Last Updated:December 22, 2025, 12:57 IST
Himachal AQI: दिल्ली में एक्यूआई बेहद खराब है और 400 पार पहुंच चुका है. जबकि हिमाचल प्रदेश में मनाली, शिमला और धर्मशाला में यह 50 से नीचे है. ऐसे में सैलानी हिमाचल प्रदेश का रुख कर रहे हैं. मनाली में सैलानियों की जमावड़ा लगा हुआ है. यहां पहुंचे सैलानी अपना दिल्ली का अनुभव शेयर कर रहे हैं.
R_HP_PANNC0335_MANDI_57_22DEC_901_TOURIST_FROM_DELHI_PKG_VIRENDER_SCRIPTमंडी. दिल्ली में इन दिनों लोगों का दम घुट रहा है. कारण, वहां लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के कारण स्वच्छ वातावरण में हो रही कमी. बारिश न होने के कारण दिल्ली और एनसीआर सहित उत्तरी भारत में ऐसा ही माहौल देखने को मिल रहा है. यही कारण है कि उत्तरी भारत के बहुत से लोगों ने अब देवभूमि हिमाचल की तरफ अपना रूख कर लिया है. कोई विकेंड के बहाने यहां पहुंच रहा है तो कोई क्रिसमस और न्यू ईयर सेलिब्रेशन के. लेकिन दिल्ली से आने वाले लोग स्पष्ट रूप से अपना दर्द बयां कर रहे हैं.
दिल्ली निवासी अभिनव, राजेंद्र और आकाश शर्मा ने बताया कि दिल्ली में इन दिनों हालात ठीक नहीं है. यह कोई इस बार की ही बात नहीं, यह समस्या वर्षों से लगातार ऐसे ही बनी हुई है और अब तो वे इसके आदि भी हो चुके हैं. यह बात सही है कि छुट्टियों का मौका मिलते ही हम दिल्ली से बाहर जाना चाहते हैं. हिमाचल का साफ वातावरण सभी को पसंद है और यहां आना भी अच्छा लगता है. यहां साफ सुथरे माहौल में अपनी छुट्टियां मना पा रहे हैं और इससे राहत भरी बात और कोई नहीं हो सकती.
रोपवे के पास लगने लगा पर्यटकों का जमावड़ा
मंडी जिला के पंडोह डैम के पास बने माता बगलामुखी रोपवे पर पर्यटकों की संख्या में भी बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. आरटीडीसी के रेजिडेंट मेनेजर कुश वैद्य ने बताया कि पहले रोजाना 150 से 200 टूरिस्ट ही रोपवे पर ट्रेवल कर रहे थे, लेकिन अब रोजाना 400 से 500 टूरिस्ट रोपवे की राइड का आनंद उठा रहे हैं. इसमें अधिकतर टूरिस्ट उत्तरी भारत के हैं.
क्रिसमस और न्यू ईयर पर एडवांस बुकिंग
वहीं, क्रिसमस और न्यू ईयर की बात करें तो हिमाचल प्रदेश के अधिकतर होटलों में एडवांस बुकिंग पहले ही हो गई है जबकि बहुत से होटलों में यह प्रक्रिया जारी है. विदित है कि हर वर्ष लाखों की संख्या में लोग क्रिसमस और न्यू ईयर की सेलिब्रेशन के लिए देवभूमि हिमाचल आते हैं.
About the Author
Vinod Kumar Katwal, a Season journalist with 14 years of experience across print and digital media. I have worked with some of India’s most respected news organizations, including Dainik Bhaskar, IANS, Punjab K...और पढ़ें
Location :
Shimla,Himachal Pradesh
First Published :
December 22, 2025, 12:23 IST

1 hour ago
