अब बांग्लादेश से 'खेल' करेगा पाक, यूनुस ने खोला 'दरवाजा', भारत को क्यों टेंशन?

21 hours ago

Last Updated:July 25, 2025, 09:07 IST

Bangladesh Pakistan News: बांग्लादेश और पाकिस्तान ने राजनयिकों के लिए वीजा फ्री ट्रैवल पर करार किया है. भारत ने इस कदम पर चिंता जताई है क्योंकि इससे आईएसआई अधिकारियों की आवाजाही बढ़ सकती है.

अब बांग्लादेश से 'खेल' करेगा पाक, यूनुस ने खोला 'दरवाजा', भारत को क्यों टेंशन?बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वीजा फ्री ट्रैवल पर करार. (यूनुस और मुनीर की फोटो)

हाइलाइट्स

बांग्लादेश और पाकिस्तान ने वीजा फ्री ट्रैवल पर करार किया.भारत ने आईएसआई अधिकारियों की आवाजाही पर चिंता जताई.दोनों देशों ने पुलिस प्रशिक्षण और सुरक्षा पर भी बातचीत की.

Bangladesh-Pakistan Visa Free Travel Agreement: पाकिस्तान किसी का सगा नहीं है. वह जब भारत का नहीं हुआ तो बांग्लादेश का कैसे हो सकता है. यह बात शायद मोहम्मद यूनुस नहीं समझ पा रहे हैं. मोहम्मद यूनुस अब शहबाज शरीफ और आसिम मुनीर की गोद में खेलने लगे हैं. जिस दुश्मन पाक ने बांग्लादेश को कदम-कदम पर दुख दिया, अब उसी से मोहम्मद यूनुस गलबहियां कर रहे हैं. जी हां, बांग्लादेश की अब पाकिस्तान का चेला बन गया है. अब बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच वीजा फ्री ट्रैवल पर करार हुआ है. पाकिस्तान और बांग्लादेश ने अधिकारियों के लिए वीजा फ्री एंट्री को मंजूरी दे दी है.

कहने को यह कि अब दोनों देशों के राजनयिकों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा. मगर हकीतत पूरी दुनिया जानती है कि अब पाकिस्तान अपने आईएसआई एजेंटों की फौज बांग्लादेश की धरती पर उतारेगा. अपने नापाक मंसूबों को अंजाम देगा. इससे भारत अछूता रह जाए, ऐसा संभव नहीं दिख रहा. पाकिस्तान अब भारत के खिलाफ साजिश रचने के लिए बांग्लादेश की धरती का इस्तेमाल करेगा. और यही सबसे बड़ी टेंशन वाली बात है.

बांग्लादेश-पाक के बीच क्या हुआ?

जी हां, पाकिस्तान के गृह मंत्री मोहसिन नकवी और बांग्लादेश के गृह मामलों के सलाहकार जहांगिर आलम चौधरी के बीच ढाका में एक हाईलेवल बैठक हुई. उसी बैठक में वीजा फ्री ट्रैवल पर दोनों देशों के बीच सहमति बनी. इस्लामाबाद ने अपने बयान में कहा कि राजनयिक और आधिकारिक पासपोर्ट धारकों के लिए वीजा फ्री प्रवेश की सुविधा पर एक अहम सफलता प्राप्त हुई है और दोनों देशों ने इस मामले पर सैद्धांतिक सहमति दी है.  हालांकि, राजनयिकों के लिए वीजा-मुक्त प्रवेश कब लागू होगा, इस पर कोई तारीख नहीं बताई गई है.

भारत के लिए क्यों है टेंशन?

इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत ने इस कदम पर चिंता जताई है क्योंकि इससे आईएसआई अधिकारियों की आवाजाही बढ़ सकती है. इससे पूर्वी और पूर्वोत्तर सीमाओं पर राष्ट्रीय सुरक्षा को खतरा हो सकता है. सूत्रों के मुताबिक, बांग्लादेश में पाकिस्तानी अधिकारियों और आईएसआई एजेंटों की बड़ी उपस्थिति से भारत विरोधी इस्लामी समूहों को अधिक समर्थन मिलेगा, जिससे देश के लिए सुरक्षा जोखिम बढ़ सकते हैं. डर है कि पाकिस्तान राजनयिक यात्रा की आड़ में अपने आईएसआई एजेंटों को बांग्लादेश भेज सकता है और उसकी धरती का इस्तेमाल भारत के लिए कर सकता है.

अब बढ़ेगी पाक अफसरों की आवाजाही

बांग्लादेश और पाकिस्तान ने पुलिस अकादमियों के लिए आदान-प्रदान कार्यक्रम शुरू करने पर सहमति जताई. बांग्लादेश का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही इस्लामाबाद में पाकिस्तान की राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा करेगा. पाकिस्तान ने बांग्लादेश के साथ सहयोग को और बढ़ावा देने के लिए गृह सचिव खुर्रम आगा की अध्यक्षता में एक संयुक्त समिति का गठन किया है. एक उच्च स्तरीय बांग्लादेशी प्रतिनिधिमंडल जल्द ही इस्लामाबाद का दौरा करेगा ताकि सुरक्षित शहर परियोजना और राष्ट्रीय पुलिस अकादमी का दौरा किया जा सके.

हसीना की गैरमौजूदगी का पाक ने उठाया फायदा

बांग्लादेश ने पाकिस्तानी गृह मंत्री मोहसिन नकवी को गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान करते हुए कहा. दरअसल, शेख हसीना के देश छोड़ने के बाद से ही मोहम्मद यूनुस पाकिस्तान और चीन की ओर झुक चुके हैं. शेख हसीना की गैर मौजूदगी का पाकिस्तान लगातार फायदा उठा रहा है. वीजा फ्री यात्रा उसी मकसद का एक उदाहरण है.  शेख हसीना के कार्यकाल के दौरान पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच संबंध अच्छे नहीं थे, मगर यूनुस राज में दोनों दुश्मन अब दोस्त बन चुके हैं.

Shankar Pandit

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें

Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...

और पढ़ें

Location :

Delhi,Delhi,Delhi

homenation

अब बांग्लादेश से 'खेल' करेगा पाक, यूनुस ने खोला 'दरवाजा', भारत को क्यों टेंशन?

Read Full Article at Source