Trump praises Zelenskyy: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की है. यूएनजीए के एडिशन में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने वैश्विक नेताओं पर निशाना साधा. यूक्रेन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने जेलेंस्की की एक साहसी नेता के रूप में जमकर तारीफ की.
ये बैठक सबसे अहम: ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑन रिकॉर्ड यानी कैमरे के सामने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा, 'वह एक बहादुर व्यक्ति हैं. वो जबरदस्त लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका काम शानदार है.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने आगे कहा, 'आज हमारी 30 बैठकें निर्धारित हैं, लेकिन यह एक महत्वपूर्ण बैठक है और यूक्रेन जो लड़ाई लड़ रहा है, उसके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है. यह अद्भुत है.
एक साल में चौथी मुलाकात
जनवरी में ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद का दायित्व संभालने के बाद से ये दोनों नेताओं के बीच चौथी मुलाकात थी. उनकी यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब मित्र देशों के हवाई क्षेत्र में रूसी हवाई घुसपैठ की एक श्रृंखला के बाद नाटो और मॉस्को के बीच तनाव बढ़ने के साथ यूक्रेन में शांति स्थापित करने के अमेरिकी प्रयास ठप पड़ गए हैं.
रूसी विमानों को मार गिराने के समर्थन में ट्रंप
दोनों नेताओं की मौजूदगी के बीच ट्रंप से पूछा गया कि क्या नाटो देशों को मित्र देशों के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर रूसी विमानों को मार गिराना चाहिए? इस सवाल के जवाब में कहा, हां, मैं इसका समर्थन करता हूं.'