Last Updated:October 31, 2025, 07:58 IST
Delhi October air Pollution Data: दिल्ली में अक्टूबर महीने से प्रदूषण का पिछले पांच सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. यह महीना दिल्ली में दूसरा सबसे ज्यादा प्रदूषित महीना रहा है. सीपीसीबी के आंकड़ों के मुताबकि अक्टूबर 2025 में दिल्ली का AQI 224 रहा तो खराब श्रेणी में आता है. इतना ही नहीं तापमान और बारिश के मामले में भी दिल्ली ने रिकॉर्ड बनाया है.
 दिल्ली में अक्टूबर महीने में प्रदूषण ने तोड़ा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड
दिल्ली में अक्टूबर महीने में प्रदूषण ने तोड़ा पिछले 5 साल का रिकॉर्ड Delhi AQI in October month: अक्टूबर का महीना दिल्लीवासियों के लिए काफी कठिन रहा है. इस महीने में राजधानी की हवा सिर्फ खराब ही नहीं हुई बल्कि इसके कई रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. साल 2025 का अक्टूबर पिछले पांच साल में दूसरा सबसे प्रदूषित महीना रहा है. सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के आंकड़े बताते हैं कि इस पूरे महीने का औसत एयर क्वालिटी इंडेक्स 224 रहा है जो खराब श्रेणी (Poor category) में आता है. यह पिछले साल के अक्टूबर (234) से थोड़ा बेहतर जरूर है लेकिन साल 2023 (218), 2022 (210) और 2021 (173) के एक्यूआई से काफी ज्यादा है.
सीपीसीबी के अनुसार अक्टूबर में बारिश भी काफी हुई है, जिसकी वजह से यह महीना पिछले तीन सालों के मुकाबले इस बार सबसे ज्यादा ठंडा भी रहा है. सबसे बड़ी बात है कि बारिश की वजह से प्रदूषण स्तर में भी कमी आती है, अगर ये बारिश नहीं हुई होती तो संभव है कि अक्टूबर में दिल्ली की वायु गुणवत्ता और भी ज्यादा खराब हो सकती थी.
इस महीने में औसत अधिकतम तापमान 31.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है. जो सामान्य औसत 33 डिग्री सेल्सियस से कम है. जबकि इतना कम तापमान अक्टूबर 2022 में दर्ज किया गया था जो 31.4 डिग्री सेल्सियस था. बता दें कि महीने की शुरुआत में पहले हफ्ते में दिल्ली में कई दिन बारिश हुई, जिसके चलते प्रदूषण स्तर कम रहा और हवा की गुणवत्ता ठीक रही लेकिन लेकिन 12 अक्टूबर के बाद बारिश न होने और प्रदूषण स्तर में बढोत्तरी होने से वायु गुणवत्ता खराब से बहुत खराब श्रेणी में पहुंच गई और दिवाली तक एयर क्वालिटी ऐसी ही रही.
पराली नहीं स्थानीय कारणों से प्रदूषण
दिल्ली में बिगड़ रही हवा की गुणवत्ता पर सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरनमेंट की प्रमुख अनुमिता रॉयचौधरी ने कहा कि अक्टूबर में दिल्ली की हवा खराब से बहुत खराब तक पहुंच गई जबकि इसमें पराली जलाने से होने वाले धुएं और प्रदूषण का योगदान केवल 1 से 2 प्रतिशत का ही देखा गया. इससे साफ होता है कि दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण स्थानीय प्रदूषण है, फिर चाहे वह गाड़ियां हों निर्माण धूल हो या उद्योगों से फैल रहा वायु प्रदूषण हो.इसलिए जरूरी है कि प्रदूषण के स्रोतों पर ही नियंत्रण किया जाए.
वहीं सीपीसीबी की एयर लैब के प्रमुख रह चुके दिपांकर साहा ने कहा, ‘इस मौसम में खराब AQI सामान्य बात है, क्योंकि हवा में गति कम होने और वेंटिलेशन कमजोर होने से प्रदूषक तत्व नीचे ही रह जाते हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि हमें नियंत्रण के उपाय नहीं करने चाहिए.अगर उत्सर्जन कम किया जाए तो हवा में जहरीले रसायन घट सकते हैं.’
अक्टूबर में कैसा रहा मौसम ये रहे आंकड़े 
अक्टूबर में दिल्ली में 90 मिमी बारिश दर्ज हुई है जो सामान्य (15.1 मिमी) से 492 फीसदी ज़्यादा है. जबकि साल 2024 में इस महीने में एक बूंद भी बारिश नहीं हुई थी. इतना ही नहीं महीने के आखिरी हफ्ते में पश्चिमी विक्षोभ के चलते भी बूंदाबांदी हुई है.
priya gautamSenior Correspondent
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...और पढ़ें
अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ एंड लाइफस्...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh
First Published :
October 31, 2025, 07:58 IST

 10 hours ago
                        10 hours ago
                     
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        