VIDEO: सलमान खान ने बलूचिस्तान को पाकिस्तान से अलग बताया? सोशल मीडिया पर बहस जारी

9 hours ago

Salman Khan Baluchistan Pakistan Remark: बॉलिवुड के 'दबंग' यानी अभिनेता सलमान खान और विवादों का चोली दामन का साथ है. अब ये उनका स्टाइल है या उनके ग्रह गोचर उन्हें हमेशा सुर्खियों में बनाए रखते हैं. ताजा मामले में उन्होंने मिडिल ईस्ट में काम कर रहे प्रवासी समुदायों का जिक्र करते हुए बलूचिस्तान और पाकिस्तान का अलग-अलग जिक्र करके सोशल मीडिया पर महफिल लूट ली. उनका ये कमेंट अब वायरल हो रहा है. सलमान खान का ये बयान सऊदी अरब के रियाद में जॉय फ़ोरम 2025 में सामने आया, जहां उन्होंने शाहरुख और आमिर खान समेत शिरकत की थी.

सलमान का बेबाक बयान!

दरअसल बलूचिस्तान का इतिहास तमाम उथल-पुथल से भरा है. वहां दशकों से स्थानीय लोगों के मन में असंतोष की जो चिंगारी भड़की थी वो अब ज्वालामुखी के लाल लावे की तरह फूट रही है. बलूचों की आवाज को पाकिस्तान सरकार कुछ कबायली सरदारों का असंतोष बताती है. वायरल हो रही क्लिप में, सलमान खान मिडिल ईस्ट में दक्षिण एशियाई समुदायों के बीच भारतीय सिनेमा की बढ़ती वैश्विक लोकप्रियता के बारे में बात करते कर रहे थे. तभी उन्होंने कुछ ऐसा कहा कि उनकी टिप्पणी को लेकर सोशल मीडिया पर बहस होने लगी.

सलमान खान ने अपने संबोधन में कहा, 'अभी आप एक हिंदी फिल्म बनाते हैं और उसे सऊदी में रिलीज करते हैं, तो वह सुपरहिट होगी. अगर आप एक तमिल, तेलुगु या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो वह करोड़ों का कारोबार करेगी क्योंकि दूसरे देशों से बहुत से लोग यहां आए हैं. बलूचिस्तान के लोग हैं, अफगानिस्तान के लोग हैं, पाकिस्तान के लोग हैं. हर कोई यहां काम कर रहा है.

Add Zee News as a Preferred Source

सोशल मीडिया पर बयान का 'पोस्टमार्टम'

उनके बयान ने इंटरनेट पर 'बवाल' काट दिया. उनकी वीडियो क्लिप ने लोगों का ध्यान खींचा. सोशल मीडिया पर तमाम यूजर्स इस बात पर बहस करने लगे कि क्या सलमान खान ने जानबूझकर ऐसा कहा था या उनकी जुबान फिसल गई थी. कुछ ने लिखा, 'मुझे नहीं पता कि ये जुबान फिसलने का मामला था या नहीं, लेकिन ये बड़ी बात है कि सलमान खान बलूचिस्तान के लोगों को पाकिस्तान के लोगों से अलग करते हैं.'

दूसरे यूजर ने लिखा, 'भाईजान की जबान फिसल गई या अज्ञानता या जानबूझकर इशारा किया कि बलूचिस्तान 'आजाद' है? वो भी आमिर खान और शाहरुख के मंच पर होने के बावजूद'? कुछ ने इस पर ट्रोल किया तो बहुत से लोंगों ने उनके बयान का समर्थन किया. सलमान खान के फैंस ने कहा, 'यह अनजाने में कही गई बात हो सकती है और इसका ज्यादा विश्लेषण नहीं किया जाना चाहिए. उनकी ये कमेंट क्षेत्रीय पहचानों के प्रति खान की जागरूकता को बखूबी बयान करता है'.

सलमान खान की प्रतिक्रिया का इंतजार

वहीं जाबिर बलूच ने लिखा, 'सलमान खान ने भी कबूल किया है कि बलूचिस्तान एक अलग देश है.'

Finally @BeingSalmanKhan acknowledged Balochistan is not Part of Pakistan 

Salam Khan said “ People of Balochistan, Afghanistan , Pakistan & everywhere”@BDUTT #Balochistan #Baloch pic.twitter.com/TgdqrZhzr6

— Bilal Baloch (@bbfr74) October 18, 2025

हांलाकि न तो सलमान खान और न ही उनकी टीम ने इस मुद्दे पर अभी तक कोई सफाई दी है. 

Read Full Article at Source