Last Updated:December 29, 2025, 07:20 IST
गृहमंत्री अमित शाह का असम दौरा घने कोहरे के कारण एक दिन लिए टल गया है. रविवार को असम पहुंचने का उनका शेड्यूल कैंसिल कर दिया गया. अब वे सोमवार यानी आज असम पहुंचेंगे. वे गुवाहाटी में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम और ज्योति विष्णु सांस्कृतिक परिसर का उद्घाटन करेंगे.
अमित शाह आज असम पहुंचेंगे. (फाइल फोटो)Amit Shah Assam Visit: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का असम के दो दिन के दौरे पर रविवार को गुवाहाटी आने का तय कार्यक्रम एक दिन के लिए टाल दिया गया. घने कोहरे के कारण उनकी फ़्लाइट कैंसिल कर दी गई. उन्होंने बताया कि अब वह एक दिन के दौरे के लिए सोमवार सुबह यहां पहुंचेंगे. इससे पहले शाह का रविवार देर रात गुवाहाटी पहुंचने वाले थे. यहां वे कोइनाधारा इलाके में स्टेट गेस्ट हाउस में रात बिताने का कार्यक्रम था. उन्होंने बताया कि रविवार के लिए कोई प्रोग्राम तय नहीं था.
About the Author
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 29, 2025, 07:20 IST

2 hours ago
