UPPSC RO: क्‍या होते हैं RO और ARO, कितनी मिलती है सैलरी, क्‍या होता है काम?

1 month ago

Last Updated:July 24, 2025, 10:11 IST

What is uppsc ro and aro: उत्‍तर प्रदेश में आरओ और एआरओ की नौकरियां निकली हैं. इसके लिए 27 जुलाई को परीक्षा होने वाली है. आपको बताते हैं कि आरओ और एआरओ की नौकरी क्‍या होती है?

 क्‍या होते हैं RO और ARO, कितनी मिलती है सैलरी, क्‍या होता है काम?Sarkari Naukri, jobs news, uppsc ro and aro: आरओ एआरओ की सैलरी कितनी?

हाइलाइट्स

आरओ एआरओ की परीक्षा 27 जुलाई को.आरओ एआरओ राज्‍य कर्मचारी होता है.UPPSC कराती है परीक्षा.

UPPSC RO ARO: उत्‍तर प्रदेश में इन दिनों UPPSC RO-ARO की भर्तियां निकली हैं. इसके लिए लगभग 10 लाख आवेदन आए हैं. 27 जुलाई को इसकी परीक्षा होनी है.आइए आपको बताते हैं इससे जुड़े कुछ सवालों के जवाब…

What is uppsc ro and aro: UPPSC RO और ARO क्या है?

सबसे पहला सवाल उठता है कि UPPSC RO और ARO यानी रिव्यू ऑफिसर और असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर होता क्‍या है? तो आपको बता दें कि ये नियुक्‍तियां उत्तर प्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) के जरिए की जाती हैं. ये सरकारी नौकरियां हैं जो UP सरकार के अलग-अलग विभागों जैसे सचिवालय,रेवेन्यू बोर्ड या पब्लिक सर्विस कमीशन में होती हैं. ये परीक्षा प्रीलिम्स,मेन्स और टाइपिंग टेस्ट के तीन चरणों में होती है. RO और ARO ऑफिसर राज्य के प्रशासनिक कामों में मदद करते हैं. 27 जुलाई 2025 को होने वाली परीक्षा के लिए UPPSC ने हाल ही में नोटिफिकेशन जारी किया है.

What is Ro Aro’s salary: RO-ARO का सैलरी कितना है?

सैलरी का सवाल हर किसी के दिमाग में होता है.UPPSC RO और ARO की सैलरी 7th पे कमीशन के हिसाब से तय होती है.यह बात ऑफिशियल नोटिफिकेशन में बताई गई है. असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) की सैलरी पे लेवल 7 में ₹44,900 से ₹1,42,400 तक प्रति माह होती है.वहीं, रिव्यू ऑफिसर (RO) की सैलरी पे लेवल 8 में ₹47,600 से ₹1,51,100 तक होती है. इसके अलावा डियरनेस अलाउंस (DA), हाउस रेंट अलाउंस (HRA)और मेडिकल अलाउंस जैसे बेनिफिट्स भी मिलते हैं.सीनियर स्केल में जाने के बाद सैलरी और बढ़ सकती है जो 5-6 साल की सर्विस के बाद मिलती है.सालाना पैकेज ARO के लिए ₹6.9 लाख से ₹9 लाख और RO के लिए ₹7.2 लाख से ₹9.6 लाख तक हो सकता है.

Is RO a gazetted officer in UP: RO UP में गजेटेड ऑफिसर है क्या?

हां,बिल्कुल.UPPSC के ऑफिशियल डॉक्यूमेंट्स के मुताबिक रिव्यू ऑफिसर (RO) एक क्लास 2 गजेटेड ऑफिसर होता है.इसका मतलब है कि RO को सरकारी दस्तावेजों पर साइन करने का अधिकार होता है और ये पोस्ट रेस्पेक्टेड मानी जाती है. वहीं असिस्टेंट रिव्यू ऑफिसर (ARO) क्लास 3 नॉन-गजेटेड ऑफिसर होता है. गजेटेड ऑफिसर होने से RO को प्रमोशन और जिम्मेदारियों में बढ़त मिलती है जो करियर में आगे बढ़ने का मौका देता है.

What is the work of a RO and ARO officer: RO और ARO ऑफिसर का काम क्या होता है?

RO और ARO ऑफिसर UP सरकार के लिए बहुत जरूरी काम करते हैं.रिव्यू ऑफिसर को सरकारी दस्तावेज, पॉलिसी और रिपोर्ट्स चेक करने की जिम्मेदारी होती है.वह ये सुनिश्चित करते हैं कि सब कुछ नियमों के हिसाब से हो. साथ ही वह डिमांड लेटर तैयार करते हैं और फाइल रिकॉर्ड्स मैनेज करते हैं. ARO RO की मदद करता है.वह दस्तावेजों की जांच, रिकॉर्ड रखना और जरूरत पड़ने पर टाइपिंग या क्लेरिकल काम भी करता है.दोनों को कन्फिडेंशियलिटी बनाए रखनी होती है और सीनियर ऑफिसर्स को सपोर्ट करना होता है.दो साल के प्रोबेशन पीरियड में ट्रेनिंग के बाद ये जिम्मेदारियां पूरी तरह दी जाती हैं.

प्रमोशन पा सकते हैं RO

ये पोस्ट्स नौकरी की सिक्योरिटी,अच्छी सैलरी और करियर ग्रोथ का शानदार मौका देती हैं.RO प्रमोशन के जरिए डिप्टी सेक्रेटरी तक जा सकता है.27 जुलाई की परीक्षा के लिए अभी से तैयारी शुरू करें और ऑफिशियल वेबसाइट uppsc.up.nic.in चेक करते रहें.

Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...

और पढ़ें

homecareer

UPPSC RO: क्‍या होते हैं RO और ARO, कितनी मिलती है सैलरी, क्‍या होता है काम?

Read Full Article at Source