Last Updated:July 18, 2025, 11:03 IST
UGC NET Result 2025: एनटीए 22 जुलाई 2025 को यूजीसी नेट रिजल्ट जारी करने की तैयारी में है. जानिए पिछले 5 सालों में यूजीसी नेट रिजल्ट कब-कब आया.

UGC NET Result 2025: यूजीसी नेट रिजल्ट एनटीए की वेबसाइट पर जारी होगा
हाइलाइट्स
यूजीसी नेट रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को जारी होगा.यूजीसी नेट स्कोरकार्ड ugcnet.nta.ac.in से डाउनलोड कर सकते हैं.यूजीसी नेट रिजल्ट के साथ कटऑफ भी जारी होगी.नई दिल्ली (UGC NET Result 2025). यूजीसी नेट सहायक प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप (JRF) के लिए पात्रता निर्धारित करने वाली राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी साल में दो बार.यानी जून और दिसंबर में 83 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा आयोजित करवाती है. यूजीसी नेट जून 2025 सत्र की परीक्षा 25 से 29 जून तक हुई थी. यूजीसी नेट रिजल्ट 22 जुलाई 2025 को ऑफिशियल वेबसाइट ugcnet.nta.ac.in पर जारी किया जाएगा.
लगभग 11 लाख उम्मीदवारों ने यूजीसी नेट जून 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन किया था. इनमें से 6.84 लाख ने परीक्षा दी थी. यूजीसी नेट स्कोरकार्ड में पेपर 1 और 2 के मार्क्स, क्वॉलिफाइंग स्टेटस और कट-ऑफ जैसी डिटेल्स शामिल होंगी. यूजीसी नेट प्रोविजनल आंसर की 5 जुलाई को जारी हुई थी. उम्मीदवारों को 8 जुलाई 2025 तक इस पर आपत्ति दर्ज करवाने का अवसर दिया गया था. जानिए, पिछले 5 सालों में यूजीसी नेट रिजल्ट कब-कब जारी हुए थे.
यूजीसी नेट रिजल्ट अपडेट
यूजीसी नेट परीक्षा साल में 2 बार (जून और दिसंबर) होती थी. यूजीसी नेट रिजल्ट परीक्षा के कुछ समय बाद घोषित किया जाता है. देखिए पिछले 5 सालों का रिकॉर्ड-
2020 (जून सत्र, सितंबर-अक्टूबर में आयोजित)
परीक्षा तारीख: 24 सितंबर – 13 नवंबर 2020
रिजल्ट तारीख: 30 नवंबर 2020
नोट: कोविड-19 के कारण जून सत्र देरी से हुआ.
2020 (दिसंबर सत्र) और 2021 (जून सत्र, मर्ज्ड)
परीक्षा तारीख: 20 नवंबर – 5 दिसंबर 2021
रिजल्ट तारीख: 19 फरवरी 2022
नोट: दोनों सत्रों को मर्ज कर एक साथ आयोजित किया गया.
2022 (जून और दिसंबर सत्र, मर्ज्ड)
परीक्षा तारीख: 9 जुलाई – 14 अक्टूबर 2022
रिजल्ट तारीख: 5 नवंबर 2022
नोट: कई चरणों में परीक्षा आयोजित हुई.
2023 (जून सत्र)
परीक्षा तारीख: 13-22 जून 2023
रिजल्ट तारीख: 25 जुलाई 2023
नोट: 83 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की गई.
2023 (दिसंबर सत्र)
परीक्षा तारीख: 6-19 दिसंबर 2023
रिजल्ट तारीख: 17 जनवरी 2024
2024 (जून सत्र)
परीक्षा तारीख: 21 अगस्त – 4 सितंबर 2024
रिजल्ट तारीख: 17 अक्टूबर 2024
नोट: पेपर लीक विवाद के कारण 18 जून की परीक्षा रद्द हुई और दोबारा आयोजित की गई.
2024 (दिसंबर सत्र)
परीक्षा तारीख: 3-16 जनवरी 2025
रिजल्ट तारीख: 22 फरवरी 2025
नोट: पोंगल और मकर संक्रांति के कारण तारीखें रिवाइज की गईं.
2025 (जून सत्र)
परीक्षा तारीख: 25-29 जून 2025
प्रोविजनल आंसर की: 5 जुलाई 2025 को जारी
आपत्ति विंडो: 6-8 जुलाई 2025 (शाम 5 बजे तक, प्रति प्रश्न ₹200)
रिजल्ट तारीख: 22 जुलाई 2025
अपडेट: फाइनल आंसर की और रिजल्ट जल्द ही ugcnet.nta.ac.in पर जारी होंगे.
यूजीसी नेट रिजल्ट कहां और कैसे चेक करें?
यूजीसी नेट आंसर की कैसे चेक करें?
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...और पढ़ें
Having an experience of 9 years, she loves to write on anything and everything related to lifestyle, entertainment and career. Currently, she is covering wide topics related to Education & Career but she also h...
और पढ़ें