US News: अमेरिका के वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट ने एक बार फिर भारत पर अमेरिका की ओर से लगाए गए टैरिफ पर अपनी बात रखी है. अमेरिकी वित्तमंत्री स्कॉट बेसेंट ने साक्षात्कार के दौरान एक बड़ा दावा करते हुए कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल में ही रूस के साथ व्यापार करने वाले देशों पर लगाए गए टैरिफ के बाद भारत ने रूसी कच्चे तेल की खरीद रोक दी है.
बताया जा रहा है कि बेसेंट मे फॉक्स बिजनेस के साथ खासबातचीत के दौरान कहा कि यूक्रेन संघर्ष शुरू होने के बाद भारत ने रूसी तेल खरीदना शुरू किया, हालांकि बाद में अमेरिका के राष्ट्रपति ने इंडिया पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया. अब भारत ने रूसी तेल खरीदना कम कर दिया है. उल्लेखनीय है कि अमेरिकी राष्ट्रपति ने भारतीय वस्तुओं पर कुल 50 प्रतिशत टैरिफ की घोषणा की थी. इसमें 25 प्रतिशत विशेष रूप से भारत द्वारा रूसी ऊर्जा आपूर्ति की खरीद से जुड़ा था.

2 hours ago
