Sunetra Pawar Oath Ceremony LIVE: राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार ने शनिवार शाम को महाराष्ट्र की पहली महिला उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. उन्होंने अपने पति और पूर्व डिप्टी सीएम अजीत पवार की जगह ली है, जिनका दो दिन पहले एक विमान दुर्घटना में दुखद निधन हो गया था. मुंबई के लोक भवन में आयोजित इस गरिमामय समारोह में राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस मौके पर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, एनसीपी प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे और प्रफुल्ल पटेल समेत कई दिग्गज नेता मौजूद रहे. इससे पहले, दोपहर को एक बैठक में सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया था. यह फैसला दक्षिण मुंबई के विधान भवन परिसर में हुई एक अहम बैठक में लिया गया. इस दौरान वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसका समर्थन छगन भुजबल ने किया.\
अजित पवार के आकस्मिक निधन के तीन दिन बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी आन पड़ी है. विधान भवन के उसी ऑफिस में यह बैठक हुई जहां कभी अजित पवार बैठा करते थे. बैठक की शुरुआत में सुनेत्रा पवार ने अपने दिवंगत पति की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की. इस मौके पर उनके छोटे बेटे जय पवार भी मौजूद रहे. बैठक का माहौल काफी गमगीन था और कई मंत्री व विधायक अपने आंसू नहीं रोक पाए.
एनसीपी (एसपी) चीफ शरद पवार के एक बयान ने सबको चौंका दिया है. उन्होंने बारामती में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्हें सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की कोई जानकारी नहीं है. उन्होंने मीडिया से कहा, ‘हमें इस बारे में खबरों से पता चला. उनके दल ने क्या फैसला लिया, इसमें हमारी कोई सलाह नहीं ली गई.’ शरद पवार ने यह भी दावा किया कि अजित पवार दोनों गुटों के विलय के पक्ष में थे. उनके मुताबिक 12 फरवरी को पार्टी के एक होने का एलान होना था, लेकिन विमान हादसे ने सब बदल दिया.
January 31, 202617:06 IST
Sunetra Pawar Oath Ceremony LIVE लोक भवन में शपथ ग्रहण समारोह
मुंबई के राजभवन में आयोजित एक बेहद भावुक और गरिमामय समारोह में सुनेत्रा पवार ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही वह महाराष्ट्र के इतिहास में इस पद पर पहुंचने वाली पहली महिला बन गई हैं. हालांकि, यह मौका जितना गौरवशाली था, उतना ही गमगीन भी रहा.
January 31, 202616:45 IST
बीजेपी बोली- सुनेत्रा पवार के उपमुख्यमंत्री बनने पर शरद पवार की भूमिका अहम नहीं
मुंबई: एनसीपी-एससीपी प्रमुख शरद पवार के बयान पर बीजेपी नेता राम कदम ने कहा कि एनसीपी के कई नेताओं की भावना है कि सांसद सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि शरद पवार क्या कह रहे हैं या नहीं कह रहे, यह कम अहम है. पारिवारिक रिश्ते के नाते वह भी निजी तौर पर यही चाहेंगे. हालांकि अलग-अलग पार्टियों में होने के कारण उनकी भूमिका अलग हो सकती है. इस विषय में अंतिम स्थिति वही स्पष्ट कर सकते हैं.
#WATCH | Mumbai | On NCP-SCP chief Sharad Pawar’s statement on reports of Sunetra Pawar as Deputy CM, BJP Leader Ram Kadam says, “…Many leaders in NCP feel that his wife, who is a Member of Parliament, should become the Deputy Chief Minister of Maharashtra. Now, what Sharad… pic.twitter.com/1Nrp8lYYJ4
— ANI (@ANI) January 31, 2026
January 31, 202616:35 IST
Sunetra Pawar Oath Ceremony LIVE: सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण से पहले लोक भवन पहुंचीं नीलम गोर्हे
मुंबई: एनसीपी विधायक दल की नेता और दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इसी क्रम में महाराष्ट्र विधान परिषद की उपसभापति डॉ नीलम गोर्हे लोक भवन पहुंचीं. आज शाम 5 बजे सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. समारोह सादगीपूर्ण रखा गया है. पार्टी और सरकार के कई वरिष्ठ नेता कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे.
