IBPS क्लर्क भर्ती में 15000 पद, 2 घंटे में 155 सवालों के देने होंगे जवाब

2 hours ago

नई दिल्ली (IBPS Clerk Vacancy 2025). बैंकिंग क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे लाखों उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सेलेक्शन ने क्लर्क भर्ती 2025 में बंपर वृद्धि की घोषणा की है. ऐसा दूसरी बार हुआ है, जिससे अब भर्ती के कुल पद 15,684 तक पहुंच गए हैं. यह बढ़ोतरी खास तौर पर उन उम्मीदवारों के लिए राहत लेकर आई है, जो प्रीलिम्स परीक्षा में पास हो चुके हैं और अब मेंस परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं. इससे आईबीपीएस प्रीलिम्स की कटऑफ कम होने की संभावना है.

आईबीपीएस ने मूल रूप से जारी किए गए 10,277 रिक्तियों के नोटिफिकेशन में 2 बार रिवीजन किया है. लेटेस्ट अपडेट में आईबीपीएस क्लर्क वैकेंसी में 2,151 अतिरिक्त पद जोड़े गए हैं. इससे पता चलता है कि पब्लिक सेक्टर की बैंक में क्लर्क स्तर के कर्मचारियों की मांग लगातार बढ़ रही है. उत्तर प्रदेश, बिहार, मध्य प्रदेश, राजस्थान और दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों में रिक्त पदों की संख्या बढ़ाई गई है. इन क्षेत्रों के उम्मीदवारों के लिए सरकारी बैंक में क्लर्क बनने के अवसर बढ़ गए हैं.

IBPS Clerk Recruitment: आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025

आईबीपीएस क्लर्क भर्ती 2025 में कुल रिक्तियों की संख्या बढ़कर 15,684 हो गई है. यह बंपर वृद्धि उम्मीदवारों के लिए बड़ी राहत है. इससे पहले, मूल नोटिफिकेशन के 10,277 पदों को पहली बार बढ़ाकर 13,533 किया गया था. अब 2,151 पदों की दूसरी वृद्धि ने कुल संख्या को 15,000 के पार पहुंचा दिया है. इस वृद्धि का सीधा असर चयन प्रक्रिया पर पड़ेगा और अधिक उम्मीदवारों को आईबीपीएस मेंस परीक्षा 2025 में बैठने का अवसर मिलेगा. अन्य डिटेल्स www.ibps.in पर चेक कर सकते हैं.

उत्तर प्रदेश और बिहार में रिक्तियां

सबसे अधिक वृद्धि उन राज्यों में देखी गई है, जहां उम्मीदवारों की संख्या काफी अधिक है:

उत्तर प्रदेश: उत्तर प्रदेश में रिक्तियों की संख्या बढ़कर 2,781 हो गई है, जो कि सबसे बड़ा आंकड़ा है. मूल रूप से यह संख्या 1315 थी.

बिहार: बिहार में भी पदों की संख्या में अच्छी बढ़ोतरी हुई है, जो अब बढ़कर 760 हो गई है.

राजस्थान, दिल्ली और मध्य प्रदेश की स्थिति

अन्य प्रमुख राज्यों में रिक्तियों की लेटेस्ट स्थिति इस प्रकार है:

मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश में रिक्तियों की संख्या 601 से बढ़कर 958 हो गई है.

राजस्थान: राजस्थान में पदों की संख्या अब 328 के मुकाबले 408 हो गई है.

दिल्ली: दिल्ली में रिक्तियां पिछली संशोधित संख्या 279 पर ही स्थिर है.

IBPS Clerk Mains Exam Pattern: आईबीपीएस क्लर्क मेंस परीक्षा पैटर्न 2025

फाइनल मेरिट केवल आईबीपीएस मुख्य परीक्षा (मेंस) 2025 में हासिल किए गए अंकों के आधार पर ही बनेगी. इसके लिए आईबीपीएस मेंस परीक्षा पैटर्न 2025 समझना जरूरी है. आईबीपीएस मेंस परीक्षा 2025 में 155 सवाल पूछे जाएंगे. यह परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी. इसके लिए 120 मिनट यानी 2 घंटे दिए जाएंगे. इस परीक्षा में जनरल/फाइनेंशियल अवेयरनेस, जनरल इंग्लिश, रीजनिंग एबिलिटी और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड जैसे सेक्शन शामिल होंगे. परीक्षा में 0.25 अंक की नेगेटिव मार्किंग की जाएगी.

Read Full Article at Source