epstein files trump photo missing: अमेरिका में न्याय विभाग द्वारा हाल ही में जारी किए गए जैफरी एपस्टीन से जुड़े दस्तावेजों में कम से कम 16 फाइलें अचानक गायब हो गईं, जिनमें राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर भी शामिल थी. डेमोक्रेट्स ने न्याय विभाग पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जेफरी एपस्टीन से जुड़े हाल ही में जारी किए गए दस्तावेजों से अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक तस्वीर हटा दी है. यह तस्वीर फाइल नंबर 468 के रूप में रखी गई थी और इसमें ट्रंप के साथ एक महिला दिखाई दे रही थी जो खुली पोशाक में थी.
इसके अलावा, न्याय विभाग की वेबसाइट से कम से कम 16 फाइलें बिना किसी स्पष्ट वजह के गायब हो गई हैं. हाउस ओवरसाइट कमेटी के डेमोक्रेट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, "एपस्टीन फाइलों की यह फाइल 468, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप दिखाई दे रहे हैं, अब न्याय विभाग की रिलीज से हटा दी गई है."

2 hours ago