January 31, 202616:00 IST
Sunetra Pawar Oath Ceremony LIVE: एनसीपी नेताओं ने सीएम फडणवीस से की मुलाकात
मुंबई: एनसीपी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद पार्टी नेताओं ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की. दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार आज महाराष्ट्र की उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. शपथ ग्रहण समारोह शाम 5 बजे प्रस्तावित है.
#WATCH | Mumbai | NCP leaders meet Maharashtra CM Devendra Fadnavis after the wife of the late deputy CM Ajit Pawar and Rajya Sabha MP Sunetra Pawar elected as the leader of the NCP legislative party
She will be sworn in as the Deputy Chief Minister of Maharashtra today.… pic.twitter.com/OiEjUyp4zM
— ANI (@ANI) January 31, 2026
January 31, 202615:45 IST
Sunetra Pawar Oath Ceremony LIVE: सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण के लिए लोक भवन में तेज हुई तैयारियां
मुंबई: एनसीपी विधायक दल की नेता चुने जाने के बाद सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की तैयारियां लोक भवन में तेज हो गई हैं. दिवंगत उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को महाराष्ट्र का उपमुख्यमंत्री बनाया जाएगा. वह आज शाम 5 बजे पद और गोपनीयता की शपथ लेंगी. इससे पहले सुनेत्रा पवार विधान भवन से रवाना हुईं. विधायक दल की बैठक में उन्हें सर्वसम्मति से नेता चुना गया. पार्टी नेताओं के मुताबिक, यह फैसला संगठन की स्थिरता और आगामी राजनीतिक चुनौतियों को ध्यान में रखकर लिया गया है.
#WATCH | Mumbai: Preparations are underway at Lok Bhavan for the swearing-in ceremony of Sunetra Pawar, leader of the NCP legislative party and wife of late Deputy Chief Minister Ajit Pawar
She will be sworn in as the Deputy Chief Minister of Maharashtra. pic.twitter.com/LSC8pFf8JV
— ANI (@ANI) January 31, 2026
January 31, 202615:37 IST
Sunetra Pawar News LIVE: शरद पवार संग पार्टी के विलय पर क्या बोले छगन भुजबल?
मुंबई: एनसीपी नेता छगन भुजबल ने कहा कि शपथ ग्रहण आज ही शाम 5 बजे होगा. कार्यक्रम सादगी से संपन्न किया जाएगा. पार्टी के संभावित विलय के सवाल पर उन्होंने कहा कि इस पर पार्टी के नेता हालात देखकर आगे का फैसला करेंगे. सभी विकल्प खुले रखे गए हैं.
January 31, 202615:24 IST
Sunetra Pawar News LIVE: सुनेत्रा पवार आज शाम 5 बजे उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी
एनसीपी विधायक दल की बैठक में राज्यसभा सांसद सुनेत्रा पवार को सर्वसम्मति से नेता चुना गया. वरिष्ठ नेता दिलीप वलसे पाटिल ने उनके नाम का प्रस्ताव रखा, जिसे छगन भुजबल समेत अन्य विधायकों ने समर्थन दिया. सुनेत्रा पवार आज शाम 5 बजे महाराष्ट्र लोकभवन में उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगी. सादगीपूर्ण समारोह में राज्यपाल शपथ दिलाएंगे. पार्टी नेताओं का कहना है कि अजित पवार के निधन के बाद संगठन और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों की जिम्मेदारी अब सुनेत्रा पवार संभालेंगी.
