Last Updated:September 30, 2025, 15:03 IST
पंजाब के मोगा जिले की 19 साल की लड़की परम ने अपनी कच्ची और दमदार आवाज के साथ पंजाबी रैप में नया इतिहास रचा है. उनका पहला गाना 'That Girl' बिना किसी बड़े स्टूडियो या लेबल की मदद के वायरल हो गया और सिर्फ छह दिनों में 30 लाख से अधिक व्यूज पा चुका है.

That Girl Song: पंजाब के मोगा जिले के छोटे से गांव दूनेके की 19 साल की लड़की परमजीत कौर उर्फ परम आज सोशल मीडिया पर धमाल मचा रही हैं. उनका पहला गाना ‘That Girl’, जो यूट्यूब पर पिछले सप्ताह रिलीज हुआ था, वो हर तरफ छा गया है. गाने ने सिर्फ 6 दिनों में 30 लाख से अधिक व्यूज बटोर लिए है. इस गाने के ज़रिए परम ने पंजाबी म्यूजिक की दुनिया में खुद को अलग पहचान दिलाई है.
गांव की साधारण लड़की, दुनिया जीतने का सपना
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, परम का परिवार बहुत साधारण है. उनकी मां घरों में काम करती हैं और पिता एक दिहाड़ी मजदूर हैं. इसी संघर्ष भरे जीवन से परम ने अपने सपने की शुरुआत की. उन्होंने स्कूल में पढ़ाई के दौरान रैप में काफी रुचि दिखाई और कॉलेज में DM कॉलेज, मोगा में संगीत विषय पढ़ते हुए अपनी कला को और निखारा. परम का कहना है कि उनका उद्देश्य केवल गाना गाना नहीं, बल्कि अपने परिवार के लिए बेहतर जीवन बनाना है. वह चाहती हैं कि उनके माता-पिता घर पर आराम से बैठ सकें और उन्हें किसी परेशानी का सामना न करना पड़े.
‘That Girl’ – Airbnb से स्टूडियो तक
इस गाने को ब्रिटिश रिकॉर्ड प्रोड्यूसर मन्नी संधू ने प्रोड्यूस किया है. खास बात यह है कि यह ट्रैक किसी प्रोफेशनल स्टूडियो में नहीं, बल्कि पंजाब के एक Airbnb में रिकॉर्ड किया गया है. मन्नी ने इंस्टाग्राम पर बताया कि बाहर से आती आवाजें रिकॉर्ड हो रही थीं, लेकिन परम की आवाज इतनी दमदार थी कि गाने ने तुरंत ही अपना असर छोड़ दिया. वीडियो की शूटिंग भी इंडिपेंडेंट रिकॉर्ड लेबल Collab Creations ने मोहीली में की. इस गाने की खासियत यह है कि इसे बड़े म्यूजिक लेबल या इंडस्ट्री के किसी बड़े नाम की मदद के बिना बनाया गया है.
रैप सीन में लड़कियों की नई पहचान
पंजाब का रैप सीन मर्दाना है और लड़कियों को अक्सर वीडियो में गाने का ‘ब्यूटी एलिमेंट’ माना जाता है. लेकिन परम ने इस सोच को चुनौती दी है. उन्होंने अपने गीत में स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और ताकत दिखाई है. गाने में वे कहती हैं कि उन्हें किसी का सहारा नहीं चाहिए और वे खुद ही अपनी पहचान बनाएंगी. ‘That Girl’ में परम ने जियोणा मोड़ जैसे लोक नायक का भी जिक्र किया, जो गरीबों और उत्पीड़ितों का चैंपियन माना जाता है. यह दिखाता है कि उनके गाने का संदेश केवल शक्तिशाली नहीं, बल्कि समाज और संस्कृति से भी जुड़ा हुआ है.
सोशल मीडिया से स्टारडम तक
दरअसल, परम और उनके दोस्त जशनप्रीत सिंह (साब) कॉलेज और मोगा की दाना मंडी में फ्रीस्टाइल रैप (सायफर) किया करते थे. यहां उनकी प्रतिभा धीरे-धीरे पहचानी गई. बाद में उनके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए और इंस्टाग्राम पर उनकी फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ी. उनके स्टाइल और आवाज ने दर्शकों को काफी प्रभावित किया है, क्योंकि यह सिर्फ रैप नहीं, बल्कि उनके जीवन संघर्ष और गांव की सच्चाई का प्रदर्शन भी था.
परम क्यों है खास?
परम की खासियत कई पहलुओं में नजर आती है. सबसे पहले, वह पंजाब की पहली महिला पंजाबी रैपर हैं, जो अपने गीत खुद लिखती और गाती हैं. यानी उनका काम पूरी तरह से उनकी खुद की कला और सोच का परिणाम है. इसके अलावा, उनका यह पहला गाना बिना किसी बड़े स्टूडियो या म्यूज़िक लेबल की मदद के बनाया गया है, जो इतनी जल्दी वायरल हो गया. यह उनके टैलेंट की मिसाल पेश करता है. परम की आवाज में एक तरह का कच्चापन और ईमानदारी है, जो सुनने वाले के दिल को सीधे छू जाता है और उनके गाने को और प्रभावशाली बनाता है. साथ ही, उनका जीवन संघर्ष भी उनके संगीत में झलकता है, जिससे उनकी कहानी एक प्रेरक उदाहरण बन जाती है, खासकर उन युवा कलाकारों के लिए जो अपने हुनर और मेहनत से पहचान बनाना चाहते हैं.
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें
कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
September 30, 2025, 15:03 IST