Last Updated:November 23, 2025, 06:18 IST
Weather News: दक्षिण भारत का मौसम बिगड़ने वाला है. बंगाल की खाड़ी में उठे बवंडर की वजह से सभी हाई अलर्ट मोड पर है. अंडमान सागर के पास बंगाल की खाड़ में डिप डिप्रेशन की वजह से तामिलनाडु, केरल, आंध्र प्रदेश और आसपास के राज्यों में मूसलाधार बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में शीतलहर के प्रकोप बढ़ने का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार, उत्तर प्रदेश समेत नॉर्थ ईस्ट में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है.
चक्रवाती मौसम की वजह से दक्षिण भारत में बारिश की चेतावनी, वहीं, दिल्ली-एनसीआर में फिर से पारा गिरने की चेतावनी जारी की गई है. (PTI)Aaj Ka Mausam: मौसम विभाग (IMD) ने बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवाती परिसंचरण (साइक्लोनिक सरकुलेशन) के कारण भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग के मुताबिक केरल, तामिलनाडु, कर्नाटक और तेलंगाना के कुछ हिस्सों, आंध्र प्रदेश और दक्षिणी ओडिशा में भारी बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग की रिपोर्ट में दिल्ली-एनसीआर में 2 से 3 डिग्री पारा गिरने की संभावना व्यक्त की गई. वहीं, उत्तर प्रदेश, बिहार और नॉर्थ ईस्ट में घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है. बिहार में ठंड का अलर्ट जारी करते हुए मौसम विभाग ने बताया कि 23-24 नवंबर से शीत लहर का प्रकोप और तेज हो सकता है. मौसम विभाग ने 24 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की चेतावनी दी है. सुबह घना कोहरा अभी भी बना हुआ है.
कब बनेगा चक्रवात?
चक्रवात सेन्यार को लेकर आईएमडी मौसम के डेवलप हो रहीं सभी नई प्रणाली पर पैनी नजर बनाए हुए है. मौसम विभाग का कहना है कि मलक्का जलडमरूमध्य और दक्षिण अंडमान सागर के ऊपर लो-प्रेशर का क्षेत्र बना हुआ है. 24 नवंबर 2025 के आसपास इसके दक्षिण-पूर्वी बंगाल की खाड़ी के ऊपर प्रेशर में बदलने की संभावना है.
कुछ भी कहना जल्दबाजी
मौसम विभाग के अनुसार, मौसम प्रणाली (संभावित डिप्रेशन) पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है. अगले 24 घंटों में बंगाल की खाड़ी के तामिलनाडु और आंध्र के तट के आसपास में इसके और अधिक तीव्र होने की संभावना है. हालांकि आईएमडी ने कहा कि ये लो प्रेशर वाले सिस्टम चक्रवाती तूफान के साइक्लोन (तूफानी चक्रवात) में तब्दील होने पर कुछ कहना जल्दबाजी होगा. मौसम एजेंसी किसी भी सिस्टम के बनने से पहले लोगों को अपडेट कर देगी.
दिल्ली में गिरेगा पारा
चूंकि नवंबर की शुरुआत में दिल्ली-एनसीआर का न्यूनतम तापमान गिरकर 10 डिग्री से भी कम पहुंच गया था. हालांकि, मध्य नवंबर से ये तापमान फिर से बढ़कर 10 डिग्री सेल्सियस के पार कर 12-13 के आसपास बना हुआ है. मौसम विभाग ने रविवार को दिल्ली-एनसीआर के बारे में रिपोर्ट जारी करते हुए बताया कि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल सकती है. यानी कि अगले चार दिन में दिल्ली-एनसीआऱ के पारे में 2 से 3 डिग्री की कमी देखने को मिल सकती है. वहीं, बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवाती सिस्टम से दिल्ली-एनसीआर के मौसम पर प्रभाव पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश समेत कई पूर्वी राज्यों में भारी कोहरे की चेतावनी जारी की है.
यूपी-बिहार में शीतलहर की शुरुआत
बिहार में आने वाले 48 घंटों में में शीत लहर का प्रकोप और तेज होने की संभावना है. भारतीय मौसम विभाग ने 24 नवंबर से न्यूनतम तापमान में 2-4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट की चेतावनी दी है, जो कड़ाके की सर्दी का संकेत है. पश्चिमी हवाओं की गति धीमी होने से बिहार को ठंड से फिलहाल कुछ राहत है. हालांकि, सुबह घना कोहरा अभी भी बना हुआ है.
पछुआ हवाएं पहुंचाएंगी चोट
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 6-7 दिनों तक मौसम शुष्क रह सकता है. हालांकि, 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से चलने वाली पश्चिमी हवाएं सर्दी का एहसास करा देंगी. बंगाल की खाड़ी में बन रहे चक्रवात सेन्यार के कारण 23-24 नवंबर के आसपास हल्की बारिश होने की संभावना है. बारिश के बाद बिहार, बंगाल, झारखंड और आसपास के राज्यों में ठंड बढ़ जाएगी.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
November 23, 2025, 06:06 IST

1 hour ago
