आईबी में इंजीनियर के लिए सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा मिल सकती है सैलरी

1 hour ago

Last Updated:November 16, 2025, 10:08 IST

IB Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी के इच्छुक युवाओं के लिए खास मौका है. आईबी में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2/ टेक के 258 पदों पर भर्ती के लिए आज आवेदन कर सकते हैं.

आईबी में इंजीनियर के लिए सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा मिल सकती है सैलरीIB Vacancy 2025: इंटेलिजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आज ही आवेदन करना होगा

नई दिल्ली (IB Vacancy 2025). भारत सरकार के गृह मंत्रालय के तहत आने वाले इंटेलिजेंस ब्यूरो (IB) ने असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर ग्रेड-2/टेक (ACIO-II/Tech) के पदों पर भर्ती के लिए जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. यह भर्ती इंजीनियरिंग और कंप्यूटर साइंस के क्षेत्र के उम्मीदवारों के लिए शानदार अवसर प्रदान करती है. इस सरकारी नौकरी में उन्हें देश की आंतरिक सुरक्षा और खुफिया तंत्र का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा. कुल 258 पदों के लिए निकाली गई यह भर्ती तकनीकी रूप से योग्य युवाओं के लिए है.

आईबी भर्ती 2025 में चयन प्रक्रिया का बड़ा हिस्सा गेट (GATE) स्कोर पर आधारित है. इसका मतलब है कि उम्मीदवारों को किसी लिखित परीक्षा के बजाय उनके इंजीनियरिंग योग्यता परीक्षा के स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज यानी 16 नवंबर है. सरकारी नौकरी के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को जल्द से जल्द गृह मंत्रालय की ऑफिशियल वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन की प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी जा रही है.

IB Recruitment: आईबी भर्ती 2025

इंटेलिजेंस ब्यूरो ने ACIO II/Tech के कुल 258 पदों पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. इन पदों को 2 प्रमुख तकनीकी सेक्टर्स में बांटा गया है:

कंप्यूटर साइंस एंड आईटी: 90 पद

इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन: 168 पद

इन रिक्तियों में से 114 पद अनारक्षित (UR) हैं. वहीं 68 ओबीसी, 37 एससी, 18 एसटी और 21 ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए आरक्षित हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 नवंबर निर्धारित की गई है, जिसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे.

Govt Jobs for Engineers: शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

इस भर्ती के लिए आवेदक के पास कुछ खास शैक्षणिक योग्यताएं और वैध GATE स्कोर होना अनिवार्य है:

शैक्षणिक योग्यता

इलेक्ट्रॉनिक्स, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन, इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी या कंप्यूटर साइंस/इंजीनियरिंग में बीई/बीटेक की डिग्री या कंप्यूटर एप्लीकेशन, इलेक्ट्रॉनिक्स या फिजिक्स के साथ इलेक्ट्रॉनिक्स में मास्टर डिग्री. GATE स्कोर: उम्मीदवारों के पास GATE 2023, GATE 2024 या GATE 2025 में इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन (EC) या कंप्यूटर साइंस एंड इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (CS) में अर्हक कटऑफ अंक होना चाहिए.

Govt Engineer Salary: सरकारी इंजीनियर की सैलरी

यह भर्ती लेवल 7 की है, जिसका वेतनमान ₹44,900 से ₹1,42,400 रुपये तक है. आयु सीमा 18 वर्ष से 27 वर्ष निर्धारित की गई है. हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार, एससी/एसटी वर्ग को अधिकतम आयु सीमा में 5 वर्ष और ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष की छूट का प्रावधान है.

Intelligence Bureau Jobs: इंटेलिजेंस ब्यूरो में चयन कैसे होगा?

इस भर्ती में चयन प्रक्रिया 2 चरणों पर आधारित है:

शॉर्टलिस्टिंग: उम्मीदवारों को उनके GATE स्कोर के आधार पर शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. कुल रिक्तियों के 10 गुना अभ्यर्थियों को अगले चरण के लिए बुलाया जाएगा. स्किल टेस्ट और इंटरव्यू: शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट और इंटरव्यू के लिए आना होगा, जिसके आधार पर अंतिम चयन किया जाएगा.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

November 16, 2025, 10:08 IST

homecareer

आईबी में इंजीनियर के लिए सरकारी नौकरी, 1 लाख से ज्यादा मिल सकती है सैलरी

Read Full Article at Source