Last Updated:December 20, 2025, 21:59 IST
पीएम मोदी ने असम में कांग्रेस पर निशाना साधा.गुवाहाटी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कांग्रेस पर आरोप लगाया कि उसके शासन के दौरान असम और पूर्वोत्तर की अनदेखी की गई थी. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार अब उन गलतियों को ठीक कर रही है, जो कांग्रेस ने इस इलाके में सालों तक की थीं. गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद एक रैली में पीएम मोदी ने कहा कि असम और पूर्वोत्तर का विकास कभी भी कांग्रेस के एजेंडे में नहीं था. प्रधानमंत्री ने कहा, “कांग्रेस ने उन घुसपैठियों को बचाया, जिन्होंने जंगल और जमीन पर कब्जा किया, जिससे असम की सुरक्षा और पहचान को खतरा हुआ. भाजपा सरकार अब पूर्वोत्तर में कांग्रेस की पुरानी गलतियों को सुधार रही है.”
प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल से असम पहुंचे, जहां उन्होंने एक रैली को संबोधित किया. दोनों राज्यों में छह महीने से कम समय में विधानसभा चुनाव होने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि चुनाव आयोग ने वोटर लिस्ट का खास रिव्यू इसलिए शुरू किया, ताकि घुसपैठिए चुनाव प्रक्रिया से बाहर रहें, लेकिन कुछ लोग उन्हें बचाने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार घुसपैठ रोकने के लिए सख्त कदम उठा रही है. पीएम मोदी ने कहा कि आजादी से पहले, जब मुस्लिम लीग और अंग्रेज भारत के बंटवारे की तैयारी कर रहे थे, तब असम को पूर्वी पाकिस्तान में मिलाने की साजिश थी.
उन्होंने कहा, “कांग्रेस भी इसमें शामिल होने वाली थी, लेकिन गोपीनाथ बरदोलोई ने अपनी पार्टी के खिलाफ खड़े होकर असम की पहचान बचाई और असम को देश से अलग होने से रोका.” प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा हर देशभक्त का सम्मान करती है और वाजपेयी सरकार ने बरदोलोई को भारत रत्न दिया था. उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन सरकार के नेतृत्व में असम में विकास लगातार हो रहा है, जैसे ब्रह्मपुत्र नदी बहती है.
पीएम मोदी ने कहा, “असम की धरती से मेरा लगाव मुझे प्रेरणा देता है और इस इलाके के विकास के लिए मुझे ताकत देता है. असम और पूरा पूर्वोत्तर भारत के विकास का दरवाजा बन रहा है. देश के हर राज्य और इलाके की विकसित भारत के मिशन में अहम भूमिका है.” उन्होंने कहा, “असम का विकास सिर्फ जरूरत नहीं, बल्कि मेरे लिए जिम्मेदारी भी है. पिछले 11 सालों में असम और पूर्वोत्तर में लाखों-करोड़ों की विकास योजनाएं शुरू हुई हैं.” प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत 2047 तक विकसित देश बनने के लिए काम कर रहा है, जिसमें इंफ्रास्ट्रक्चर पर फोकस है, ताकि हर राज्य साथ में आगे बढ़े और वंचितों को प्राथमिकता मिले.
उन्होंने कहा, “असम और पूर्वोत्तर इस मिशन का नेतृत्व कर रहे हैं. ‘एक्ट ईस्ट’ नीति से इस इलाके को प्राथमिकता मिली है और असम भारत के पूर्वी गेटवे के रूप में उभरा है.” पीएम मोदी ने कहा कि असम भारत और आसियान देशों को जोड़ने वाला पुल बन रहा है और यह राज्य कई क्षेत्रों में विकसित भारत का इंजन बनेगा. उन्होंने कहा कि असम का विकास इसलिए हो पाया है क्योंकि भाजपा सरकार यहां की पहचान और संस्कृति की रक्षा कर रही है.
About the Author
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
Location :
Guwahati,Kamrup Metropolitan,Assam
First Published :
December 20, 2025, 21:59 IST

2 hours ago
