्रा टर्मिनस-दुर्गापुरा (जयपुर) ट्रेन 08 दिसंबर की सुबह 10.00 बजे चलकर अगले दिन 05.30 बजे दुर्गापुरा पहुंचेगी. ये ट्रेन वनस्थली निवाई, सवाईमाधोपुर, कोटा, रामगंज मंडी, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, वडोदरा, भरूच, सूरत, नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर और बोरीवली पर स्टॉप करेगी. कुल 23 कोच लगाए गए हैं, जिनमें 01 फर्स्ट मय सेकंड AC, 02 सेकंड AC, 05 थर्ड AC, 09 स्लीपर, 04 जनरल और 02 गार्ड कोच शामिल हैं. दूसरी ट्रेन 04725 हिसार-खडकी स्पेशल 07 दिसंबर को सुबह 05.50 बजे हिसार से चलेगी. यह 12.40 बजे जयपुर पहुंचेगी और 13.00 बजे जयपुर से रवाना होकर सोमवार सुबह 10.45 बजे खडकी पहुंचेगी. वापसी में 04726 खडकी-हिसार स्पेशल 08 दिसंबर को शाम 05.00 बजे रवाना होगी और मंगलवार को 14.40 बजे जयपुर पहुंचकर 14.50 बजे जयपुर से आगे बढ़ेगी. ट्रेन रात 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी. यह ट्रेन सादुलपुर, लोहारू, चिड़ावा, झुंझुनू, नवलगढ़, सीकर, रींगस, जयपुर, दुर्गापुरा, सवाईमाधोपुर, कोटा, भवानी मंडी, नागदा, रतलाम, गोधरा, वडोदरा, भरूच, सूरत, वलसाड, वापी, बसई रोड, कल्याण, लोनावला और चिंचवड़ पर रुककर चलेगी. इसमें कुल 22 कोच होंगे, जिनमें 01 फर्स्ट मय सेकंड AC, 02 सेकंड AC, 07 थर्ड AC, 08 स्लीपर, 02 जनरल और 02 गार्ड कोच शामिल हैं. रेलवे का कहना है कि फ्लाइट कैंसल होने से परेशान पैसेंजर्स को राहत देने के लिए ये स्पेशल ट्रेन्स शुरू की गई हैं. इससे लंबे रूट पर यात्रा कर रहे पैसेंजर्स को बड़ी सहूलियत मिलेगी.

December 6, 202517:45 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: एयर इंडिया का दावा- कैप में हैं डोमेस्टिक नॉन-स्टॉप फ्लाइट्स के इकोनॉमी फेयर

एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस ने साफ किया है कि 4 दिसंबर से सभी नॉन-स्टॉप घरेलू फ्लाइट्स के इकोनॉमी क्लास किराए पहले से तय कैप के अंदर ही रखे गए हैं. एयरलाइंस का कहना है कि यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि सिस्टम डिमांड–सप्लाई के आधार पर किराया ऑटोमैटिकली न बढ़ा सके.

एयरलाइन की तरफ से यह स्पष्टीकरण तब आया जब सोशल मीडिया पर कुछ स्क्रीनशॉट्स वायरल होने लगे, जिनमें महंगे किराए दिख रहे थे. एयर इंडिया का कहना है कि ये ज्यादातर एक-स्टॉप या दो-स्टॉप फ्लाइट्स के टिकट हैं या फिर ऐसे फेयर कंबिनेशन्स जिनमें इकोनॉमी के साथ प्रीमियम इकोनॉमी या बिज़नेस क्लास सेगमेंट शामिल होता है.

एयरलाइन ने माना है कि ऐसे सभी मिक्स्ड-क्लास या मल्टी-स्टॉप टिकट्स पर किराया कैप लगाना तकनीकी रूप से संभव नहीं है. इसके बावजूद एयर इंडिया ने कहा है कि वह थर्ड-पार्टी बुकिंग प्लेटफ़ॉर्म्स से बात कर रही है ताकि उनके फेयर डिस्प्ले पर भी निगरानी रखी जा सके और गलतफहमी न फैले.

