PM मोदी जापान में करेंगे बुलेट ट्रेन की सवारी, इलेक्‍ट्रॉन फैक्‍ट्री जाएंगे

7 hours ago

Live now

Last Updated:August 30, 2025, 05:37 IST

PM Modi Japan Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा का दूसरा दिन है. आज भी उनके कई कार्यक्रम हैं. वे टोक्यो इलेक्ट्रॉन फैक्ट्री का दौरा करेंगे. साथ ही पीएम मोदी आज ही चीन की ऐतिहासिक यात्रा के ल...और पढ़ें

PM मोदी जापान में करेंगे बुलेट ट्रेन की सवारी, इलेक्‍ट्रॉन फैक्‍ट्री जाएंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जापान यात्रा कई मायनों में ऐतिहासिक रही है. (पीएम मोदी के X अकाउंट से साभार)

PM Modi Japan Visit LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने भारत-जापान के बीच स्पेशल स्ट्रैटेजिक एंड ग्लोबल पार्टनरशिप को नई ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रतिबद्धता जताई है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और जापान न केवल दो बड़ी अर्थव्यवस्थाएं हैं, बल्कि जीवंत लोकतंत्र भी हैं और ऐसे में उनकी साझेदारी केवल द्विपक्षीय हितों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह वैश्विक शांति और स्थिरता के लिए भी महत्वपूर्ण है. पीएम मोदी ने कहा, ‘मजबूत लोकतंत्र, बेहतर विश्व व्यवस्था गढ़ने के लिए स्वाभाविक साझेदार हैं.’ प्रधानमंत्री ने आगे बताया कि दोनों देशों ने अपनी साझेदारी में एक नए और सुनहरे अध्याय की नींव रखी है और आने वाले दशक के लिए एक व्यापक रोडमैप तैयार किया गया है. इस साझा दृष्टिकोण में निवेश, इनोवेशन, इकोनोमिक सिक्‍योरिटी, पर्यावरण संरक्षण, तकनीकी सहयोग, स्वास्थ्य सेवाएं, पब्लिक टू पब्लिक कॉन्‍टैक्‍ट और राज्यों और जापानी प्रीफेक्चर्स के बीच साझेदारी जैसे क्षेत्र शामिल हैं.

भारत ने अगले दस वर्षों में जापान से 10 ट्रिलियन येन निवेश आकर्षित करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. पीएम मोदी ने कहा कि यह कदम दोनों देशों की प्रतिबद्धता और विश्वास को दर्शाता है. उन्होंने बताया कि सतत विकास की दिशा में भारत और जापान एक सस्टेनेबल फ्यूल्स इनिशिएटिव और बैटरी सप्लाई चेन पार्टनरशिप की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके अलावा, दोनों देशों ने इकोनोमिक सिक्योरिटी कोऑपरेशन इनिशिएटिव लॉन्च करने का निर्णय लिया है, जिसके तहत महत्वपूर्ण और रणनीतिक क्षेत्रों में सहयोग के लिए एक समग्र दृष्टिकोण अपनाया जाएगा.

टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में सहयोग

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि उच्च प्रौद्योगिकी का क्षेत्र दोनों देशों की प्राथमिकताओं में शीर्ष पर है. इस दिशा में डिजिटल पार्टनरशिप 2.0 और एआई कोऑपरेशन इनिशिएटिव पर काम शुरू होगा. इसके अलावा, सेमीकंडक्टर्स और रेयर अर्थ मिनरल्स भी साझा एजेंडे में सबसे ऊपर रखे गए हैं. पीएम मोदी ने कहा कि इन पहलों से भारत-जापान संबंध न केवल आर्थिक और तकनीकी दृष्टि से मजबूत होंगे, बल्कि वैश्विक मंच पर भी नई दिशा प्रदान करेंगे. उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में दोनों देशों की साझेदारी विश्व शांति, स्थिरता और विकास की राह को और सुदृढ़ करेगी.

First Published :

August 30, 2025, 05:37 IST

homeworld

PM मोदी जापान में करेंगे बुलेट ट्रेन की सवारी, इलेक्‍ट्रॉन फैक्‍ट्री जाएंगे

Read Full Article at Source