Video: मां-बाप इतने सुंदर हैं तो...ममता ने तेजस्‍वी को अपने अंदाज में दी बधाई

1 day ago

Last Updated:May 28, 2025, 11:14 IST

Tejaswi Yadav Father News: तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्‍नी राजश्री यादव ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया है. इसके बाद से तेजस्‍वी को बधाई देने वालों का तांता लग गया है.

 मां-बाप इतने सुंदर हैं तो...ममता ने तेजस्‍वी को अपने अंदाज में दी बधाई

तेजस्‍वी यादव को दूसरी बार पिता बनने पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने अंदाज में बधाई दी है.

हाइलाइट्स

आरजेडी लीडर तेजस्‍वी यादव की पत्‍नी राजश्री यादव ने बेटे को जन्‍म दिया हैतेजस्‍वी को बधाई देने पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी पहुंचीं अस्‍पतालतेजस्‍वी यादव को पहले से ही एक बेटी है, बधाई देने वालों का लगा तांता

आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव दूसरी बार पिता बने हैं. उनकी पत्‍नी राजश्री ने बेटे को जन्‍म दिया है, ऐसे में लालू परिवार में खुशियां और जश्‍न का माहौल है. लालू यादव और राबड़ी देवी ने अपने प्‍यारे दुलारे पोते का नामकरण भी कर दिया है. तेजस्‍वी यादव के बेटे का नाम इराज रखा गया है. लालू यादव ने सोशल मीडिया पोस्‍ट क जरिये पोते के नामकरण की घोषणा की है. इराज के बड़े पापा यानी तेजस्‍वी यादव के बड़े भाई तेज प्रताप यादव ने भी तेजस्‍वी और राजश्री को बधाई दी है. तेज प्रताप यादव ने एक्‍स पर पोस्‍ट करते हुए लिखा, ‘श्री बांके बिहारी जी के असीम कृपा व आशीर्वाद से नवजात शिशु के आगमन ( पुत्ररत्न की प्राप्ति ) पर मुझे बड़े पापा बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है..छोटे भाई तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राज श्री यादव को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं…भतीजे को मेरा स्नेहिल आशीर्वाद एवं शुभ प्यार..’ पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने अपने ही अंदाज में तेजस्‍वी यादव को बधाई दी है. सीएम ममता ने कहा कि मां-बाप इतने सुंदर हैं तो बच्‍चा सुंदर होगा ही.

तेजस्‍वी और राजश्री को बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अपने अंदाज में तेजस्‍वी और राजश्री को बधाई दी है. सीएम ममता ने कहा, ‘बच्‍चा भी देखने में बहुत सुंदर हुआ है. माता-पिता इतने सुंदर हैं तो बच्‍चा सुंदर होगा ही.’ ममता बनर्जी के बधाई देने के अंदाज को देखकर तेजस्‍वी यादव भी मुस्‍कुराए बिना न रह सके. बता दें कि तेजस्‍वी यादव और राजश्री को पहले से एक बेटी है, जिनका नाम कात्‍यायनी है. अब तेजस्‍वी यादव एक पुत्र के भी पिता बन गए हैं. लालू परिवार में नया सदस्‍य आने के बाद खुशियों का आलम है. अपने पोता को देखने के लिए लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी भी अस्‍पताल पहुंचे.

तेज प्रताप यादव का पोस्‍ट

लालू प्रसाद यादव ने बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को भले ही पार्टी और परिवार से बाहर निकाल दिया, लेकिन ऐसा लगता है कि तेज प्रताप यादव आज भी अपने परिवार से पहले की तरह ही मोहब्‍बत करते हैं. दरअसल, तेजस्‍वी यादव के दूसरी बार पिता बनने पर उन्‍होंने एक्‍स पर पोस्‍ट कर तेज प्रताप यादव ने उन्‍हें बधाई दी है. उन्‍होंने अपने पोस्‍ट में कहा कि बांके बिहारी जी की कृपा से उन्‍हें बड़े पापा बनने का सौभाग्‍य हासिल हुआ है. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने नया विवाद छिड़ने और पिता लालू प्रसाद यादव की ओर से एक्‍शन लिए जाने के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर पोस्‍ट किया है और अपने नवजात भतीजे को आशीर्वाद और प्‍यार दिया है.

authorimg

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

Location :

Kolkata,West Bengal

homebihar

Video: मां-बाप इतने सुंदर हैं तो...ममता ने तेजस्‍वी को अपने अंदाज में दी बधाई

Read Full Article at Source