अक्टूबर में बल्ले-बल्ले, दशहरा से दिवाली तक छुट्टियों की भरमार

1 month ago

Last Updated:September 29, 2025, 14:42 IST

October 2025 School Holidays: साल का 10वां महीना शुरू होने वाला है. अक्टूबर की शुरुआत साल के बड़े त्योहारों के साथ हो रही है. अक्टूबर में स्कूल 12-14 दिन बंद रहेंगे.

अक्टूबर में बल्ले-बल्ले, दशहरा से दिवाली तक छुट्टियों की भरमारOctober 2025 School Holidays: अक्टूबर में कई बड़े त्योहारों पर स्कूल बंद रहेंगे

नई दिल्ली (October 2025 School Holidays). कैलेंडर का पन्ना एक बार फिर से पलटने वाला है. साल के 10वें महीने की शुरुआत त्योहारों और छुट्टियों के साथ होगी. साथ ही नए मौसम की दस्तक भी महसूस होगी. अक्टूबर 2025 स्कूली बच्चों के लिए बहुत खास रहेगा. त्योहारों की भरमार होने के कारण लगभग पूरा महीना छुट्टियों से भरा रहेगा. बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ परिवार और दोस्तों के साथ त्योहार मनाने और सैर-सपाटे का भी भरपूर मौका मिलेगा (Schools Closed in October).

अक्टूबर में हर साल गांधी जयंती, दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहार मनाए जाते हैं. लेकिन इस बार इन छुट्टियों का सिलसिला लंबा हो गया है. अक्टूबर के पहले हफ्ते की शुरुआत ही छुट्टियों के साथ होगी. 01 अक्टूबर को रामनवमी और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती का राष्ट्रीय अवकाश है. इसी दिन दशहरा की छुट्टी भी है. महीने के आखिर में दिवाली, गोवर्धन पूजा और भाई दूज जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. इसलिए स्कूल लगभग आधा महीना बंद रहेंगे. हालांकि, छुट्टियों की सटीक संख्या राज्य और स्कूल मैनेजमेंट पर निर्भर करती है.

School Holidays October 2025: छुट्टियों से होगी महीने की शुरुआत

अक्टूबर महीने की शुरुआत छुट्टियों के साथ होगी. इस महीने की पहली तारीख को ही कई राज्यों में छुट्टी रहेगी. दशहरा के अवसर पर भी कुछ राज्यों में 2 दिन स्कूल बंद रहेंगे. स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि स्कूल हॉलिडे कैलेंडर में छुुट्टियों की लिस्ट अच्छी तरह से चेक कर लें. फिर उसी हिसाब से अपने प्लान बनाएं.

राम नवमी और दशहरा का ब्रेक

01 अक्टूबर 2025 को कई राज्यों में स्कूल बंद रहेंगे. इस दिन रामनवमी मनाई जाएगी. हिंदू त्योहारों में इसका काफी महत्व है. इसके ठीक अगले दिन यानी 2 अक्टूबर (गुरुवार) को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर  शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. उस दिन दशहरा की छुट्टी भी है. कुछ स्कूल 03 अक्टूबर 2025 (शुक्रवार) को भी बंद रहेंगे. इसके बाद 05 अक्टूबर 2025 को स्कूलों में वीकली हॉलिडे रहेगी. कुछ स्कूलों में 04 अक्टूबर (शनिवार) की भी छुट्टी रहेगी. 07 अक्टूबर को महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर स्कूल बंद रहेंगे.

दीपावली और भाई दूज पर लंबा अवकाश

महीने के आखिर में बच्चों की असली मौज शुरू होगी. 20 अक्टूबर 2025 (दिवाली) से लेकर 23 अक्टूबर (भाई दूज) तक लगातार छुट्टियां मिलेंगी. 20 अक्टूबर को सोमवार है. इसका मतलब है कि स्कूल 18 और 19 अक्टूबर को भी बंद रहेंगे. कई जगहों पर गोवर्धन पूजा (21 अक्टूबर) और भाई दूज (23 अक्टूबर) पर भी स्कूल बंद रहेंगे. इस तरह अक्टूबर का आखिरी हफ्ता लगभग छुट्टियों में ही बीत जाएगा. आवासीय विद्यालयों में दीपावली की छुट्टी कम से कम 10-15 दिनों की होती है. बिहार और उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में छठ की छुट्टी भी मिलेगी.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

September 29, 2025, 14:42 IST

homecareer

अक्टूबर में बल्ले-बल्ले, दशहरा से दिवाली तक छुट्टियों की भरमार

Read Full Article at Source