Last Updated:September 05, 2025, 10:03 IST
Kullu Landslide and Flash Flood: कुल्लू में भारी भूस्खलन और फ्लेश फ्लैड से दो मौतें, आठ लोग मलबे में दफ्न, एनडीआरएफ समेत कई टीमें सर्च ऑपरेशन में जुटीं, बिजली आपूर्ति बाधित है.

कुल्लू. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू शहर में कुदरत ने ऐसा कहर ढाया है कि पांच दिन में दो लोगों की मौत, 8 लोग मलबे में दफ्न हैं. बीते 4 दिन से जहां दो लोग इनर अखाड़ा बाजार के घर के मलबे में दफ्न है. वहीं, 48 घंटे से छह लोगों की तलाश अखाड़ा बाजार की एक अन्य लोकेशन पर चल रही है. उधऱ, गुरुवार को जिले के भुंतर में भीषण फ्लेश फ्लैड देखने को मिला और पिपलागे नाले में पेड़, पत्थर और मलबा बहते हुए नजर आया.
साथ ही कुल्लू शहर में आसपास रात से ही ब्लेक आउट है. राहत की बात है कि आज मौसम कुछ हद तक खुला है और धूप खिली है. हालांकि, हल्के बादल भी मौजूद हैं. उधर, सीएम सुक्खू भी आज कुल्लू और मनाली के दौरे पर पहुंच रहे हैं और हालात का जायजा लेंगे.
दरअसल, हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला में 2 और 4 सितंबर को इन अखाड़ा बाजार में दो लोकेशन पर पहाड़ी से भारी भूस्खलन हुआ. इसमें 2 सितंबर को एक घर में कश्मीर मजदूर के अलावा, एनडीआरएफ का जवान दबे हुए हैं. वहीं, 4 सितंबर को के कारण मलबे में दबे छह लोगों के लिए सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन 32 घंटे से चल रहा है. घटनास्थल पर पहाड़ी से बार-बार मलबा आने की वजह से गुरुवार शाम को सर्च ऑपरेशन रोका गया था औऱ अब सुबह 6:00 बजे शुरू हुआ है.
जानकारी के अनुसार, दो घरों पर हुए भूस्खलन में 1 युवक की मौत, तीन लोग घायल और छह लोग मलबे में दफ्न है. इसमें गुरुवार को महिला के शरीर सिर का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है. लेकिन जम्मू एवं कश्मीर के पांच लोगों का अब तक कोई भी सुराग नहीं मिला है.
एसपी कुल्लू डॉक्टर कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन ने कहा कि इनर अखाड़ा बाजार में गुरुवार सुबह करीब 6:30 बजे के आसपास भूस्खलन हुआ था और अब भी 6 लोगों के दबे होने की आशंका है. सर्च ऑपरेशन में एनडीआरएफ, होमगार्ड, अग्निशमन विभाग आईटीबीपी और पुलिस की टीम लगी हुई है. लोक निर्माण विभाग और नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया की मशीनरी भी इस्तेमाल की जा रही है. सर्च ऑपरेशन में शरीर का कुछ हिस्सा बरामद हुआ है.
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर संतोष ने कहा कि लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है.
एनडीआरएफ के असिस्टेंट कमांडर संतोष ने कहा कि लगातार सर्च एंड रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है औऱ बीच बीच में परेशानी हुई है. कुल्लू के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि लैंडस्लाइड का कारण सीरवेज और गलियां अवरूद्ध होने से हुआ है. काफी सेफ जोना इनर अखाड़ा बाजार माना जाता है. लेकिन इस बार नुकसान हुआ है. उन्होंने बताया कि चार लोग जख्मी हुए हैं और एक को रेफर किया गया है. उन्होंने बताया कि लापता लोगों में पांच कश्मीरी हैं.
कुल्लू के गांधीनगर में घर के साथ लैंडस्लाइड होने से गाड़ियां मलबे में दब गई और खासा नुकसान हुआ.
कुल्लू के भुंतर में फ्लैश फ्लड
गुरुवार को कुल्लू के भुंतर के पिपलागे नाले में फ्लैश फ्लड देखने को मिला. यहां पर पत्थऱ, मलबा औऱ पेड़ बहते हुए नजर आए. कुछ लोग मौके पर मौजूद थे जो कि जान बचाकर भागे. इसी तरह कुल्लू के गांधीनगर में घर के साथ लैंडस्लाइड होने से गाड़ियां मलबे में दब गई और खासा नुकसान हुआ. बजौरा के 33 केबी सबस्टेशन की बिजली लाइन क्षतिग्रस्तहोने से कुल्लू और आसपात में 12 घंटे से बत्ती गुल है. जो कि शुक्रवार दोपहर तक बहाल होगी.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Kullu,Kullu,Himachal Pradesh
First Published :
September 05, 2025, 10:00 IST