January 31, 202614:35 IST
Sunetra Pawar Swear-In Ceremony Live: एनसीपी विधायक दल की नेता चुनी गईं सुनेत्रा पवार, कुछ ही देर में लेंगी डिप्टी सीएम पद की शपथ
महाराष्ट्र के विधान भवन में एनसीपी विधायकों की शनिवार दोपहर हुई बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल के नेता चुन लिया गया. इस तरह अजित पवार के आकस्मिक निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा के डिप्टी सीएम बनने का रास्ता साफ हो गया है.
January 31, 202614:14 IST
Sunetra Pawar Swear-In Ceremony Live: शरद पवार के घर से निकले पार्थ पवार, 90 मिनट चली मीटिंग, विधान भवन पहुंचीं सुनेत्रा पवार
अजित पवार के बेटे पार्थ पवार शरद पवार के बारामती वाले घर से निकल गए हैं. शरद पवार और सुप्रिया सुले के साथ उनकी 90 मिनट तक मीटिंग चली. उधर सुप्रिया सुले बजट सेशन में शामिल होने के लिए शाम को दिल्ली रवाना होने वाली हैं. उधर सुनेत्रा पवार भी विधान भवन पहुंच चुकी हैं. थोड़ी ही देर में वह मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकती हैं.
January 31, 202612:57 IST
Sunetra Pawar Swear-In Ceremony Live: सुनेत्रा पवार के शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू, शाम 5 बजे होगा समारोह
सुनेत्रा पवार शपथ ग्रहण Live: लोकभवन (राजभवन) से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार सुनेत्रा पवार का शपथ ग्रहण समारोह आज शाम 5 बजे होगा. राज्यपाल आचार्य देवव्रत दोपहर 4 बजे देहरादून से मुंबई लौटेंगे. इससे पहले दोपहर 2 बजे विधायक दल की बैठक में नेता का चयन किया जाएगा, जिसके बाद शपथ ग्रहण की प्रक्रिया पूरी होगी. राजभवन में तैयारियां शुरू कर दी गई हैं और फिलहाल केवल एजेंसी प्रतिनिधियों को ही प्रवेश की अनुमति दी गई है. राजनीतिक हलकों में इस घटनाक्रम को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है.
January 31, 202612:42 IST
Sunetra Pawar NCP Live: पवार परिवार में खटपट पर क्या बोले संजय राउत
सुनेत्रा पवार शपथ ग्रहण Live: शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने सुनेत्रा पवार के संभावित शपथग्रहण पर कहा कि महाराष्ट्र अभी दिवंगत अजित पवार के शोक से उबरा नहीं है और यह फैसला उनकी पार्टी का आंतरिक मामला है. उन्होंने कहा कि प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे जैसे राष्ट्रीय नेताओं ने यदि कोई निर्णय लिया है तो वह उनका अधिकार है. शरद पवार को लेकर राउत ने स्पष्ट किया कि अजित पवार गुट एक स्वतंत्र पार्टी है और उसके फैसले उसी के स्तर पर लिए जा रहे हैं.
January 31, 202611:06 IST
Sunetra Pawar NCP Live: परिवार पूरी तरह से एकजुट - शरद पवार
सुनेत्रा पवार एनसीपी नेता Live: जब शरद पवार से पूछा गया कि क्या परिवार के सदस्य के तौर पर उन्हें सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने के बारे में भरोसे में लिया गया था, तो NCP-SCP प्रमुख शरद पवार ने कहा, ‘अगर परिवार पर कोई विपदा आती है, तो परिवार एकजुट रहता है। परिवार में कोई समस्या नहीं है.’