एयर इंडिया के प्रवक्ता के मुताबिक, एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस अतिरिक्त फ्लाइट कैपेसिटी बढ़ाने पर काम कर रहे हैं ताकि सभी पैसेंजर्स और उनके बैगेज को जल्द से जल्द उनके डेस्टिनेशन तक पहुंचाया जा सके.

December 6, 202517:40 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: पैसेंजर्स को ATM न समझें एयरलाइंस और होटल, सांसद खंडेलवाल ने MAF सिस्टम लागू करने की मांग

इंडिगो क्राइसिस के चलते देश के सभी एयरपोर्ट्स में हड़कंप मचा हुआ है. फ्लाइट्स के बड़े पैमाने पर कैंसल होने और ऑपरेशनल गड़बड़ियों के बीच घरेलू हवाई किराए अचानक ₹70,000–₹80,000 तक पहुंच गए हैं. दिल्ली एयरोसिटी के होटलों में भी हालात ऐसे ही रहे, जहां फंसे हुए पैसेंजर्स से ₹70,000 से अधिक प्रति रात तक वसूले गए. इससे पैसेंजर्स पर संकट के समय खुली मुनाफाखोरी का आरोप और गहरा हो गया है. दिल्ली के चांदनी चौक से सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने इस स्थिति को लेकर केंद्रीय उपभोक्ता मामले मंत्री प्रह्लाद जोशी को एक पत्र भेजा है. उन्होंने सुझाव दिया है कि बड़े ऑपरेशनल संकट के दौरान एयरलाइंस और होटलों के किरायों पर नियंत्रण के लिए एमआरपी जैसी व्यवस्था मैक्सिमम एक्सेप्टेबल फेयर (MAF) लागू की जानी चाहिए.

December 6, 202514:47 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो संकट पर शशिकांत सेंथिल का केंद्र पर हमला, कहा-उड़ान योजना सिर्फ दिखावा

देशभर में खड़े हुए इंडिगो संकट के बीच कांग्रेस सांसद शशिकांत सेंथिल ने केंद्र सरकार पर विमानन क्षेत्र में एकाधिकार और द्वयाधिकार निर्माण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा ‘उड़ान योजना’ के तहत हवाई यात्रा को आसान बनाने का वादा केवल दिखावा साबित हुआ और वर्तमान इंडिगो संकट इसका उदाहरण है. सेंथिल ने बताया कि 5 दिसंबर को इंडिगो की 1,000 से अधिक उड़ानें रद्द होने और 6 दिसंबर को भी कई फ्लाइट के रद्द होने से देश की हवाई यात्रा सेवा पूरी तरह ठप हो गई है. सांसद ने इसे किसी प्राकृतिक दुर्घटना या तकनीकी विफलता के रूप में नहीं, बल्कि भाजपा सरकार की नीतियों का परिणाम बताया.

December 6, 202514:07 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो को रात 8 बजे तक का मिला अल्‍टीमेटम, रेगुलेटरी एक्शन की मंत्रालय ने दी चेतावनी

उड्डयन मंत्रालय ने इंडिगो के जारी ऑपरेशनल क्राइसिस के बीच एयरलाइन पर कड़ा एक्शन लिया है. मंत्रालय ने साफ निर्देश दिए हैं कि सभी पैसेंसजर्स के लंबित रिफंड 7 दिसंबर रविवार रात 8 बजे तक हर हाल में प्रोसेस कर दिए जाएं. मंत्रालय ने चेतावनी दी है कि ऐसा न होने पर सीधा रेगुलेटरी एक्शन लिया जाएगा.

मंत्रालय ने कहा है कि जिन पैसेंजर्स की फ्लाइट कैंसल या डिसरप्ट हुई है, उनसे कोई री-शेड्यूलिंग चार्ज नहीं लिया जाएगा. इसके साथ ही इंडिगो को एक स्पेशल पैसेंजर सपोर्ट और रिफंड सेल बनाने का आदेश दिया गया है. यह सेल प्रभावित पैसेंजर्स से खुद कॉन्टैक्ट कर उनकी रीबुकिंग, रिफंड और ट्रैवल अरेंजमेंट्स को आसान बनाएगी.

