आधी रात को बॉर्डर पर मची अफरा-तफरी, मेघालय पुलिस ने 18 बांग्लादेशियों को दबोचा, 5 गाड़ियां जब्त

2 hours ago

Last Updated:January 21, 2026, 21:58 IST

मेघालय पुलिस ने बुधवार तड़के दावकी बॉर्डर के पास खुफिया इनपुट पर बड़ा ऑपरेशन चलाकर 18 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया. पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले में आमलारेम के पास एक वाहन रोककर पहले 4 घुसपैठियों को पकड़ा गया. पूछताछ के बाद चेकिंग पॉइंट बनाकर 3 अन्य वाहनों से 14 और लोगों को पकड़ा गया. गांव के मुखिया और ग्राम रक्षा दल की मदद से 5 वाहन व 5 चालक भी हिरासत में लिए गए.

आधी रात को बॉर्डर पर मची अफरा-तफरी, मेघालय पुलिस ने 18 बांग्लादेशियों को दबोचादावकी सीमा के पास 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार, दलाल भी दबोचे. (AI Image)

शिलॉन्ग: मेघालय पुलिस ने बुधवार तड़के अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास एक बड़े घुसपैठ गिरोह का पर्दाफाश किया है. पश्चिम जयंतिया हिल्स जिले के दावकी बॉर्डर के पास पुलिस ने 18 बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया है. यह पूरी कार्रवाई खुफिया जानकारी के आधार पर एक समन्वित अभियान के तहत की गई है. पुलिस को सूचना मिली थी कि अवैध प्रवासियों को जोवाई से दावकी सीमा की ओर ले जाया जा रहा है. इसके बाद पुलिस की विशेष टीम ने स्थानीय ग्राम रक्षा दल के साथ मिलकर जाल बिछाया. सुबह करीब 3 बजे पहली सफलता मिली जब 4 बांग्लादेशियों के साथ एक वाहन पकड़ा गया. इसके बाद पूछताछ में मिली जानकारी के आधार पर अन्य वाहनों को भी घेरा गया.

आखिर कैसे मेघालय पुलिस ने अंधेरे में चलाया यह गुप्त ऑपरेशन?

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह पूरा ऑपरेशन बुधवार की सुबह करीब 3 बजे शुरू हुआ था. पहली कार्रवाई आमलारेम इलाके के पास की गई जहां एक संदिग्ध वाहन को रोका गया था. इसमें चार बांग्लादेशी नागरिक अवैध रूप से सवार पाए गए थे. इसके बाद पकड़े गए लोगों से कड़ी पूछताछ की गई. उन्होंने खुलासा किया कि कुछ और वाहन भी इसी रास्ते से दावकी की ओर बढ़ रहे हैं. पुलिस ने तुरंत आमलारेम बाजार में चेकिंग पॉइंट बना दिए. करीब 3:45 बजे वहां तीन और वाहनों को रुकने का इशारा किया गया. इन वाहनों की तलाशी लेने पर 14 अन्य बांग्लादेशी नागरिक बरामद हुए. इस तरह कुल 18 घुसपैठियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है.

गांव के मुखिया और वीडीपी की मदद से हुई यह कार्रवाई

इस बड़े ऑपरेशन की सफलता में स्थानीय समुदाय की भूमिका बहुत ही महत्वपूर्ण रही है. पश्चिम जयंतिया हिल्स पुलिस ने डेमथरिंग गांव के मुखिया और ग्राम रक्षा दल के साथ मिलकर काम किया. स्थानीय लोगों की सतर्कता की वजह से ही पुलिस को सटीक लोकेशन की जानकारी मिल सकी. पुलिस ने इस दौरान कुल पांच वाहनों को जब्त किया है. इन वाहनों के पांच चालकों को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. पुलिस अब इन सभी से यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे कितनी बार ऐसी घुसपैठ करा चुके हैं. यह आपसी तालमेल ही था जिसने इतनी बड़ी संख्या में घुसपैठियों को बॉर्डर पार करने से रोक लिया.

कौन थे वे दो भारतीय दलाल जो देश की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे थे?

ऑपरेशन के शुरुआती चरण में ही पुलिस ने दो भारतीय नागरिकों को हिरासत में लिया है. इन पर अवैध रूप से सीमा पार कराने में मदद करने और दलाली करने का गंभीर संदेह है. ये दलाल ही घुसपैठियों को सुरक्षित रास्ता और वाहन मुहैया करा रहे थे. पुलिस अब इनके मोबाइल रिकॉर्ड और संपर्कों की गहनता से जांच कर रही है. गिरफ्तार किए गए सभी लोगों पर आव्रजन और विदेशी अधिनियम 2025 के तहत मामला दर्ज किया गया है. वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि वे इस पूरे नेटवर्क को जड़ से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

About the Author

Deepak Verma

दीपक वर्मा (Deepak Verma) एक पत्रकार हैं जो मुख्‍य रूप से विज्ञान, राजनीति, भारत के आंतरिक घटनाक्रमों और समसामयिक विषयों से जुडी विस्तृत रिपोर्ट्स लिखते हैं. वह News18 हिंदी के डिजिटल न्यूजरूम में डिप्टी न्यूज़...और पढ़ें

Location :

Shillong Cantonment,East Khasi Hills,Meghalaya

First Published :

January 21, 2026, 21:58 IST

homenation

आधी रात को बॉर्डर पर मची अफरा-तफरी, मेघालय पुलिस ने 18 बांग्लादेशियों को दबोचा

Read Full Article at Source