January 31, 202610:01 IST
Sunetra Pawar NCP Live: शरद पवार के आवास में बड़ी बैठक शुरू
सुनेत्रा पवार एनसीपी नेता Live: बारामती में एनसीपी प्रमुख शरद पवार के निवास गोविंद बाग में पार्टी नेताओं की अहम बैठक शुरू हो गई है. बैठक में सांसद सुप्रिया सुले, विधायक रोहित पवार, युगेंद्र पवार और संदीप क्षीरसागर शामिल हैं. मौजूदा राजनीतिक हालात और पार्टी की आगामी रणनीति को लेकर चर्चा होने की संभावना जताई जा रही है. खास तौर पर संगठनात्मक फैसलों और भविष्य की राजनीतिक दिशा पर मंथन हो सकता है. बैठक के नतीजों पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.
January 31, 202609:33 IST
Sunetra Pawar NCP Live: महायुति का बड़ा खेल, क्या शरद पवार हो जाएंगे फेल?
सुनेत्रा पवार बनाम शरद पवार Live: सुनेत्रा पवार को उप मुख्यमंत्री बनाने में पर्दे के पीछे महायुति ने काम किया है. सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाकर महायुति एनसीपी पर कंट्रोल बनाकर रखना चाहती है. दोनों एनसीपी का विलय होने के बाद पार्टी का नियंत्रण शरद पवार के हाथों में न जाए इसलिए यह खेला किया गया है. दोनों एनसीपी के विलय की चर्चा अंतिम दौर में थी यह दावा जयंत पाटील ने किया है. इसके बाद ही सुनेत्रा पवार को उपमुख्यमंत्री बनाने की प्रकिया तेज हुई. एनसीपी के प्रफुल्ल पटेल और सुनील तटकरे भी शरद पवार के हाथ में एनसीपी जाने नहीं देना चाहते.
January 31, 202609:11 IST
Sunetra Pawar NCP Live: एनसीपी मर्जर पर शरद पवार का बड़ा बयान
सुनेत्रा पवार एनसीपी नेता Live: एनसीपी के मर्जर पर भी शरद पवार ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने भी कन्फर्म किया कि अजित दादा और जयंत पाटिल पिछले 4 महीनों से NCP को फिर से एक करने के लिए बातचीत कर रहे थे. बातचीत पॉजिटिव रही. ऑफिशियल अनाउंसमेंट 12 तारीख को होने वाला था. अगर परिवार पर कोई समस्या आती है, तो हम हैं. नहीं तो वे (सुनेत्रा पवार) अपना फैसला खुद ले सकती हैं.
January 31, 202609:09 IST
Sunetra Pawar NCP Live: सुनेत्रा पवार के साथ हमारी कोई भी चर्चा नहीं हुई - शरद पवार
सुनेत्रा पवार एनसीपी नेता Live: शरद पवार ने अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार के डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के मामले पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा, ‘सुनेत्रा पवार के साथ हमारी कोई भी चर्चा नहीं हुई है. शपथ विधि है, इसकी हमें कोई जानकारी ही नहीं है. पटेल और तटकरे उनके पार्टी के नेता हैं, उनकी पार्टी को क्या करना है, यह उनका अधिकार है.’ बारामती में शरद पवार ने कहा कि दो राष्ट्रवादी एक साथ आएं, यह दादा की इच्छा थी. उनकी यह इच्छा पूरी हो, यही हमारी भी इच्छा है.
January 31, 202608:55 IST
Sunetra Pawar NCP Live: सुनेत्रा पवार का राजनीति से पुराना है नाता
सुनेत्रा पवार एनसीपी नेता Live: सुनेत्रा पवार धाराशिव जिले की रहने वाली हैं. वह एनसीपी के वरिष्ठ नेता पद्मसिंह पाटिल की बहन हैं. सुनेत्रा पवार का बचपन धाराशिव के टेर में बीता. सुनेत्रा पवार की मानें तो राजनीति और सामाजिक कार्य के प्रति उनका जुनून उनके पिता से उनमें आया, जो एक स्वतंत्रता सेनानी और गांव के रसूखदार व्यक्तियों में से थे. उन्होंने ये भी बताया है कि उनका बचपन घर-घर जाकर लोगों से मिलते हुए बीता. ‘बीबीसी हिन्दी’ की रिपोर्ट के अनुसार, पद्मसिंह पाटिल और शरद पवार की दोस्ती की वजह से सुनेत्रा और अजित पवार का विवाह हुआ. साल 1980 में शादी के बाद सुनेत्रा बारामती आ गईं. उस समय अजित पवार ने भी राजनीति में कदम नहीं रखा था. अजित पवार ने राजनीतिक करियर शुरू किया और उस समय शुरुआती कुछ सालों तक सुनेत्रा ने घर संभाला. इस दौरान सुनेत्रा ने अजित पवार के दूध के कारोबार में मदद की.
