अमेरिका ने दिखाई ताकत, न्यूक्लियर मिसाइल 'Minuteman' टेस्ट कर रूस-चीन को दी वार्निंग!

2 hours ago

US Nuclear Missile Test News: दुनिया एक बार फिर न्यूक्लियर जंग की हवा महसूस कर रही है. रूस और चीन के साथ बढ़ती प्रतिस्पर्धा के बीच, अमेरिका ने मिनिटमैन-III इंटरकॉन्टिनेंटल बैलिस्टिक मिसाइल (ICBM) का सफल परीक्षण किया है. हालांकि यह परीक्षण बिना वारहेड के किया गया लेकिन यह मिसाइल परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम है. ऐसे में इसे रूस-चीन के लिए अमेरिका का सीधा संदेश माना जा रहा है कि 'हम तैयार हैं'.

यह परीक्षण कैलिफोर्निया के वैंडनबर्ग स्पेस फोर्स बेस से किया गया. मिसाइल ने लगभग 4,200 मील की दूरी तय कर प्रशांत महासागर में क्वाजालीन एटोल के पास अपने लक्ष्य को सफलतापूर्वक भेदा. अमेरिकी वायुसेना की ओर से जारी बयान में कहा गया कि यह परीक्षण अमेरिकी परमाणु प्रतिरोधक क्षमता की विश्वसनीयता और तत्परता का प्रतीक है.

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source