बैगेज मिसहैंडलिंग पर भी सख्त निर्देश जारी किए गए हैं. सभी मिसहैंडल्ड बैगेज को 48 घंटे के भीतर पैसेंजर्स के घर तक पहुंचाना अनिवार्य किया गया है. मंत्रालय ने कहा है कि मौजूदा हालात में पैसेंजर सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए और ऑपरेशनल स्थिरता सुनिश्चित की जाए.

December 6, 202513:12 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: 10 एयरपोर्ट्स से कैंसल हुई 172 फ्लाइट्स, दिल्‍ली-मुंबई एयरपोर्ट के सबसे बुरे हालात

इंडिगो की फ्लाइट्स के बड़े पैमाने पर कैंसल होने से शुक्रवार को कई एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मची रही. पैसेंजर्स घंटों तक इंतजार करते रहे और कई जगह इंडिगो काउंटर पर भारी भीड़ देखने को मिली.

एविएशन सूत्रों ने बताया कि आज अलग-अलग शहरों में इंडिगो की कई फ्लाइट्स कैंसल हुईं. सबसे ज्यादा असर दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद जैसे मेट्रो एयरपोर्ट्स पर दिखा. अभी तक की जानकारी के अनुसार इंडिगो ने दिल्ली में 106, मुंबई में 109, हैदराबाद में 69, चेन्नई में 48, अहमदाबाद में 19, जयपुर में 6, चंडीगढ़ में 10 और विशाखापट्टनम में 20 फ्लाइट्स कैंसल की हैं.

फ्लाइट कैंसल होने से पैसेंजर्स को रीरूटिंग और रीबुकिंग में भी काफी दिक्कतें आ रही हैं. कई पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया पर शिकायत की कि उन्हें इंडिगो की ओर से समय पर सही जानकारी नहीं मिली. एयरपोर्ट्स पर स्थिति को कंट्रोल में लाने के लिए स्टाफ को बढ़ाया गया है.

December 6, 202512:58 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: उड्डयन मंत्रालय ने लागू किया रेगलेटरी पॉवर, एयर फेयर को लेकर एयरलाइंस को मिली चेतावनी

इंडिगो से जुड़े ऑपरेशनल क्राइसिस के बीच कई रूट्स पर एयरफेयर अचानक बढ़ने की शिकायतों के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एक्‍शन लेते हुए अपना रेगुलेटरी पावर लागू कर दिया है. मंत्रालय ने साफ कहा है कि किसी भी एयरलाइन को इस स्थिति का फायदा उठाकर पैसेंजर्स से मनमाना किराया वसूलने की इजाजत नहीं दी जाएगी.

मंत्रालय ने सभी एयरलाइंस को आधिकारिक निर्देश जारी करते हुए कहा है कि वे तय किए गए फेयर कैप्स का सख्‍ती से पालन करें. ये फेयर कैप्स तब तक लागू रहेंगे, जब तक इंडिगो और बाकी सेक्टर्स में ऑपरेशंस पूरी तरह स्‍थिर नहीं हो जाते. मंत्रालय का कहना है कि इस फैसले का मकसद मार्केट में प्राइसिंग डिसिप्लिन बनाए रखना है, ताकि परेशानी की इस घड़ी में किसी भी पैसेंजर का शोषण न हो.

उड्डयन मंत्रालय ने यह भी कहा है कि अगले कुछ दिनों तक सभी रूट्स पर किराए की रियल-टाइम मॉनिटरिंग की जाएगी. इसके लिए एयरलाइंस, ऑनलाइन ट्रैवल प्लैटफॉर्म्स और रूट-वाइज डेटा को लगातार ट्रैक किया जा रहा है. किसी भी तरह की ओवरचार्जिंग या नियमों से अलग फेयर लगाने पर तुरंत एक्‍शन लिया जाएगा.