January 31, 202608:52 IST
Sunetra Pawar NCP Live: एनसीपी का नेतृत्व सुनेत्रा पवार को सौंपने की मांग
सुनेत्रा पवार एनसीपी नेता Live: अपने बेटे पार्थ पवार के मावल से लोकसभा चुनाव लड़ने के बाद सुनेत्रा पवार ने राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाना शुरू किया. साल 2024 में उन्होंने अपनी ननद सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ा. इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा और बाद में वह राज्यसभा सांसद बनीं. उनके सांसद बनने के बाद पवार परिवार में कुल तीन सांसद और दो विधायक हुए. लेकिन अजित पवार के निधन के बाद आगे क्या होगा? इस मुद्दे पर चर्चा के बीच, यह मांग उठ रही है कि अजित पवार के राजनीतिक खाते राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पास रखे जाएं और पार्टी का नेतृत्व सुनेत्रा पवार को सौंप दिया जाए.
January 31, 202608:50 IST
Sunetra Pawar NCP Live: अजित पवार का उत्तराधिकारी सुनेत्रा भाभी को होना चाहिए - नरहरि जिरवाल
सुनेत्रा पवार एनसीपी नेता Live: अजित पवार की एनसीपी के नेता नरहरि जिरवाल ने पार्टी के सर्वोच्च नेता अजित पवार को विदाई देने के बाद उत्तराधिकारी के बारे में एक महत्वपू्र्ण बयान दिया है. नरहरि जिरवाल ने कहा, ‘अजित पवार का उत्तराधिकारी सुनेत्रा भाभी को होना चाहिए. सभी को लगता है कि अब सुनेत्रा अजित पवार ही राष्ट्रवादी पार्टी की बागडोर संभालेंगी.’ एनसीपी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद प्रफुल्ल पटेल ने कहा कि विधानसभा नेता और उपमुख्यमंत्री पद अजित दादा के पास हैं. हमें इस पर फैसला लेना होगा. हमने मुख्यमंत्री को बता दिया है कि हम जल्द ही निर्णय लेंगे. इसके लिए हमें अपनी पार्टी के विधायकों को बुलाकर उनसे चर्चा करनी होगी और जनभावना को ध्यान में रखते हुए सही फैसला लेना होगा.
January 31, 202608:48 IST
Sunetra Pawar NCP Live: डिप्टी सीएम बनने के बाद राज्यसभा से इस्तीफा देंगी सुनेत्रा
सुनेत्रा पवार राज्यसभा इस्तीफा Live: सूत्रों के मुताबिक अजित पवार के बेटे पार्थ पवार को राजसभा सांसद बनाया जा सकता है. खबर है कि सुनेत्रा पवार डिप्टी सीएम बनने के बाद राजसभा की सदस्यता के बाद इस्तीफा दे देंगी. बता दें कि अजित पवार की बारामती में एक प्लेन क्रैश में निधन हो गया, जिसके बाद एनसीपी के साथ ही महाराष्ट्र की सियासत में उथल-पुथल का आलम है. एनसीपी की आज दोपहर बाद 2 बजे महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है, जिसमें सुनेत्रा पवार को नेता चुने जाने की संभावना है.

1 hour ago
