Last Updated:January 08, 2026, 08:02 IST
School Holiday: उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में शीतलहर का असर देखा जा रहा है. कोहरे और ठंडी हवाओं के बीच स्कूलों में विंटर वेकेशन घोषित कर दी गई है. उत्तर प्रदेश से लेकर दिल्ली तक, जानिए आज कहां स्कूल खुले हैं और कहां बंद.
School Holiday Today: आज शीतलहर को देखते हुए ज्यादातर स्कूल बंद हैंनई दिल्ली (School Holiday). उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन की रफ्तार थाम दी है. जनवरी के दूसरे हफ्ते की शुरुआत में शीतलहर का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में तापमान सामान्य से काफी नीचे गिर गया है. विजिबिलिटी 0 के करीब होने और बर्फीली हवाओं के चलते बच्चों की सेहत पर गहरा खतरा मंडरा रहा है. इसे देखते हुए विभिन्न राज्यों के जिला प्रशासन और शिक्षा विभागों ने स्कूलों की छुट्टियां बढ़ाने का निर्णय लिया है (Schools Closed Today).
दिल्ली-एनसीआर सहित पूरे उत्तर भारत में मौसम विभाग (IMD) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. अभिभावकों के बीच इस बात को लेकर असमंजस बना हुआ था कि 8 जनवरी को स्कूल खुलेंगे या नहीं. ताजा रिपोर्ट्स के अनुसार, उत्तर प्रदेश के कई जिलों जैसे प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ में जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश जारी कर प्राइमरी से लेकर इंटरमीडिएट तक के स्कूलों को बंद रखने का आदेश दिया है. यह कदम बच्चों को गंभीर ठंड से बचाने के लिए उठाया गया है. इससे वे मौसमी बीमारियों की चपेट में आने से बच जाएंगे.
उत्तर भारत में ठंड का तांडव: दिल्ली-NCR की स्थिति
दिल्ली और उससे सटे नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम में न्यूनतम तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. घने कोहरे के कारण सड़कों पर विजिबिलिटी बेहद कम है, जिससे स्कूली बसों के संचालन में कठिनाई हो रही है. दिल्ली सरकार और गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) के जिला प्रशासन ने स्थिति की समीक्षा करते हुए छोटे बच्चों (नर्सरी से कक्षा 8 तक) के लिए फिजिकल क्लासेस को स्थगित रखने या उनके समय में बदलाव करने का निर्देश दिया है. कुछ स्कूलों ने एहतियात के तौर पर ऑनलाइन क्लास का विकल्प भी चुना है.
उत्तर प्रदेश: डीएम के आदेश से बढ़ीं छुट्टियां
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन ने ठंड को ध्यान में रखते हुए सख्त रुख अपनाया है.
प्रयागराज और वाराणसी: इन जिलों में शीतलहर के कारण 12वीं तक के स्कूलों को फिलहाल बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं. अलीगढ़, बस्ती और बदायूं: यहां भी जिलाधिकारी ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए छुट्टियों की अवधि बढ़ा दी है. लखनऊ: राजधानी लखनऊ में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है. इससे बच्चों को सुबह की भीषण ठंड का सामना नहीं करना पड़ेगा.मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों का हाल
मध्य प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और भोपाल डिविजन में भी पिछले महीने से ही ठंड का असर खूब दिख रहा है. स्थानीय प्रशासन ने स्कूलों को सुबह 9:30 या 10:00 बजे से पहले न खोलने की सलाह दी है. राजस्थान के शेखावाटी क्षेत्र में पारा जमाव बिंदु के करीब पहुंचने के कारण कई निजी और सरकारी स्कूलों ने शीतकालीन अवकाश को आगे बढ़ा दिया है.
पेरेंट्स और छात्रों के लिए जरूरी सलाह
मौसम विभाग के अनुसार, अगले 3-4 दिनों तक शीतलहर से राहत मिलने की उम्मीद कम है. ऐसे में सभी अभिभावकों को सलाह दी जाती है कि वे स्कूल ग्रुप्स और जिला प्रशासन की ऑफिशियल वेबसाइट्स पर नजर रखें. प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि अगर कोई स्कूल इन आदेशों का उल्लंघन करता पाया गया तो उस पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
स्वास्थ्य सुरक्षा पहली प्राथमिकता
विशेषज्ञों का कहना है कि बहुत ज्यादा ठंड बच्चों के रेस्पिरेटरी सिस्टम और इम्यून सिस्टम को प्रभावित कर सकती है. स्कूलों को बंद रखने का प्राथमिक उद्देश्य बच्चों को निमोनिया और वायरल संक्रमण जैसी समस्याओं से बचाना है. फिलहाल, ज्यादातर क्षेत्रों में कक्षा 1 से 8 तक के लिए छुट्टियां 10 जनवरी तक बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.
About the Author
With more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academic sys...और पढ़ें
First Published :
January 08, 2026, 08:02 IST

1 day ago
