आतंकियों में किस बात पड़ गई थी दरार, साथी आदिल की शादी में क्यों नहीं गया उमर?

1 hour ago

Last Updated:November 23, 2025, 06:23 IST

Delhi Blast News: दिल्ली ब्लास्ट से जुड़े आतंकियों में कई बातों को लेकर दरार पड़ गई थी. यही कारण है कि आतंकी उमर अपने साथी आदिल की शादी में नहीं गया था. हालांकि, जब घाटी से मुफ्ती की गिरफ्तारी हुई तो उमर भागा-भागा कश्मीर पहुंचा था.

आतंकियों में किस बात पड़ गई थी दरार, साथी आदिल की शादी में क्यों नहीं गया उमर?दिल्ली ब्लास्ट में 14 लोगों की मौत हुई थी.

Delhi Car Blast News: दिल्ली कार ब्लास्ट में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं. फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल के आतंकी डॉक्टरों में दरार पड़ गई थी. यही कारण है कि दिल्ली धमाके वाला आतंकी उमर नबी अपने सहयोगी आदिल राथर की शादी में नहीं गया था. जांच में यह बात सामने आी है कि जैश-ए-मोहम्मद आतंकी मॉड्यूल के बाकी सदस्यों के साथ विचारधारा, वित्त और हमले को अंजाम देने के तरीके को लेकर मतभेद था. इसके कारण लाल किले पर कार विस्फोट करने वाला उमर नबी ने अक्टूबर की शुरुआत में अपने साथी आदिल की शादी में शिरकत नहीं की. हालांकि, जब मौलवी मुफ्ती इरफान वागे को घाटी में हिरासत में लिया गया तो आतंकी उमर 18 अक्टूबर को आतंकी समूह के बाकी सदस्यों के साथ रिश्ते सुधारने और उन्हें ट्रैक पर बनाए रखने यानी पटरी पर रखने के लिए कश्मीर के काजीगुंड पहुंच गया. इंडियन एक्सप्रेस ने जांचकर्ताओं के हवाले से यह दावा किया है.

सूत्रों का मुताबिक, गिरफ्तार किए गए डॉक्टर आतंकी मुजम्मिल गनई, आदिल और मौलवी मुफ्ती इरफान वागे अक्सर आतंकी उमर से सहमत नहीं थे. हालांकि यह आतंकी समूह अल-कायदा की विचारधारा से अधिक प्रभावित था, मगर आतंकी उमर आईएसआईएस से प्रभावित था और उसे ही अपना मॉडल मानता था. अलकायदा पश्चिम संस्कृति और दूर के दुश्मनों पर अटैक करने पर जोर देता है, जबकि आईएसआईएस का टारगेट खिलाफत स्थापित करना और नजदीक के टारगेट को चुनना होता है. सूत्रों का कहना है कि आतंकी मौलवी मुफ्ती को छोड़कर सभी ने अफगानिस्तान जाने की कोशिश की थी, मगर वे असफल रहे थे. इसलिए उन्होंने अपने ही देश में एक टारगेट ढूंढने का फैसला लिया था.

आतंकी उमर किसका उत्तराधिकारी मानता था

इंडियन एक्सप्रेसक के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि आतंकी उमर खुद को कश्मीर में बुरहान वानी और जाकिर मूसा की चरमपंथी विरासत का उत्तराधिकारी मानता था. जांचकर्ताओं ने बताया कि वह 2023 से आईईडी पर शोध कर रहा था. आतंकी समूह के बीच एक और विवादास्पद मुद्दा धन के इस्तेमाल को लेकर उमर की जवाबदेही की कमी थी, जिसका एक बड़ा हिस्सा अल-फलाह यूनिवर्सिटी में मुजम्मिल गनई की सहयोगी शाहीन से आया था. लेडी डॉक्टर आतंकी शाहीन भी गिरफ्तार हो चुकी है.

किस बैठक के बाद लाल किला ब्लास्ट

सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के लाल किला के पास कार विस्फोट काजीगुंड बैठक के तीन हफ्ते बाद हुआ. माना जाता है कि आतंकी उमर ने यहीं पर समूह के साथ सुलह करके उन्हें मनचाही दिशा में ले जाने की कोशिश की थी. इसके बाद ही आतंकी उमर ने दिल्ली में लाल किले के पास विस्फोट किया. 10 नवंबर की शाम में आतंकी उमर ने विस्फोटक से लदी आई20 कार को ब्लास्ट कर दिया था. इस ब्लास्ट के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई थी. इस अटैक में कम के कम 14 लोगों की मौत हो गई. दिल्ली ब्लास्ट से पहले आतंकी मुजम्मिल को अरेस्ट किया गया था. बताया जाता है कि आतंकी उमर ने पैनिक में आकर यह ब्लास्ट किया था.

किसने कितने पैसे दिए

जांच में यह बात सामने आी है कि आतंकी मुजम्मिल गनई ने एनआईए यानी राष्ट्रीय जांच एजेंसी को कथित तौर पर बताया है कि कैसे पांच डॉक्टरों ने मिलकर ₹26 लाख का फंड जुटाया ताकि कई शहरों में समन्वित आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके. पूछताछ से पता चला है कि इस नेटवर्क ने विस्फोटक और रिमोट ट्रिगरिंग उपकरण खरीदने में लगभग दो साल बिताए. ये पांचों आतंकी हैं -आतंकी उमर नबी (दिल्ली ब्लास्ट में मरने वाला), पुलवामा निवासी डॉ. मुजम्मिल शकील गनई, अनंतनाग निवासी डॉ. अदील अहमद राथर, जम्मू-कश्मीर के शोपियां निवासी मुफ्ती इरफान अहमद वागे और लखनऊ निवासी डॉ. शाहीन सईद. अधिकारियों के अनुसार, गनई ने स्वीकार किया कि उसने इस कोष में ₹5 लाख का योगदान दिया था, जबकि अदील अहमद राठेर और अहमद राथर ने कथित तौर पर क्रमशः ₹8 लाख और ₹6 लाख प्रदान किए थे. शाहीन शाहिद ने ₹5 लाख और डॉ. उमर उन-नबी मोहम्मद ने ₹2 लाख दिए थे.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

November 23, 2025, 06:23 IST

homenation

आतंकियों में किस बात पड़ गई थी दरार, साथी आदिल की शादी में क्यों नहीं गया उमर?

Read Full Article at Source