Trump Zelenskyy meeting video: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क में 80वीं संयुक्त राष्ट्र महासभा के इतर यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमीर ज़ेलेंस्की से मुलाकात की है. यूएनजीए के एडिशन में अपने भाषण के दौरान ट्रंप ने वैश्विक नेताओं पर निशाना साधा. यूक्रेन और अमेरिका के बीच द्विपक्षीय बातचीत से पहले पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने जेलेंस्की की एक साहसी नेता के रूप में जमकर तारीफ की.
'वो एक बहादुर इंसान जबरदस्त लड़ाई लड़ रहे'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऑन रिकॉर्ड यानी कैमरे के सामने जेलेंस्की की तारीफ करते हुए कहा, 'वह बहादुर इंसान हैं, जो काफी जबरदस्त लड़ाई लड़ रहे हैं. उनका काम शानदार है. आज हमारी 30 बैठकें हैं, लेकिन ये सबसे खास मीटिंग है क्योंकि यूक्रेन जो लड़ाई लड़ रहा है उसके लिए हमारे मन में बहुत सम्मान है. यह अद्भुत है'.
एक साल में चौथी मुलाकात
जनवरी में ट्रंप के दूसरी बार राष्ट्रपति पद का दायित्व संभालने के बाद से ये दोनों नेताओं के बीच चौथी मुलाकात थी. उनकी यह बातचीत ऐसे समय में हो रही है जब मित्र देशों के हवाई क्षेत्र में रूसी हवाई घुसपैठ की एक श्रृंखला के बाद नाटो और मॉस्को के बीच तनाव बढ़ने के साथ यूक्रेन में शांति स्थापित करने के अमेरिकी प्रयास ठप पड़ गए हैं.
रूसी विमानों को मार गिराने का समर्थन
दोनों नेताओं की मौजूदगी के बीच ट्रंप से पूछा गया कि क्या नाटो देशों को मित्र देशों के हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने पर रूसी विमानों को मार गिराना चाहिए? इस सवाल के जवाब में कहा, हां... फौरान! मैं इसका समर्थन करता हूं.'
REPORTER: "Do you think that NATO countries should shoot down Russian aircraft if they enter their airspace?"@POTUS: "Yes, I do." pic.twitter.com/jiiQJFA0FB
— Rapid Response 47 (@RapidResponse47) September 23, 2025
ट्रंप ने रूस की अर्थव्यवस्था और उसके सैन्य संघर्षों की स्थिति की ओर भी इशारा किया. ट्रंप ने कहा, 'सबसे बड़ा डेवलपमेंट यह है कि रूस की इकॉनमी इस समय बहुत खराब स्थिति में है और सच कहूं तो यूक्रेन इस विशाल सेना को रोकने में बहुत अच्छा काम कर रहा है.
ये हफ्ता यूक्रेन के लिए काफी अहम
जेलेंस्की संयुक्त राष्ट्र महासभा के हाई लेवल वीक प्रोग्राम में शामिल होने के लिए फर्स्ट लेडी ओलेना जेलेंस्का के साथ न्यूयॉर्क पहुंचे थे. ट्रंप से मिलने से पहले यूक्रेनी राष्ट्रपति ने विशेष अमेरिकी दूत कीथ केलॉग और अन्य अमेरिकी अधिकारियों के साथ बातचीत की. इस हफ्ते उनकी दुनिया भर के नेताओं से भी मुलाकात होनी है, जिसमें यूक्रेनी बच्चों की वापसी के लिए गठबंधन का पहला शिखर सम्मेलन और एनुअल क्रीमिया समिट भी होगी. अमेरिका पहुंचने के बाद जेलेंस्की ने कहा, साझेदारों का समर्थन ज़रूरी है इस कूटनीतिक सप्ताह का परिणाम शानदार होगा.