Last Updated:September 12, 2025, 09:53 IST
RRTS Namo Bharat- आरआरटीएस नमोभारत सराय काले खां से मोदीपुरम (मेरठ) के बीच चलने को तैयार है. ट्रांसपोर्ट के इस नए मॉडल को देश के अन्य शहरों में भी चलाने की तैयारी है. एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने इस संबंध में जनकारी दी

नई दिल्ली. आरआरटीएस नमोभारत सराय काले खां से लेकर मोदीपुरम (मेरठ) तक जल्द शुरू होने वाली है. करीब 82 किमी. लंबा सफर केवल 55 मिनट में आप पूरा कर लेंगे. आम लोग यह जानना चाह रहे है कि पहली लाइन का काम पूरा होने के बाद किस शहर में काम चलेगा, क्या देश के और शहरों में भी आरआरटीएस नमोभारत चलेगी?
एनसीआरटीसी के एमडी शलभ गोयल ने बताया कि आरआरटीएस नमोभारत की पहली लाइन करीब करीब तैयार हो गयी है. इसका फिनशिंग का काम चल रहा है. खास बात यह है कि इस लाइन को सीआरएस (कमीशन आफ रेलवे सेफ्टी) से स्वीकृत मिल गयी है. यानी ट्रेन और लाइन पूरी तरह से दौड़ने के लिए फिट हैं. जल्द ही पूरी लाइन सराय काले खां से मोदीपुरम तक आम लोगों के लिए चालू कर दी जाएगी. उन्होंने बताया कि यह काम तय समय के अंदर पूरा किया गया है. 2019 जून में इसका काम शुरू किया गया था और जून 2025 में काम लगभग पूरा हो चुका है.
दूसरे शहरों में भी तैयारी
एमडी शलभ गोयल ने बताया कि आरआरटीएस नमोभारत के रूप में देश को ट्रांसपोर्ट का एक बेहतरीन मॉडल मिल गया है, जो जल्द ही देश के अन्य शहरों में भी अपनाया जाएगा. एनसीआरटीसी किसी भी शहर में नई लाइन बिछाने के लिए पूरी तरह से सक्षम है.
सराय काले खां से मेरठ तक रूट पर एक नजर
एनसीआरटीसी सराय काले खां से मोदीपुरम ( मेरठ) तक करीब 82 किमी. लंबा आरआरटीएस नमोभारत का ट्रैक तैयार किया है. इसमें से न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ ( मेरठ बार्डर) तक नमोभारत ट्रेन दौड़ रही है.
दूसरी लाइन पर एक नजर
सराय काले खां से शाहजहांपुर-बहरोर तक के लिए डीपीआर तैयार हो चुका है. 105 किलोमीटर लंबा इस प्रोजेक्ट में 35,000 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान है. इस खर्च को भारत सरकार और दिल्ली, हरियाणा व राजस्थान की राज्य सरकारें मिलकर वहन करेंगी. भारत सरकार 6,500 करोड़ रुपये, दिल्ली सरकार 1,900 करोड़ रुपये, हरियाणा सरकार 4,400 करोड़ रुपये और राजस्थान सरकार 80 करोड़ रुपये देगी. बाकी 19,000 करोड़ रुपये अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों से ऋण के रूप में लिए जाएंगे.
इन शहरों से गुजरेगी
रिपोर्ट के अनुसार एनसीआरटीसी ने रास्ते, स्टेशनों और तकनीकी बदलाव के कारण डीपीआर को संशोधित किया है. इसमें दिल्ली से गुरुग्राम तक के रास्ते में बदलाव किया गया है. पहले नमो भारत ट्रेन पुराने दिल्ली-गुरुग्राम रोड से जाने वाली थी, लेकिन अब यह एयरोसिटी से दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे (एनएच 48) के साथ चलेगी. एयरोसिटी से रास्ता एनएच 48 के दाहिनी ओर भूमिगत होगा और साइबर सिटी में स्टेशन बनेगा. इसके बाद, रास्ता एनएच 48 के बाईं ओर ऊंचा (एलिवेटेड) होगा और इफको चौक व सिग्नेचर चौक से होकर गुजरेगा.
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,New Delhi,Delhi
First Published :
September 12, 2025, 09:53 IST