December 6, 202512:37 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE: अभी तक नहीं सुधरा इंडिगो की फ्लाइट कैंसलेशन का पंचर

इंडिगो की ऑपरेशनल हालत 5वें दिन भी पंक्चर दिखी. शनिवार को भी फ्लाइट का कैंसलेशन जारी रहा. पैसेंजर्स की परेशानी लगभग वैसी ही बनी रही. दिल्ली पर हालात लगभग कल जैसे, वहीं मुंबई में सिचुएशन थोड़ा कंट्रोल में नजर आई. इसके इतर, चेन्‍नई सहित कई एयरपोर्ट ऐसे भी थे, जहां लंबी लाइन्स, मिस्ड कनेक्शंस और रीशेड्यूलिंग की मार देखने को मिली. वहीं, सोशल मीडिया पर पैसेंजर्स के शिकायतों की बाढ़ बढ़ती हुई नजर आ रही है. डीजीसीए लगातार हालात पर नजर बनाए हुए है और एयरलाइन से डिटेल्ड रिपोर्ट मांगी गई है. कुल मिलाकर 6 दिसंबर को भी इंडिगो की सर्विसेज में सुधार की उम्मीद कमजोर साबित हुईं.

December 6, 202511:08 IST

Indigo Flight Cancellation Crisis LIVE Updates: इंडिगो संकट में फंसे पैसेंजर्स की आंखों में छलके बेबसी के आंसू

इंडिगो की लगातार फ्लाइट कैंसल होने से देश के कई एयरपोर्ट इस समय परेशान पैसेंजर्स से भरे पड़े हैं. बढ़ते फेयर, अनिश्चित सफर और गंतव्य तक पहुंचने की जुगत में जुटे हजारों पैसेंजर्स की बेबसी हर टर्मिनल पर साफ नजर आ रही है. पिछले चार दिनों से जारी इंडिगो एयरलाइंस के ऑपरेशनल संकट के बीच शनिवार सुबह 10 बजे तक 109 फ्लाइट कैंसल हो चुकी हैं. कई एयरपोर्ट पर हालात इतने खराब हैं कि पैसेंजर्स की आंखों में आंसू, चेहरों पर निराशा और एयरलाइन स्टाफ के साथ बहस के दृश्य बार-बार सामने आ रहे हैं. वहीं, एयरलाइन के ओपन-अपॉलजी देने और ऑपरेशन को स्थिर करने के दावे भी ग्राउंड रियलिटी में फीके पड़ते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर मुंबई एयरपोर्ट का एक वीडियो वायरल है जिसमें घंटों इंतजार से थके एक पैसेंजर को एयरलाइन काउंटर पर चढ़कर जवाब मांगते देखा जा सकता है. यह वीडियो मौजूदा सिस्टम की अव्यवस्था को खुलकर सामने लाता है. इंडिगो का कहना है कि वैकल्पिक फ्लाइट, रिफंड और होटल स्टे की सुविधा दी जा रही है, लेकिन अस्पष्ट जानकारी की वजह से हालात उलझते जा रहे हैं. बड़ी संख्या में पैसेंजर्स बिना अपडेट के एयरपोर्ट पहुंच रहे हैं, जिससे टर्मिनल पर लंबी कतारें और अफरा-तफरी लगातार बढ़ रही है. कई लोग थकान, गुस्से और अनिश्चितता के बीच इधर-उधर भागते दिखे. किसी की चिंता घर न पहुंच पाने की है, किसी की ऑफिस न पहुंच पाने की, तो कई लोग रिफंड और सही जानकारी न मिलने से परेशान हैं. वीडियो और तस्वीरें साफ दिखाती हैं कि पैसेंजर्स किस मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और एयरपोर्ट पर माहौल कितना तनावपूर्ण हो चुका है.

