Last Updated:May 28, 2025, 16:57 IST
Operation Sindoor: शशि थरूर ने पनामा सिटी में कहा कि भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को अब इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. उन्होंने 2008 के मुंबई हमलों का जिक्र करते हुए पाकिस्तान पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप ...और पढ़ें

तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस के लोकसभा सांसद शशि थरूर. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को कीमत चुकानी पड़ेगी.शशि थरूर ने पनामा सिटी में 2008 के मुंबई हमलों का जिक्र किया.पाकिस्तान पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.नई दिल्ली: कांग्रेस नेता शशि थरूर ने बुधवार को पनामा सिटी में कहा कि भारत को निशाना बनाने वाले आतंकवादियों को हाल के वर्षों में एहसास हो गया है कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत के बड़े कूटनीतिक प्रयासों के तहत उनकी अगुवाई में भारतीय प्रतिनिधिमंडल लैटिन अमेरिकी देश पहुंचा है.
उन्होंने कहा, “हम लगभग चार दशकों से लगातार हमले झेल रहे हैं. यह स्वीकार्य नहीं है कि हम दर्द, दुख, घाव, नुकसान सहते रहें और फिर अंतरराष्ट्रीय समुदाय से जाकर कहें कि देखो हमारे साथ क्या हो रहा है. कृपया हमारी मदद करें. कृपया अपराधियों की पहचान करने और उन पर मुकदमा चलाने के लिए अपराधियों पर दबाव डालें.”
2008 के मुंबई आतंकी हमलों का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, “हमारे पास सारे सबूत थे. हमने एक आतंकवादी को जिंदा भी पकड़ा था. अजमल कसाब को जिंदा पकड़ने के लिए एक बहुत बहादुर पुलिसकर्मी ने अपनी जान दे दी. उसकी पहचान की गई, उसके घर, उसके पते, पाकिस्तान में उसके गांव की पहचान की गई. न केवल भारत, बल्कि पश्चिमी खुफिया एजेंसियों के पास मुंबई में हत्यारों को रोजाना मिनट-दर-मिनट निर्देश देने वाले पाकिस्तानी निर्दयी हैंडलर की डरावनी आवाज की रिकॉर्डिंग थी.”
थरूर ने आगे कहा, “जब हत्याएं हो रही थीं, तब सारे सबूत एकत्र किए गए और डोजियर तैयार किए गए. क्या हुआ? क्या इस आक्रोश के पीछे एक भी व्यक्ति पर मुकदमा चलाया गया, दोषी ठहराए जाने की बात तो दूर? इसका जवाब है नहीं. दुख की बात है कि पाकिस्तान ने आतंक को बढ़ावा देने की नीति अपनाई है.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
Location :
New Delhi,Delhi