Live now
Last Updated:October 31, 2025, 08:54 IST
: पूरा देश पहले गृहमंत्री और भारत का लौह पुरुष सरदार पटेल का 150वीं जयंती मना रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समेत दिग्गज नेताओं ने उनको श्रद्धांजलि दिया. वहीं, पूर्व प...और पढ़ें

पीएम मोदी ने केवाड़िया में सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी.
: देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर नर्मदा के केवडिया में आयोजित राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह आयोजित किया जा रहा है. गुजरात दौरे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केवाड़िया में आयोजित एकता समारोह में भाग ले रहे हैं, इससे पहले उन्होंने स्टेच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल को पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और गृहमंत्री अमित शाह ने भी सरदार वल्लभभाई पटेल को पुष्पांजलि अर्पित की. इसके अलावा आज पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का 41वां पुण्य तिथि मनाई जा रही है. इस अवसर पर राहुल और सोनिया गांधी ने उनको श्रद्धांजलि अर्पित की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे, इस प्रकार उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों में हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया. राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं.’
पीएम मोदी सुबह 8.20 से दोपहर 12.20 बजे तक केवाड़िया में भाग ले रहे हैं. राष्ट्रीय एकता दिवस समारोह में भाग लेने के बाद वह प्रधानमंत्री देशवासियों को संबोधित करेंगे. साथ ही, 800 से अधिक आईएएस तथा आईपीएस अधिकारियों से भी संवाद करेंगे. समारोह के दौरान प्रधानमंत्री मोदी एकता दिवस की शपथ दिलाएंगे और एकता दिवस परेड का अवलोकन भी करेंगे. परेड में बीएसएफ, सीआरपीएफ, सीआईएसएफ, आईटीबीपी और एसएसबी के साथ-साथ विभिन्न राज्य पुलिस बलों की टुकड़ियां शामिल होंगी.
October 31, 2025 08:54 IST
: स्टेच्यू ऑफ यूनिटी से खास तस्वीरें, पीएम मोदी पुष्पांजलि अर्पित की
: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनके सम्मान में मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. इस पल की कुछ खास मनमोहक तस्वीरें सामने आईं हैं. यहां देखें-
Ekta Nagar, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at the Statue of Unity, on ‘Rashtriya Ekta Diwas’, celebrated in his honour on his birth anniversary.
(Pics: DD) pic.twitter.com/rb9gv1AziQ
— ANI (@ANI) October 31, 2025
October 31, 2025 08:37 IST
: स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर सरदार पटेल श्रद्धांजलि अर्पित की
: गुजरात के एकता नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर पहुंचे हैं. सरदार पटेल के सम्मान में मनाए जाने वाले ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. यहां देखे वीडियो-
#WATCH | Ekta Nagar, Gujarat: Prime Minister Narendra Modi pays tribute to Sardar Vallabhbhai Patel at the Statue of Unity, on ‘Rashtriya Ekta Diwas’, celebrated in his honour on his birth anniversary.
(Video: DD) pic.twitter.com/KLZhQxbhg9
— ANI (@ANI) October 31, 2025
October 31, 2025 08:30 IST
: हम एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को..... सरदार पटेल की जयंती पर पीएम मोदी
: सरदार पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लौह पुरुष को याद किया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘भारत सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता है. वे भारत के एकीकरण के पीछे प्रेरक शक्ति थे, इस प्रकार उन्होंने अपने प्रारंभिक वर्षों में हमारे राष्ट्र के भाग्य को आकार दिया. राष्ट्रीय अखंडता, सुशासन और जनसेवा के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता पीढ़ियों को प्रेरित करती रहेगी. हम एकजुट, मजबूत और आत्मनिर्भर भारत के उनके दृष्टिकोण को बनाए रखने के अपने सामूहिक संकल्प की भी पुष्टि करते हैं.’
#WATCH | PM Narendra Modi tweets, “India pays homage to Sardar Vallabhbhai Patel on his 150th Jayanti. He was the driving force behind India’s integration, thus shaping our nation’s destiny in its formative years. His unwavering commitment to national integrity, good governance… pic.twitter.com/qbbce4jE9Y
— ANI (@ANI) October 31, 2025
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
October 31, 2025, 08:28 IST

 9 hours ago
                        9 hours ago
                     
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        ) 
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
         
 
 
        