December 6, 202510:54 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो की 1,000 से ज्यादा फ्लाइट कैंसल मामले पर सुप्रीम कोर्ट में याचिका, FDTL प्लानिंग पर सवाल

इंडिगो एयरलाइंस की हालिया फ्लाइट कैंसल क्राइसिस अब सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. सोमवार को दायर की गई एक जनहित याचिका में दावा किया गया है कि इंडिगो की करीब 1,000 से ज्यादा फ्लाइट्स के कैंसल होने से पैसेंजर्स को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा है और हालात मानवीय संकट जैसे बन गए हैं. याचिका में कहा गया है कि लगातार हो रही फ्लाइट कैंसल का मुख्य कारण पायलटों के नए FDTL नियमों की गलत प्लानिंग और इंडिगो की कमजोर रोस्टर मैनेजमेंट है.

याचिकाकर्ता के मुताबिक, यह स्थिति सीधे तौर पर पैसेंजर्स के अनुच्छेद 21 के तहत मिलने वाले ‘जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता’ के अधिकार का उल्लंघन करती है. पेटिशन में सुप्रीम कोर्ट से इस मुद्दे पर जल्द से जल्द सुनवाई की मांग की गई है. साथ ही प्रभावित पैसेंजर्स के लिए वैकल्पिक यात्रा व्यवस्था उपलब्ध कराने और उचित मुआवजा दिलाने की अपील भी की गई है. याचिका में यह भी कहा गया है कि हजारों पैसेंजर्स कई घंटों तक एयरपोर्ट पर फंसे रहे, कई फ्लाइट्स लास्ट-मिनट कैंसल हुईं और कैरियर्स के पास यात्रियों को संभालने की पर्याप्त व्यवस्था नहीं थी.

December 6, 202510:21 IST

Indigo Flight Status LIVE Updates: वाशिंगटन से आई माहिम एक घंटा खोजतनी रहीं बैग, फिर कैंसल हुई अहमदाबाद की फ्लाइट, भेजी गईं उदयपुर

वाशिंगटन से आई महीम दिल्ली एयरपोर्ट पहुंचते ही मुश्किल में फंस गई. घंटों की लंबी इंटरनेशनल जर्नी के बाद उन्हें अपना बैग खोजने में लगभग एक घंटा लग गया. जैसे ही बैगेज मिला, उन्हें बताया गया कि उनकी अहमदाबाद जाने वाली फ्लाइट कैंसल हो गई है. महीम ने तुरंत अपनी टिकट को रिशेड्यूल कराने की कोशिश की, लेकिन ना अहमदाबाद की कोई फ्लाइट मिली, ना राजकोट की और ना ही गुजरात के किसी और एयरपोर्ट की कोई सीट उपलब्ध थी. सभी ऑप्शंस चेक करने के बाद उन्हें सिर्फ उदयपुर की फ्लाइट एक ही विकल्प मिला. अब महीम मजबूरी में उदयपुर के लिए रवाना हो रही हैं, जहां से उन्हें आगे सड़क या दूसरी फ्लाइट से गुजरात पहुंचना होगा.

December 6, 202509:18 IST

Indigo Flight Cancellation Crisis LIVE Updates: चेन्‍नई से 48, तिरुवनंतपुरम से इंडिगो की 6 फ्लाइट कैंसल, मुंबई एयरपोर्ट पर जारी है कोहराम

देशभर में इंडिगो नेटवर्क की फ्लाइट्स के डिसरप्शन का असर शनिवार को भी दिख रहा है. चेन्‍नई एयरपोर्ट से आज 48 फ्लाइट्स कैंसल की गई हैं. वहीं तिरुवनंतपुरम एयरपोर्ट से 06 दिसंबर को इंडिगो की 26 फ्लाइट्स शेड्यूल थीं, इसमें 22 डोमेस्टिक और 4 इंटरनेशनल फ्लाइट्स शामिल हैं.अब तक के अपडेट के अनुसार, 6 डोमेस्टिक फ्लाइट्स कैंसल हो चुकी हैं. इस बीच, मुंबई एयरपोर्ट की स्थिति कल की तुलना में थोड़ी बेहतर है. कुछ फ्लाइट्स लेट हैं और कुछ कैंसल हुई हैं, लेकिन कुल मिलाकर हालात कंट्रोल में बताए जा रहे हैं.

