अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का पहला मामला, प्रेग्‍नेंट महिला मिली पॉजिटिव

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 10:38 IST

Corona Virus Live Updates: कोरोना वायरस से संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. राजस्‍थान से लेकर उत्‍तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्‍ट्र समेत अन्‍य राज्‍यों में कोविड-19 के नए मामले लगातर आ रहे हैं. इससे राज्‍य सर...और पढ़ें

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का पहला मामला, प्रेग्‍नेंट महिला मिली पॉजिटिव

कोरोना वायरस से संक्रमण के नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसके बाद अस्‍पतालों में व्‍यवस्‍थाएं बढ़ा दी गई हैं. (फोटो: पीटीआई)

हाइलाइट्स

COVID-19 से संक्रमित लोगों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है, हेल्‍थ डिपार्टमेंट चौकसराजस्‍थान में कोरोना के 9 नए मामले सामने आए, एक नवजात भी कोविड संक्रमितकर्नाटक में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्‍या से चिंता, ठाणे से डराने वाले आंकड़े

Corona Virus Live Updates: कोरोना वायरस से संक्रमित नए मरीजों की संख्‍या लगातार बढ़ रही है. COVID-19 से संक्रमित होने वालों की संख्‍या में उछाल से सरकार भी हरकत में आ गई है. दिल्‍ली से लेकर कर्नाटक और महाराष्‍ट्र से लेकर बिहार, उत्‍तर प्रदेश जैसे राज्‍यों में नए पॉजिटिव मामले लगातार सामने आ रहे हैं. राजस्थान में कोविड-19 के 9 नए मामले सामने आए. इनमें से 7 मामले जयपुर में सामने आए हैं और दो मामलों की पुष्टि एम्स जोधपुर में हुई. स्वास्थ्य विभाग ने सभी मरीजों के नमूने एकत्र कर जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेज दिए हैं. संक्रमित होने वालों में नवजात भी शामिल है. वहीं, कर्नाटक में कोरोना संक्रमण के 36 तो ठाणे में 24 नए पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. हालात को देखते हुए उत्‍तर प्रदेश सरकार ने कोविड काल के पेंड‍िंग 676 हेल्‍थ वर्कर की नियुक्ति को हरी झंडी दे दी है.

राजस्‍थान के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि एम्स जोधपुर में दो मामले सामने आए हैं और सवाई मान सिंह (एसएमएस) अस्पताल जयपुर में भी दो मामले पॉजिटिव पाए गए हैं. जयपुर के बी लाल डायग्नोस्टिक लैब में चार मामले पॉजिटिव पाए गए, जबकि जयपुर के आणविक डायग्नोस्टिक सेंटर में एक मामला पॉजिटिव आया. जोधपुर में 16 दिन के शिशु के साथ 35 साल की महिला में भी कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. 1 जनवरी से 27 मई तक कोविड-19 के कुल 32 मामले सामने आए हैं, जबकि एक मौत दर्ज की गई है. जयपुर में सबसे अधिक 10 मरीज कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं. इसके अलावा, जोधपुर में छह, उदयपुर में चार, डीडवाना में तीन, अजमेर में दो, सवाई माधोपुर में एक, फलौदी में एक, बीकानेर में एक मरीज सामने आए हैं.

COVID-19 LIVE: स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बुधवार को बताया कि अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 का पहला मामला सामने आया है. राज्य निगरानी अधिकारी लोबसंग जाम्पा ने बताया कि मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच में मां और बेटी में संक्रमण की पुष्टि हुई. 34 साल की गर्भवती महिला में बुखार और हल्की खांसी की शिकायत के बाद सोमवार को रैपिड एंटीजन टेस्ट (आरएटी) के जरिए संक्रमण की पुष्टि हुई थी. जाम्पा ने कहा, ‘हमने संक्रमण की पुष्टि के लिए मंगलवार को आरटी-पीसीआर जांच कराई और रिपोर्ट पॉजिटिव आई.’ उन्होंने बताया कि वह 13 मई को बेंगलुरु से ईटानगर आई थी. अधिकारी ने बताया कि महिला की 53 साल की मां में भी आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 की पुष्टि हुई है, लेकिन उनमें कोई लक्षण नहीं हैं. गर्भवती महिला का अस्पताल में इलाज चल रहा है, जबकि उनकी मां को आइसोलेशन में रखा गया है. जाम्पा ने लोगों से घबराने की अपील नहीं की और कहा कि नया स्ट्रेन पिछले वेरिएंट जितना गंभीर नहीं है.

COVID-19 LIVE: कोविड-19 मामलों में वृद्धि के बाद राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की. बैठक के दौरान उन्होंने कोरोना संक्रमण से निपटने उपायों को मजबूत करने और चिकित्सा तैयारियां सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश जारी किए. मंत्री ने कहा था कि केंद्र सरकार के अनुसार, वर्तमान कोविड-19 वैरिएंट को घातक नहीं माना जाता है, लेकिन लोगों को सतर्क रहना चाहिए और खांसी, जुकाम या बुखार जैसे लक्षण दिखने पर डॉक्टर से परामर्श करना चाहिए

COVID-19 LIVE: बुजुर्गों, गर्भवती महिलाओं, गंभीर बीमारियों से ग्रस्त व्यक्तियों और बच्चों सहित कमजोर समूहों के लिए अतिरिक्त सावधानी बरतने की आवश्यकता पर जोर दिया गया है. एक्‍सपर्ट लोगों को भीड़-भाड़ वाली जगहों से बचने और इन्फ्लूएंजा जैसी बीमारी के लक्षण होने पर मेडिकल एडवाइस लेने की सलाह दी है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें

Location :

New Delhi,Delhi

homenation

अरुणाचल प्रदेश में कोरोना का पहला मामला, प्रेग्‍नेंट महिला मिली पॉजिटिव

Read Full Article at Source