Donald Trump Speech in UNGA 2025: संयुक्त राष्ट्र संघ सभा में बोलते हुए अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के टेलीप्रॉम्प्टर ने अचानक काम करना बंद कर दिया. इसके चलते वे वे अपने भाषण की छपी हुई कॉपी से पढ़ते दिखाई दिए. उनका भाषण अब तक काफी हद तक वैसा ही रहा जैसा वे घरेलू जनसभाओं में देते हैं. वे अपने पूर्ववर्ती जो बाइडेन की आलोचना करते दिखाई दिए और उन्हें देश-विदेश की समस्याओं के लिए उन्हें ज़िम्मेदार ठहराया.
'मेरे पहले कार्यकाल में शांति से भरी थी दुनिया'
ट्रंप ने कहा, 'पिछली बार जब मैं इस भव्य हॉल में खड़ा हुआ था, तब छह साल बीत चुके थे. उस समय दुनिया समृद्ध और शांति से भरी थी. जैसा कि मेरे पहले कार्यकाल (2017 से 2021) में था.'
उन्होंने आगे कहा, 'उस दिन के बाद से युद्ध की गोलियों ने उन दोनों महाद्वीपों की शांति को चकनाचूर कर दिया, जहां मैंने स्थिरता कायम की थी. शांति और सुकून का दौर अब हमारे समय के बड़े संकटों में बदल गया है. और यहां अमेरिका में, पिछली सरकार के चार साल की कमजोरी, अराजकता और उग्रवाद ने देश को एक के बाद एक तबाही में धकेल दिया.'