December 6, 202508:55 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: इंडिगो ने बड़े एयरपोर्ट्स से रीस्‍टार्ट की फ्लाइट ऑपरेशन, पैसेंजर्स को अभी भी अपडेट और रिफंड में दिक्कत

इंडिगो ने लगभग सभी बड़े एयरपोर्ट्स से फ्लाइट ऑपरेशन दोबारा शुरू कर दिए हैं. एयरलाइन फिलहाल कम संख्या में फ्लाइट्स ऑपरेट कर रही है, ताकि सिस्टम को सामान्‍य किया जा सके. ऑपरेशन पूरी तरह नॉर्मल होने में अभी कुछ समय लगेगा. एविएशन सूत्रों का कहना है कि 10-15 दिसंबर तक इंडिगो अपने नॉर्मल शेड्यूल पर लौट सकती है. हालांकि सबसे बड़ी परेशानी अभी भी पैसेंजर को ही झेलनी पड़ रही है. कैंसल हुई फ्लाइट्स के अपडेट्स, री-बुकिंग और रिफंड को लेकर कई पैसेंजर्स सोशल मीडिया और एयरपोर्ट्स पर शिकायत कर रहे हैं. इस बीच राहत की खबर यह है कि स्पाइसजेट और एयर इंडिया ने अतिरिक्त फ्लाइट्स ऑपरेट करना शुरू कर दिया है ताकि बढ़ती डिमांड को मैनेज किया जा सके. उधर नागर विमानन मंत्रालय ने 24*7 कंट्रोल रूम एक्टिव कर दिया है. यहां से फ्लाइट ऑपरेशन, अपडेट्स और किराए में हो रहे बदलावों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है.

December 6, 202508:43 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: अहमदाबाद एयरपोर्ट से इंडिगो की 19 फ्लाइट्स कैंसल, गुस्‍से में पैसेंजर

अहमदाबाद एयरपोर्ट पर शनिवार तड़के इंडिगो की फ्लाइट्स के कैंसलेशन्‍स जारी रहे. सुबह 6 बजे तक कुल 19 फ्लाइट्स कैंसल कर दी गईं, जिनमें 7 अराइवल और 12 डिपार्चर फ्लाइट्स शामिल हैं. अचानक हुई इन कैंसिलेशंस की वजह से एयरपोर्ट पर यात्रियों की लंबी कतारें लग गईं. कई पैसेंजर देर रात से ही फ्लाइट शेड्यूल का अपडेट पाने के लिए इंतजार करते रहे. एयरलाइन अब इन पैसेंजर्स को रिफंड या अगली उपलब्ध फ्लाइट का विकल्प दे रही है. अहमदाबाद एयरपोर्ट से हवाई यात्रा पर जाने वाले पैसेंजर्स के लिए शनिवार की सुबह काफी परेशानी भरी साबित हुई है.

December 6, 202508:19 IST

Indigo Flight Cancellation LIVE Updates: इंडिगो के पैसेंजर्स के लिए रेलवे ने चलाई स्‍पेशल ट्रेन

इंडिगो की फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से अलग-अलग एयरपोर्ट पर बड़ी तादाद में पैसेंजर्स फंसते हुए हैं. इन हालातों को देखते हुए सेंट्रल रेलवे ने पैसेंजर्स की सहूलियत के लिए 8 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे के अनुसार, इन ट्रेनों को चलाने का मकसद उन पैसेंजर्स को तत्काल राहत देना है जिन्हें फ्लाइट कैंसलेशन की वजह से परेशानी हुई है.

ये सभी स्पेशल ट्रेनें अलग-अलग रूटों पर 6 दिसंबर से 12 दिसंबर के बीच चलाई जाएंगी. भारतीय रेलवे ने प्रत्येक ट्रेन के नंबर और उनके डेट्स जारी कर दिए हैं.

