इंडिगो का फ्यूचर 30 साल पहले… जसपाल भट्टी का वीडियो वायरल, लोग खूब हंसे

10 hours ago

नई दिल्ली: इंडिगो फ्लाइट क्राइसिस से देशभर के एयरपोर्ट्स पर अफरा-तफरी मची हुई है. पांचवे दिन लोगों की हालत खराब हो चुकी है. एयरपोर्ट्स पर चारों ओर लोग अपने लगेज के साथ परेशान, हैरान और बेबस नजर आ रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसने पूरे माहौल का हल्का-फुल्का करने की कोशिश की है. लेकिन यह वीडियो माहौल को हल्का तो कर रही है साथ ही इस परिस्तिथि पर तंज भी कसती नजर आ रही है. दरअसल यह वीडियो जसपाल भट्टी का है. उनकी क्लासिक सीरीज फुल टेंशन का 30 साल पुराना ‘SOS Airlines’ वाला क्लिप अचानक से वायरल हो रहा है.

लोग कह रहे हैं कि जसपाल भट्टी जी ने शायद पहले ही इंडिगो का फ्यूचर देख लिया था. वीडियो में जैसे-जैसे शॉर्टेज ऑफ स्टाफ, ओवरबुकिंग, मिसमैनेजमेंट और कन्फ्यूज्ड पैसेंजर्स दिखते हैं, आज के हालात और ज्यादा असल महसूस होने लगते हैं. सोशल मीडिया पर लोग मजे लेते हुए कह रहे हैं, ये कॉमेडी नहीं, आज की लाइव न्यूज लग रही है.

View this post on Instagram

जसपाल भट्टी का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?

दरअसल देशभर में इंडिगो की 2100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द या बुरी तरह लेट होने के बाद लोग पिछले कई दिनों से सोशल मीडिया पर मीम्स, मजाक और तंज शेयर कर रहे हैं. इसी बीच भट्टी का SOS Airlines वाला एपिसोड सामने आया. इसमें वह एक बेबस, ओवरवर्क्ड और कन्फ्यूज्ड एयरलाइन ऑपरेटर बने दिखाई देते हैं. वीडियो में वही सारी चीजें हैं, जो आज इंडिगो की समस्या बन चुकी हैं. इसमें ओवरबुकिंग, गलत घोषणाएं, गायब पायलट, काउंटर पर अफरा-तफरी और टेक्निकल इशूज का पुराना बहाना.

कैसे बना यह 30 साल पुराना कॉमेडी बना आज का सच?

इस कॉमेडी की सबसे वायरल लाइन वही है, जिसमें एक यात्री एयरलाइन स्टाफ से पूछता है, हर जगह कपड़े बदलकर वही आदमी क्यों बैठा है? स्टाफ शांति से जवाब देता है, ‘क्योंकि पायलट भी मैं ही हूं… पहले कॉस्ट्यूम बदलने दीजिए.’ यही वह पल है जहां लोग आज के हालात जोड़कर ठहाका लगाते हैं. सोशल मीडिया पर कई यूजर्स कह रहे हैं कि यह क्लिप बताता है, ‘टाइम बदलता है, लेकिन एअरलाइन मैनेजमेंट की परेशानियां नहीं.’

लोग क्यों कह रहे हैं- भट्टी जी ने 30 साल पहले भविष्यवाणी कर दी थी?

LinkedIn और X पर कई लोगों ने यही लिखा कि जसपाल भट्टी ने तीन दशक पहले जिस तरह एयरलाइन के अंदरूनी मिसमैनेजमेंट का मजाक उड़ाया था, वही आज एक बड़े क्राइसिस के रूप में सामने दिख रहा है. राजेश कालरा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, वह अपने समय से बहुत आगे थे। जसपाल भट्टी ने 30 साल पहले ही इंडिगो वाले फियास्को की भविष्यवाणी कर दी थी.

सोशल मीडिया रिएक्शंस: मजाक नहीं, सटायर की सच्चाई

कई यूजर्स ने वीडियो के नीचे ऐसे रिएक्शन दिए-

उनकी कॉमेडी आज भी उतनी ही सच लगती है, जितनी तब. अगर आज के दौर में इतनी कड़क सटायर करते, तो शायद विवादों में पड़ जाते. भट्टी साहब ने जो सामाजिक कमेंट्री की, वैसा कोई नहीं कर पाया.

ये रिएक्शन दिखाते हैं कि लोग वीडियो को सिर्फ कॉमेडी नहीं, बल्कि समय से आगे की सोच के रूप में देख रहे हैं.

इंडिगो क्राइसिस: क्या है मौजूदा स्थिति?

देशभर में रविवार तक 2,100 से ज्यादा फ्लाइट्स या तो कैंसिल हुईं या कई घंटों की देरी से चलीं. DGCA ने एयरलाइन से सफाई मांगी है और CEO को नोटिस भेजा गया है. उधर, मंत्रालय ने सख्त निर्देश दिए हैं कि:

सभी रिफंड तुरंत प्रोसेस किए जाएं. 3000 से ज्यादा बैगेज यात्रियों को वापस दिए जा चुके हैं. ऑपरेशन धीरे-धीरे सामान्य स्थिति की ओर बढ़ रहा है.

क्यों यह वीडियो आज के क्राइसिस का ‘थेरपी कॉन्टेंट’ बन गया?

फ्लाइट कैंसिलेशन, घंटों वेटिंग, टिकट महंगे और बैगेज मिस… इन सबके बीच यह वीडियो लोगों के लिए थोड़ी मुस्कान और थोड़ा तंज लेकर आया है. यह एक तरह से पब्लिक के गुस्से को हल्का करने वाला टाइमलेस सटायर बन गया है. यह बताता है कि कला और ह्यूमर कभी पुराने नहीं पड़ते.

Read Full Article at Source