पुणे-बेंगलुरु
• 01413 पुणे–बेंगलुरु : 6 दिसंबर 2025
• 01414 बेंगलुरु–पुणे : 7 दिसंबर 2025

पुणे – हजरत निजामुद्दीन
• 01409 पुणे–हजरत निजामुद्दीन : 7 दिसंबर 2025
• 01410 हजरत निजामुद्दीन–पुणे : 9 दिसंबर 2025

मुंबई (लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस) – गोवा
• 01019 मुंबई (लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस)–गोवा : 7 दिसंबर 2025
• 01020 गोवा–मुंबई (लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस) : 8 दिसंबर 2025

मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनल) – हजरत निजामुद्दीन
• 01019 मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)–हजरत निजामुद्दीन : 6 दिसंबर 2025
• 01020 हजरत निजामुद्दीन –मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) : 7 दिसंबर 2025

मुंबई (लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस) – लखनऊ
• 01015मुंबई (लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस) – लखनऊ : 6 दिसंबर 2025
• 01016लखनऊ–मुंबई (लोकमान्‍य तिलक टर्मिनस) : 7 दिसंबर 2025

नागपुर – मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)
• 01012 नागपुर–मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस) : 6 दिसंबर 2025
• 01011 मुंबई (छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस)–नागपुर : 7 दिसंबर 2025

गोरखपुर – मुंबई (लोकमान्‍य तिकल टर्मिनस)
• 05587 गोरखपुर–मुंबई (लोकमान्‍य तिकल टर्मिनस: 7 दिसंबर 2025
• 05588मुंबई (लोकमान्‍य तिकल टर्मिनस–गोरखपुर : 9 दिसंबर 2025

बिलासपुर – मुंबई (लोकमान्‍य तिकल टर्मिनस)
• 08245 बिलासपुर–मुंबई (लोकमान्‍य तिकल टर्मिनस): 10 दिसंबर 2025
• 08246 मुंबई (लोकमान्‍य तिकल टर्मिनस)–बिलासपुर : 12 दिसंबर 2025

रेलवे ने यात्रियों से अपील की है कि वे इन स्पेशल ट्रेनों में यात्रा करने के लिए टिकट बुकिंग जल्द कर लें, क्योंकि अचानक बढ़ी मांग के कारण सीटें तेजी से भर रही हैं.

December 6, 202507:46 IST

Indigo Flight Crisis LIVE Updates: जम्‍मू एयरपोर्ट से इंडिगो ऑपरेशन बंद, पसरा सन्‍नाटा

इंडिगो के परेशान पैसेंजर्स की चींखों से कल तक गूंज रहा जम्‍मू एयरपोर्ट आज सुबह से खामोश है. एयरपोर्ट के बाहर और भीतर पूरी तरह से सन्‍नाटा पसरा हुआ है. दरअसल, इंडिगो ने जम्‍मू एयरपोर्ट से ऑपरेट होने वाली अपनी सभी फ्लाइट्स को अगले 60 घंटों के लिए सस्पेंड कर दिया है. एयरपोर्ट अधिकारियों के अनुसार, कल ही सभी पैसेंजर्स को यह एडवाइजरी जारी कर बता दिया गया था कि अगले 60 घंटों तक जम्‍मू से इंडिगो की कोई भी फ्लाइट ऑपरेट नहीं होगी. इसी वजह से आज सुबह से ही एयरपोर्ट लगभग सूना है. आम दिनों में यहां सुबह 5 बजे से ही भारी भीड़ होती है, वहीं आज टर्मिनल हॉल में इक्का-दुक्का स्‍टाफ के अलावा कोई नजर नहीं आ रहा है. इंडिगो की ओर से कहा गया है कि नेटवर्क में चल रही दिक्कतों को दूर करने के लिए यह कदम उठाया गया है.

First Published :

December 06, 2025, 07:31 IST

homenation

इंडिगो को अल्‍टीमेटम, कल तक किराया करो वापस, बैगेज भेजो घर, नहीं तो होगा एक्शन

Read Full Article at Source